Saturday, November 30, 2024
Breaking News

एनटीपीसी ऊंचाहार में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। सबसे पहले क्षेत्र की महिला ग्राम प्रधानों को मानव संसाधन विभाग की प्रमुख वंदना चतुर्वेदी द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खुर्रमपुर, पुरवारा, अरखा और रायपुर की महिला ग्राम प्रधानों ने भाग लिया और अपनी सफलता की कहानी को सबके साथ साझा किया। एनटीपीसी ऊंचाहार की महिला कर्मियों के लिए एक वेबिनार का भी आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय ‘बैलेंस योर व्हील ऑफ लाइफ’ रहा। महिला कर्मियों ने इसमें बढ़चढ़कर भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Read More »

सिविल बार एसोसिएशन ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

सिकंदराराऊ। सिविल बार एसोसिएशन ने मंगलवार को विभिन्न अपराधिक मामलों में पीड़ित अधिवक्ताओं एवं उनके परिजनों को न्याय दिलाने के संबंध में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य सचिव एवं पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला की पत्नी श्रीमती शीला शुक्ला की हत्या फर्जी अस्पताल संचालकों द्वारा धोखाधड़ी करके कर दी गई है। संबंधित थाना मड़ियावा की पुलिस द्वारा आरोपियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से सवा महीने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। बाद में पुलिस कमिश्नर लखनऊ के हस्तक्षेप से रिपोर्ट तो दर्ज कर ली गई।

Read More »

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर किया छात्राओं और अध्यापिकाओं का सम्मान

सिकंदराराऊ। स्थानीय रेलवे रोड स्थित भारतीय शिशु शिक्षण संस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सम्मान कार्यक्रम किया गया। जिसमें विद्यालय की छात्राओं के साथ महिला शिक्षकों को भी माथे पर रोली लगा अंग वस्त्र व पुष्प हार से कर सम्मानित किया गया।विद्यालय के प्रबंधक देवेश सिसोदिया ने कहा कि महिलाओं का सम्मान करना प्रत्येक पुरुष का कर्तव्य है। हमारे शास्त्रों में भी लिखा है कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं ।श्री सिसोदिया ने कहा कि जहां देवता निवास करते हैं वहाँ किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आ सकती है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उदयवीर सिंह यादव, टोडी सिंह गौतम, रिंकू यादव, संजीव चौहान,अजय चौहान,सुभाष कुमार,पंकज यादब,सर्वेश कुमार , कमलेश पुंढीर, अंजलि चौहान, प्रीति यादव, प्रीति कुमारी, सीमा शर्मा, ज्योति यादव, नेहा कुमारी , गुंजन आदि उपस्थित थे।

Read More »

48 क्रय केन्द्रों पर होगी गेहूँ खरीद-जिला खाद्य विपणन अधिकारी

हाथरस। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा जनपद में रबी विपणन वर्ष 2022-23 हेतु मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ खरीद के लिये वर्तमान में 48 गेहूँ क्रय केन्द्रों का अनुमोदन किया गया है। इसमें क्रय एजेन्सी खाद्य विभाग के 04, पी0सी0एफ0 के 43 तथा भारतीय खाद्य निगम के 01, कुल 48 गेहूँ क्रय केन्द्रों का अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा किया गया है।रबी विपणन वर्ष 2022-23 हेतु मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत गेहूँ की खरीद दिनांक 01 अप्रैल, 2022 से प्रारम्भ होगी। गेहूँ का समर्थन मूल्य रु0 2015 प्रति कुन्तल निर्धारित है।

Read More »

बेटियां जीवित ही नहीं बल्कि सुरक्षित भी रहनी चाहिए..

रायबरेली,पवन कुमारगुप्ता।सरकार द्वारा पुरुष और महिलाओं के अनुपात को बराबर रखने के लिए भले ही नियम बनाए गए हैं लेकिन बीते कुछ वर्षों से और आज की आपराधिक घटनाओं का यदि आंकलन किया जाए तो अब समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि सरकार और प्रशासन यह कह रहे हैं कि अब पहले जैसी बात नहीं रही, प्रभावी नियम भी बना दिए गए हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हम बेहद सजग हैं। लेकिन बीते कुछ वर्षों में देश में हैवानियत की ऐसी घटनाएं हुई थी जो कि हर राज्य में हर घर में चर्चा का विषय बनी रही और डरे सहमे लोग यही चर्चा करते रहे होंगे कि हम बेऔलाद रह लेंगे लेकिन बेटियों को जन्म नहीं देंगे।

Read More »

तेज रफ्तार दूध कंटेनर ने कैब मे मारी जोरदार टक्कर, महिला धायल

कानपुर से लखनऊ जा रही कैब को दूध कंटेनर ने मारी टक्कर
कैब मे बैठी महिला हुई घायल,दूध कंटेनर मौके से फरार

