Saturday, November 30, 2024
Breaking News

वरिष्ठ चिकित्सक डा. शमीम अख्तर अंसारी का निधन

ऊँचाहार, रायबरेली। नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा. शमीम अख्तर अंसारी का गुरुवार को निधन हो गया है। उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें एनटीपीसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
मूल रूप से प्रतापगढ़ जनपद के परियावां कस्बा निवासी डा. अंसारी राजकीय यूनानी चिकित्सालय में चिकित्सक थे। वो रायबरेली समेत कई जिलों में यूनानी विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी भी रहे है। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, उनके आवास पर लोगों का श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा हुआ है।
वहीं इस दुःख की घड़ी में डॉ. अमरनाथ त्रिपाठी, रोहनियाँ सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एम. के. शर्मा, डॉ. महमूद अख्तर, डॉ. शिव त्रिपाठी, डॉ. महेंद्र वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान, वरिष्ठ पत्रकार मनमाना मिश्रा समेत अन्य लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Read More »

हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन सम्पन्न कराने पर जोर

कानपुरः राघवेन्द्र सिंह। जैसा कि आप सभी जानते ही है कि प्रदेश में आज से हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं प्रारम्भ हो गयी है, जो निरन्तर संचालित रहते हुए दिनांक 12-04-2022 को समाप्त होंगी। शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इन परीक्षाओं को नकल विहीन तथा शांतिपूर्णढ़ंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु स्थानीय प्रशासन पूर्णरूप से कटिबद्ध है।
जमीनी स्थिति का आंकलन करने के लिए आयुक्त ने परीक्षा केन्द्र सेण्ट फ्रासिंस जेवियर्स इण्टर कालेज, अशोक नगर, कानपुर नगर एवं ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज, जवाहर नगर, कानपुर नगर में स्थापित जनपदीय ऑनलाइन कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सतीश कुमार तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, कानपुर नगर उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम आयुक्त ने परीक्षा केन्द्र सेण्ट फ्रासिंस जेवियर्स इण्टर कालेज, अशोक नगर, कानपुर नगर में द्वितीय पाली में आयोजित की जा रही इण्टरमीडिएट (हिन्दी) परीक्षा का औचक निरीक्षण किया।

Read More »

गंगा में गिर रहे दूषित पानी को रोकने के लिये नालों को ओवर फ्लो ना होने देने के निर्देश

कानपुरः प्रभात गुप्ता। गंगा में गिर रहे दूषित पानी के सम्बन्ध में विगत कुछ दिनों विभिन्न स्तरों से सूचनाएं/शिकायते प्राप्त हो रही थी, इसका त्वरित संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने एक सप्ताह पूर्व गंगा में गिर रहे दूषित पानी को तत्काल ठीक कराने के सम्बन्ध में महाप्रबन्धक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई व कार्यदायी संस्था कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्रा0 लि0 (के0आर0एम0पी0एल0) के अधिकारियों के साथ बैठक कर कमियों को दूर कर उचित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये थे, परन्तु एक सप्ताह व्यतीत हो जाने के उपरान्त भी स्थिति में कोई सकारात्मक सुधार नहीं पाया गया।
अतएव आज आयुक्त ने जमीनी स्थिति को देखने, कमियों, कारणों का पता करने और उनका बेहतर और तत्काल निराकरण सुनिश्चित कराये जाने हेतु टैफ्को पम्पिंग स्टेशन व सीसामऊ नाले का स्थलीय भ्रमण किया। इस दौरान सूर्यकान्त त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त अरविन्द कुमार यादव प्रभागीय वनाधिकारी, अनिल माथुर क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण इकाई यासिन खान अधिशाषी अभियंता (सिंचाई), ज्ञानेन्द्र चौधरी परियोजना प्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई-4 व महाप्रबन्धक गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई एवं कानपुर रिवर मैनेजमेंट प्रा0 लि0 (के0आर0एम0पी0एल0) के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

राहगीरों के लिये परेशानी बनने लगे आवारा गौवंश

कानपुर। उप्र सरकार के लाख प्रयासों केे बावजूद राहगीरों के लिये आवारा गौवंश परेशानी का सबब बने हुए हैं। चुनावी माहौल के दौरान जरूर कुछ ऐसा लगने लगा था कि आवारा जानवरों अथवा गौवशों से मुक्ति मिल जायेगी लेकिन चुनाव खत्म हुए और परिणाम आ गया लेकिन आवारा जानवरों (गौवंशों) के झुण्ड फिर से सड़कों पर दिखने लगे। आवारा जानवरों के झुण्डों को देखकर ऐसा लगता है कि गौशालायें फिर से पुराने ढर्रो पर आ गईं है और आवारा गौवंशों के छुट्टा छोड़ देने लगीं हैं।
बर्रा क्षेत्र के गुजैनी पुलिस चौकी के सामने सड़क पर ऐसा ही नजारा दिखा और आवारा गौवंशों के झुण्ड को देखकर लगा कि आवारा जानवरों से छुटकारा दिलाने का वादा सिर्फ हवा हवाई था।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार, अस्थाई गौशालाओं की स्थापना होने के कारण शायद गौवंशों के अवारा घूमने पर कुछ कमी आई थी और अब शायद उन्हीं से आवारा जानवरों को छोड़ा जा रहा है।

Read More »

विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर टीबी मरीजों में जिलाधिकारी ने न्यूट्रीशन पैकेट का किया वितरण

