Saturday, November 30, 2024
Breaking News

होली मिलन समारोह में महिलाओं ने उड़ाया अबीर गुलाल

सिकंदराराऊ। बगिया बारहसैनी स्थित राधाकृष्ण मंदिर में गुरुवार को भाजपा महिला मोर्चा का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने होली गीत गाए तथा जमकर अबीर गुलाल उड़ाते हुए खूब झूमी । इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि होली का त्योहार आपसी सद्भाव तथा प्रेम का त्योहार है जो सदियों से हमारे समाज को भाईचारे और एकजुटता का संदेश देता रहा है । आपसी द्वेष भाव मिटा कर सब लोग मिलजुल कर रहें। इस अवसर पर आरती त्रिवेदी, संतोष पौरूष, कमलेश शर्मा, मीरा माहेश्वरी ,नीलम माहेश्वरी, मीना माहेश्वरी, रेखा वार्ष्णेय ,जसोदा वार्ष्णेय, शशीवाला वार्ष्णेय ,उषा यादव ,सुशीला चौहान, पूनम सिसोदिया, प्रभा माहेश्वरी ,ज्योति वार्ष्णेय ,राधा गुप्ता ,सर्वेश कुमारी, मीना कुशवाह, नीलम वार्ष्णेय, प्रियंका, पारुल, ओमवती वार्ष्णेय, राजरानी, पिंकी ,सुनीता वार्ष्णेय, अवधेश कुमारी, विनीता पौरुष, राकेश कुमारी चौहान आदि महिलाएं उपस्थित रहीं।

Read More »

गांव का युवक चार बच्चों की मां को बहला-फुसलाकर ले गया,पति ने लगाई पुलिस से गुहार

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी चार बच्चों की मां को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। जो कि नगदी एवं आभूषण तथा दो बेटों को भी साथ ले गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। कार्रवाई के लिए गुहार लगाते हुए पीड़ित पति ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह बाहर मेहनत मजदूरी करता है। उसकी शादी थाना हसायन निवासी एक युवती के साथ हिंदू रीति रिवाज से बिना किसी दान दहेज के हुई थी।

Read More »

डीआरएम ने हाथरस रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

हाथरस। उत्तर मध्य रेलवे के रेलवे स्टेशन हाथरस जंक्शन का आज रेलवे डीआरएम मोहित चंद्रा द्वारा निरीक्षण किए जाने से जहां रेलवे अधिकारी एवं कर्मचारियों व रेलवे स्टेशन प्रशासन में खलबली मची रही। वहीं डीआरएम को निरीक्षण के दौरान उन्हें काफी कमियां मिलीं, जिस पर उन्होने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कमियों को सुधारने के लिए निर्देशित किया गया। रेलवे डीआरएम मोहित चंद्रा द्वारा हाथरस जंक्शन रेलवे स्टेशन पर करीब डेढ़ घंटे तक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से भी जनसंपर्क कर उनकी समस्याओं को सुना। लोगों ने डीआरएम के सामने जो समस्याएं रखीं उन पर जल्द ही समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। स्थानीय लोगों ने ट्रेनों का ठहराव व ट्रेन की मांग रखी।

Read More »

पुलिस कप्तान को डीजीपी ने किया सम्मानित

हाथरस। कोरोना संक्रमण काल में अपनी अहम भूमिका निभाने एवं अपराधों पर अंकुश लगाकर जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने तथा जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जनपद के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस प्रमुख द्वारा उन्हें उनके सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया है और पुलिस कप्तान को डीजीपी द्वारा सम्मानित किए जाने से पूरे पुलिस विभाग में भारी खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More »

पालिका के डम्पिंग ग्राउंड व दुकानों का डीएम ने किया निरीक्षण, जताया नाराजगी,दिए निर्देश

हाथरस। जलेसर रोड स्थित डंपिंग ग्राउंड के पास नगर पालिका परिषद द्वारा निर्माणाधीन दुकानों एवं पुरानी गार्वेज डम्पिंग साइट में एकत्र लीगेसी वेस्ट के निस्तारण सम्बन्धी कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संबंधित ठेकेदार को निर्माण कार्य को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने तथा डंपिंग ग्राउंड पर कूडा हटाने हेतुु अतरिक्त जेसीबी मशाीनें लगाने के निर्देश दिए हैं।निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अनिल कुमार ने बताया कि यहां पर कुल 133 दुकानों का निर्माण कार्य कराया जाना है। दुकानों के निर्माण कार्य हेतु टेंडर प्रक्रिया मई 2021 में की गई थी। जिसके तहत कांट्रैक्टर अमित ट्रेडर्स द्वारा दुकानों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। प्रत्येक दुकानों का साइज 15 बाई 10 फीट है।