टूटी नम्बर प्लेट के आधार पर हुआ मुकदमा दर्ज,एक्सीडेंट का सीसीटीवी भी वायरल

कानपुर दक्षिण। बर्रा छः निवासी शीतल पंजवानी पुत्री श्याम पंजवानी ने बताया की सुबह करीब चार बजे वह अपने घर से कैब द्वारा लखनऊ एयरपोर्ट जा रही थी। कैब बर्रा छः अस्सी फीट रोड़ के चौराहे पर पहुंची ही थी की चौराहे के दूसरी तरफ से एक तेज रफ्तार लोड़र ने कैब मे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे की कैब पलट गई। जिससे महिला व कैब ड्राईवर दोनो घायल अवस्था मे ही कैब के अंदर ही फंसे रहे । वही भोर पहर होनें की वजह से लोगो का आवागमन कम था। जिससे कैब काफी देर तक पलटी रही, जिसे थोडी देर बाद राहगीरो की मदद से सीधा किया गया। और धायलो को बाहर निकाला गया।वही टक्कर मारने के बाद लोडर चालक भी मौके से भाग निकला।

Read More »

कार सवार युवक ने स्कूटी चालक सहित महिला को मारी टक्कर,गंभीर

कानपुर दक्षिण। बर्रा दो बैंक आफ बड़ौदा के सामने आज सुबह एक तेज आवाज ने सबका ध्यान अपनी और खींचा और देखा तो एक कार सवार युवक ने एक स्कूटी सवार युवक और एक महिला को टक्कर मार दी।लोगो की माने तो टक्कर इतनी तेज थी की मौके पर ही महिला बेहोश हो गई थी। साथ ही उसके दोनो पैरो मे भी गंभीर चोटे थी। वही साईड मे चल रहा स्कूटी सवार युवक भी टक्कर लगने से कुछ दूर जाकर गिरा जिससे उसके भी शरीर मे भी गंभीर चोटे आई।कार चालक बर्रा छः निवासी मोनिश पुत्र स्वःइदरीश अली की माने तो वह सचान चौराहे पर अपना निजी काम निपटाकर वापसी आ रहा था। मोनिश ने बताया की बैंक आफ बड़ौदा पहुंचने पर एक स्कूटी सवार युवक बार बार हार्न बजाने पर भी साईड़ नही दे रहा था।

Read More »

“महिलाएं – स्वयं में संपूर्ण” विषय पर वनिता शाखा ने आयोजित की संगोष्ठी

हाथरस | महिला दिवस की पूर्व संध्या पर भारत विकास परिषद वनिता शाखा ने एक महिला संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने अपने विचार प्रस्तुत किए ।कार्यक्रम का संचालन अध्यक्षा एकता अग्रवाल द्वारा किया गया जिन्होंने अपने वक्तव्य में मुख्य रूप से महिलाओं को दृढ़निश्चय और आत्मविश्वास अपनाने पर बल दिया और कविता के माध्यम से महिलाओं को महिलाओं का साथ देने की अपील की।

हर कदम पर हमारे जज्बात पर
हावी रहा जमाना हमारे हर हालात पर….
तो फिर दुश्मन बने एक दूजे के क्यों हम
यहां तो हर राह पर खड़ा है संकट तैयार
दो चार गज पार कर …..
हम तो धरोहर हैं संरक्षिका है नैतिक मूल्यों की
कसमें खानीं हैं मिटाने की समाज में व्याप्त बुराइयों की,
जड़ें जमानी हैं नयी पर लिए संग नींव पुरानी
लिखनी है अबला से सबला बनने की नई कहानी…..
महिला दिवस के अवसर पर शाखा द्वारा मोदीकेयर की ‘ग्लोबल ब्लैक डायमंड डायरेक्टर’ दीप्ति वार्ष्णेय को उनकी उपलब्धियों हेतु सम्मानित किया गया।इस अवसर पर सचिव अनीता मदनावत, कोषाध्यक्ष रेनू पचौरी, शाखा संरक्षिका विनीता दुबे, गीता अग्रवाल, कविता टालीवाल, रूपाली अग्रवाल, देवा वार्ष्णेय, पूनम शर्मा, प्रमिला गौड़, चंचल अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, रीना अग्रवाल, पूजा माहेश्वरी, दीप्ति अग्रवाल व रश्मि अग्रवाल उपस्थित रहे।

Read More »

कोल्ड स्टोर के सामने ट्रैक्टर ने बाइक सवार पिता पुत्री को रौंदा पिता की दर्दनाक मौत पुत्री रेफर

परिजनों ने रोड पर शव को रखकर किया रोड जाम
सादाबाद। रोड पर परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल सीओ सादाबाद ब्रह्म सिंह कोतवाल सादाबाद शिव कुमार शर्मा व कोतवाल मुरसान दशरथ सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद।परिजनों व ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज के संचालक व स्टाफ पर लगाया तथ्य छिपाने को सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का आरोप मामला थाना सादाबाद क्षेत्र के मुरसान रोड पर सुनीता बंसल कोल्ड स्टोरेज का है जहां कल रात 9 बजे बहादुर भूप का 30 वर्षीय युवक राजकुमार बाइक से अपनी पुत्री के साथ सादाबाद से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह सुनीता बंसल कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुंचे उसी समय कोल्ड स्टोरेज से निकल रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उन्हें रौंद दिया।

Read More »

युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा,जाम

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव बढार निवासी एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जहां हंगामा काटा वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। पुलिस युवक की मौत दुर्घटना में मान रही है। जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

Read More »