चंदौली। आज विश्व क्षय रोग दिवस पर जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के क्षय रोगियों को गोद लेने की प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में टीबी उन्मूलन की दिशा में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गोद लिए हुए टी0वी0 मरीजों का समय-समय पर हाल चाल लेते रहें उनकी मानिटरिंग करते रहें व यथासंभव न्यूट्रिशन भी उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावी कार्रवाई करते हुए हम जनपद को टीवी रोग से मुक्त कराएंगे।
जनपद में वर्तमान में इलाज पर रखे गए कुल 712 क्षय रोगियों को विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को गोद देने की कार्यवाही की जा रही है। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा 10 क्षय रोगियों को गोद लिया गया एवं उन्हें न्यूट्रिशन पैकेट उपलब्ध कराया गया। बताया गया कि आज ही के दिन वर्ष-1882 में जर्मन फिजीशियन एवं माइक्रो बायोलॉजिस्ट रॉबर्ट कोच नेट टी0वी0के बैक्टीरिया की खोज की थी यही वजह है कि विश्व क्षय रोग दिवस हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है।

Read More »

नशेबाज ई- रिक्शा चालकों ने नाबालिग ठेला चालक को पीटा

कानपुर। बर्रा थाना के गुजैनी क्षेत्र के विल्स हास्पिटल चौराहे पर सोना पैलस गेस्ट हाउस के नीचे पानी के बतासे बेंच रहे एक नाबालिग युवक को दो ई-रिक्शा चालकों ने पीट कर उसका सामान फेंक दिया। पूछताछ मे बतासे बेंच रहे युवक ने अपना नाम छोटू बताया साथ ही ये भी बताया कि ई-रिक्शा से दो युवको ने पहले उसके यहॉ बतासे खाये।

Read More »

अलग-अलग फोन नंबरों से युवती को करता था परेशान,मुकदमा दर्ज

कानपुर। एक युवती ने पड़ोस के रहने वाले एक युवक पर फोन कर  परेशान करने का आरोप लगाया। अपने नजदीकी थाने में लिखित शिकायती पत्र दिया। युवती ने बताया कि लगभग एक वर्ष पहले घर के सामने आरोपी युवक की किराये पर साड़ियों की दुकान थी। पड़ोसी होने के चलते दुकान आने जाने के दौरान युवक से बातचीत शुरू हो गई। युवती ने बताया कि बातचीत का सिलसिला कुछ ही दिन चला, जिसके बाद युवती ने आरोपी युवक से बातचीत बंद कर दी। जिसके बाद  युवती के मना करने के बाद भी युवक जबरदस्ती फोन काल कर परेशान करने लगा।जिसपर युवती ने अपना फोन बंद कर दिया। बावजूद इसके युवक ने युवती के परिजनों  मॉ  और भाई को फोन कर परेशान करने लगा।

Read More »

दो दिवसीय नवाचार वर्चुअल कार्यशाला हुई सम्पन्न

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के नवाचार विभाग के द्वारा आयोजित चार मण्डल क्रमशः आगरा, आजमगढ़, कानपुर एवं सहारनपुर की दो दिवसीय वर्चुअल कार्यशाला लखनऊ से नवाचार अधिकारी डॉ संदीप द्विवेदी के संयोजन में की गई।
जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस वर्चुअल कार्यशाला में जनपद के विद्यार्थियों ने वर्चुअल रूप से गूगल मीट के माध्यम से प्रतिभाग किया। जिसमें विद्यार्थियों ने प्रकृति से प्रेरित नवाचार के विषय पर सीखा।

Read More »

कोचिंग सेंटर एवं पेट्रोल पंप खूब उड़ा अबीर-गुलाल, एक-दूसरे को दी होली बधाई

फिरोजाबाद। कोचिंग सेंटर एवं पेट्रोल पंप पर गुरूवार को जमकर होली खेली गई। इस दौरा एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी।शहर के कोचिंग सेंटरों पर छात्र-छात्राओं एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली खेली। साथ ही एक-दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दी।

Read More »

बाजारों में छाया मोदी-योगी का मुखौटा

होली की पूर्व संध्या पर बाजारों मेंउमड़ी ग्राहकों की भीड़
फिरोजाबाद। होली के त्यौहार पर बाजारों में रौनक दिखाई देने लगी है। लोग खरीदारी करने बाजार जा रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए फ्रूट गुलाल से लेकर सिल्क हर्बल गुलाल और प्रधानमंत्री मोदी की दाड़ी-मूछों वाले मुखौटा बाजार में उपलब्ध हैं। ये मुखौटे ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।होली की पूर्व संध्या पर बाजारों में पिचकारी, रंग खरीदने को लेकर लोगों की भीड़ रही। बच्चों को मोदी-योगी के मुखोटा खूब पंसद आ रहे है। साथ ही विभिन्न प्रकार की पिचकारियां भी बाजार में मौजूद है। जो कि बच्चों के आकर्षण का केंद्र है। वहीं बाजारों में गुलाल चटाई की डिमांड भी खूब है। दुकानदारों के साथ ग्राहकों में भी उत्साह दिखाई दे रहा है। इसके लगाने से चेहरे पर कोई साइड इफैक्ट नहीं होगा। वहीं इत्र गुलाल की भी अच्छी मांग है। फ्रूट गुलाल की रेट 200 रुपये के करीब हैं। एक पैक में तीन तरह का गुलाल है। इसे चेहरे पर लगाते ही फलों की सुंगध आएगी।

Read More »