Read More »

हत्या के प्रयास में वांछित दो शातिर गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार वांछित, इनामी अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान में थाना चंदपा पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित चल रहे 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसमे आरोपी नावेद चौहान के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक आरोपी नावेद चौहान उर्फ यूनुस सलीम एक शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है, जो पहले भी जेल जा चुका है।

Read More »

10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद

हाथरस। अवैध शराब निर्माण,बिक्री,परिवहन,भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान अंतर्गत जनपद हाथरस में ऑपेरशन प्रहार अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय हाथरस के निर्देशन आबकारी द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में जनपद हाथरस में तहसील सिकन्द्रराव अंतर्गत एटा रोड व कासगंज रोड स्थित गिहार बस्ती में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही की गयी।कार्यवाही के दौरान 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी और मौके पर 45 किलोग्राम लहन नष्ट की गयी तथा दो अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया।

Read More »

घर से बाजार गई युवती का रेलवे ट्रैक पर खून से लथपथ मिला शव

एक दिन पहले घर से बाजार गई थी युवती
परिजन जता रहे हत्या की आशंका, परिजनों की मानें तो बाजार से विपरीत दिशा में क्यों जाएगी युवती.?
पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थी मृत युवती
ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता । एक दिन पहले शाम की खरीदारी करने बाजार गई युवती का रक्तरंजित शव दूसरे दिन रेलवे ट्रैक पर मिला है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । ऊंचाहार प्रयागराज रेलखंड के अरखा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर की है । क्षेत्र के गांव भीम का पुरवा निवासी रामबाबू की बड़ी बेटी पूजा बुधवार की शाम को घर से अरखा बाजार समान की खरीदारी करने गई थी । देर रात तक जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहेे, किंतु उसका कोई पता नहीं चल पाया थाा। दूसरे दिन गुरुवार की सुबह उसका शव अरखा रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर के पास रेलवे ट्रैक पर मिला है। युवती की लाश मिलने की सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने उसकी पहचान की है। उसके बाद जीआरपी को घटना की सूचना दी गई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।

Read More »

रोजी रोटी कमाने आए छोटे व्यवसाई युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जालौन जिले से ऊंचाहार रोजी रोटी कमाने आए छोटे व्यवसाई युवक ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया हैं। घटना क्षेत्र के जमुनापुर चौराहा के पास की है। जालौन जिले के बिनौरा गांव निवासी केशव प्रसाद पुत्र हरि सिंह अपने भाई ऋषभ के साथ जमुनापुर चौराहा पर सड़क के किनारे ठेला लगाकर पानी पूरी बेंचते थे। करीब तीन माह पहले दोनो भाई यहां आकर एक किराए के मकान में रहते थे। उनके साथ उनकी मां व पिता भी रहते थे। किंतु चार दिन पहले उनके माता पिता गांव चले गए थे। घटना गुरुवार सुबह की है । बताया जाता है कि युवक किसी से फोन पर बात कर रहा था , जबकि उसका भाई शौच के लिए बाहर चला गया। अब वह वापस लौटा तो देखा तो उसका भाई घर के दूसरी मंजिल के आंगन में लगे लोहे के जाल में रस्सी से फांसी के फंदे पर लटक रहा था। कमरे का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए। उसके बाद आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया है।

कहीं फोन पर हुई बातचीत तो नहीं बनी, आत्महत्या का कारण

मृतक युवक के भाई ने बताया कि सुबह जब उसका भाई सोकर उठा तो वह सामान्य था। उसने सुबह ही किसी को फोन किया और उससे लंबी वार्ता कर रहा था। इस बीच वह शौच के लिए चला गया। उसी फ़ोन कॉल के बाद बात बिगड़ गई थी। जिससे उसके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को भी कब्जे में लिया है। कार्यवाहक कोतवाल विनय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

Read More »

बाइक सवार उचक्कों ने सब्जी व्यवसाई से की छिनौती

⇒क्षेत्र में काफी समय से बाइक सवार बेखौफ बदमाश सक्रिय, पुलिस के हांथ खाली

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । क्षेत्र के मीरा सवैया गाँव के निकट सब्जी बेचकर लौट रहे युवक से बाइक सवार उचक्कों ने मोबाइल फोन व रुपया छीन लिया और मौके से फरार हो गये है। पीड़ित ने अज्ञात बाइक सवार लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।
क्षेत्र के काशीपुर मजरे शहजादपुर गांव निवासी बृजेश कुमार सब्जी बेचने का कार्य करता है। बुधवार को वह क्षेत्र के हटवा बाजार में सब्जी बेचने गया था और देर शाम वापस लौट रहा था, तभी मीरा सवैया गांव के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उसे रोक लिया।

Read More »