Saturday, November 30, 2024
Breaking News

गर्म दूध से बच्ची झुलसी

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र के नगला पानसहाय में गर्म दूध से बालक झुलस गया। जिसको उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया।
थाना उत्तर क्षेत्र नगला पानसहाय निवासी देवकिशोर की ढेड माह की पुत्री कु0 झलक अपने घर पर खेल रही थी। उसी दौरान गर्म दूध का पात्र गिरने से वह बुरी तहर से झुलस गयी। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहॉ उसका उपचार किया गया।

Read More »

कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी

टूंडला। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में अलौकिक चमत्कारों की व्याख्या और अंधविश्वासों के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंधक ब्रजेश कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्याय, जिला समन्यवक अश्वनी कुमार जैन, संभल से राजू यादव, प्रधानाचार्य रंगेश कुमार उपाध्याय, डा. सुनील पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज छात्राओ द्वारा सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर किया। की। अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों के मॉडलों, पोस्टरों का अवलोकन करने के साथ ही भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को श्रवण किया।

Read More »

टहलने गए व्यक्ति ने लगाया दो बाइक सवार अज्ञात लोगों पर फायर करने का आरोप

फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र ककरउ कोठी रोड की तरफ टहलने निकले एक व्यक्ति ने बाइक सवार दो अज्ञात लोगों पर उसे देख सीधा फायर करने का आरोप लगाया। फायर से बचते हुए उसने अपने गांव के प्रधान व ग्रामीणों को अवगत कराया, उसके बाद चौकी पुलिस को सूचना दी। बताते चलें थाना नारखी क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी सम्मी खान पुत्र सुल्तान खान आज सुबह करीबन सात बजे दौलतपुर से ककरउ कोठी की तरफ टहलने आ रहा था।

Read More »

शांति व भाईचारें के साथ त्यौहार मनाने की अपील

फिरोजाबाद। जिला मोहर्रम कमेटी की एक बैठक दरगाह हजरत इमाम उद्दीन शाह व फखरूद्दीन शाह पर हुई। जिसमें मोहर्रम कमेटी के संयोजक सूफी गुलाम समदानी एवं कार्यवाहक अध्यक्ष मोहसिन मियां ने कमेटी के पदाधिकारियों के संग शबे बारात की तैयारी को लेकर रायशुमारी की।

Read More »

सदर विधायक को मंत्री बनाये जाने को लेकर लिखा पत्र

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश की विधानसभा के चुनावों में प्रदेश सरकार के पुनः सत्ता में वापसी एवं सदर विधानसभा में मनीष असीजा की तीसरी बार विजयी होने पर हर्ष व्यक्त कर उन्हें शुभकामनाये दी है। रामलीला समिति ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्रदेव एवं नवनिर्वाचित विधान मण्डल दल के नेता योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर उन्हें शुभकामनाये दी।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का हुआ निस्तारण

फिरोजाबाद। जनपद न्यायालय स्थित केन्द्रीय सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें सुलह समझौतों के माध्यम से वादों का निस्तारण कराया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, संजीव फौजदार द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, परिवार न्यायालय फिरोजाबाद एवं राजेश कुमार सिंह मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सहभागिता से अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करायें। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी।

Read More »

सिपाही की चप्पलों से पिटाई का सोशल मीडिया पर वीडियों हुआ वायरल,निलंबित

फिरोजाबाद। विवाहिता के साथ अश्लील बातें करने वाले पुलिसकर्मी की महिला ने चप्पलों से पिटाई कर दी। आरोपी सिपाही शहर के ही थाना बसई मोहम्मदपुर में तैनात है। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अभी तक महिला द्वारा इस मामले को लेकर थाने में तहरीर नहीं दी गई है। एसएसपी ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है।बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव अंते की मड़इया निवासी महिला ने थाने में तैनात हैड कांस्टेबल की चप्पल से पिटाई कर दी। बताया गया है कि हैड कांस्टेबल नशे में था। उसने महिला की दुकान से कुछ सामान की खरीददारी की थी। महिला के रुपए मांगने पर अश्लील हरकत की थी और अश्लील बातें कर रहा था।

Read More »

कोतवाली का निरीक्षण करके सीओ ने दिए दिशा निर्देश

सिकंदराराऊ। पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा शनिवार को कोतवाली सिकंदराराऊ का वार्षिक निरीक्षण किया गया तथा आगामी त्यौहार होली के दृष्टिगत थाना प्रभारी व उपस्थित कर्मचारीगणों के साथ गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह द्वारा कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

Read More »

सिकंदराराऊ में धूमधाम से निकलेगा रंगभरनी एकादशी मेला

सिकंदराराऊ। प्रत्येक वर्ष रंगभरनी एकादशी पर निकलने वाला मेला इस बार भी बड़ी धूम धाम से निकलेगा। मेला श्री राधा कृष्ण मंदिर बारह सैनी से निकलेगा। जिसमे पहली बार बरसाने की लट्ठ मार होली व मृदंग बाली झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Read More »

20 को टैंट लाइट व्यापारी एसोसिएशन के होली मिलन समारोह

हाथरस। जिला हाथरस टैंट, लाइट, कैटरिंग, फूल व्यापारी एसोसिएशन की बैठक आगरा रोड स्थित कमलाश्री वाटिका में एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवधेश पंडा की अध्यक्षता में हुई। संचालन एसोसिएशन के वरिष्ठ नेता गंगाशरण सैनी ने किया। बैठक में जिला चेयरमैन व प्रदेश सचिव हरीमोहन शर्मा गुरुजी ने कहा कि एसोसिएशन का विशाल होली मिलन समारोह 20 मार्च को 12 बजे से अलीगढ़ रोड स्थित वृंदावन गार्डन में आयोजित किया जाएगा।  गुरुजी ने कहा कि टैंट एसोसिएशन के विशाल होली मिलन समारोह में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता भाग लेंगे। उन्होंने व्यापारियों से विशाल होली मिलन समारोह में भाग लेने की अपील की है।

Read More »