Saturday, November 30, 2024
Breaking News

छत्रपति शाहू जी महाराज के द्वारा किये गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला

उन्नाव। समतामूलक समाज पुरोधा आरक्षण के जनक राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वीं जन्मजयंती के अवसर पर रेखा वर्मा जी दर्जाप्राप्त राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्नाव में विनोद पाल एडवोकेट के संयोजन में शोषित दलित पिछड़े समाज के लोगों के उत्थान के क्षेत्र में कोल्हापुर स्टेट के राजा छत्रपति शाहू जी महाराज के द्वारा किये गये कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा छत्रपति शाहू जी महाराज एवं डॉक्टर सोनेलाल पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत रामकिशोर पाल एडवोकेट, हरिशंकर भाई पटेल, रामसजीवन पाल, शिल्पी द्विवेदी तथा विनोद पाल ने समारोह को संबोधित किया।

Read More »

शूटर गंज मस्जिद के मुतावल्ली ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन का गर्मजोशी के साथ किया स्वागत

कानपुरः अखिलेश सिंह। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी का ग्वालटोली मकबरा में हसनैन असगर, एमन रिज़वी, इब्ने हसन जैदी, काशिफ नकवी, मुंतज़िर ने चांदी का मुकुट पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। चेयरमैन बनने के बाद अली जैदी का यह कानपुर का पहला दौरा था।
आपको बता दें कि कानपुर से उन्हें वक्फ़ की संपत्तियों पर कब्जे और मुतावल्लीयों की तमाम शिकायतें मिल रहीं थीं जिसको देखते हुए यह दौरा काफी अहम था।
उन्होंने शूटर गंज मस्जिद नवाबगंज बड़ी कर्बला का दौरा किया और बोले वक़्फ़ संपत्ति शत्रु संपत्ति नहीं हो सकती है।
इस मौके पर अली जैदी ने कहा कि ग्वालटोली में वक्फ़ संपत्तियों के मुकाबलों ने उन्हें बताया कि इन्हें प्रशासन ने शत्रु संपत्ति के तौर पर चिन्हित किया है जबकि यह वक्फ़ संपत्ति है। इनके रिकॉर्ड बोर्ड के पास मौजूद हैं। वह संपत्ति शत्रु संपत्ति नहीं हो सकती। पहले बात तो बातचीत की जाएगी और बात न बनी तो वक्फ़ ट्राब्युनल हाईकोर्ट का दरवाजा खुला है।

Read More »

लोखंड़ी महिला द्रौपदी मुर्मू का स्वागत है

ज़िंदगी की चुनौतियों पर बार-बार बिखरी एक नारी देखो हर ज़ख़्म के साथ कुंदन सी निखरी, थकी नहीं न हारी हर कसौटी पर फ़तेह पाकर ज़िंदगी जीने की उसने कला सीख ली
जहाँ एक तरफ़ आज भी महिलाओं के लिए कहा जाता है कि स्त्री की बुद्धि पैरों की पानी में होती है, वहाँ आज हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास के साथ अपना लोहा मनवा रही है। देश के लिए सचमुच गर्व की बात है एक महिला जो पिछड़े समाज का हिस्सा रही वह अपने आत्मविश्वास और अपने दम पर आज खुद को राष्ट्रपति के पद के लिए प्रस्थापित करने जा रही है। अपनी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव से गुज़री द्रौपदी मुर्मू जी एक उम्र तक घर के बाहर शौच जाने के लिए अभिशप्त थी। अब वो भारत के सर्वाेच्च संवैधानिक पद की हकदार बन चुकी है। इसके अलावा झारखंड राज्य की पहली महिला राज्यपाल बनने का खिताब इन्हीं के नाम है। अगर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बनी राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार जीत जाती है तो पहली बार ऐसा होगा कि कोई आदिवासी महिला भारत देश की पहली राष्ट्रपति बनेगी और भारत की दूसरी महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बनेंगी।

Read More »

भारत को नशा व दवा मुक्त देश बनाने के लिए रोज करें योगः ज्योति बाबा

कानपुर। यूएनओडीसी बच्चों और युवाओं, नशीली दवाओं का उपयोग करने वाले लोगों, नशीली दवाओं के उपयोग विकार को नियंत्रित करने वाली दवाओं की आवश्यकता वाले लोगों सहित सबसे कमजोर लोगों के लिए स्वास्थ्य के अधिकार की रक्षा करने की वकालत कर रहा है। 26 जून को अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध नशा मुक्ति/निवारण दिवस मनाने का संयुक्त राष्ट्र ने फैसला 1987 में लिया था उपरोक्त बात नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वावधान में विश्व मादक पदार्थ निरोधक दिवस के अवसर पर ड्रग्स मुक्त भारत के लिए गंगा जल सत्याग्रह के बाद हुई सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं।

Read More »

28 जून से जयपुर में वस्त्र दान अभियान का आयोजन

जयपुर। शहर के युवा समाज सेवी लक्ष्य चौधरी द्वारा 28 जून से वस्त्र दान अभियान का आयोजन किया जाएगा। लक्ष्य का कहना है कि जयपुर में कई ऐसे परिवार हैं जिन्हें गरीबी के चलते दैनिक जीवन में पहनने के लिए आवश्यक वस्त्र उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे परिवाओं को अभियान के चलते वस्त्र उपलब्ध करवाए जायेंगे। अभियान का आयोजन एवं संचालन लक्ष्य द्वारा किया जायेगा। लक्ष्य ने बताया कि वस्त्र दान अभियान के चलते लगभग 30 परिवार लाभान्वित होंगे।

Read More »

अग्निपथ के विरोध में 27 को सत्याग्रह

हाथरस। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को सुबह 10 बजे से जनपद की तीनों विधानसभाओं की तहसील परिसरों पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह का आयोजन किया जा रहा है।कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने कांग्रेसियों से अपील की है कि वह तहसीलों पर सत्याग्रह में शामिल हों।

Read More »

गिजरौली पर 4 दुकानों में अराजक तत्वों ने लगाई आग

पालिकाध्यक्ष पहुंचे मौके पर: ढांढस बंधाया, डीएम से मदद का अनुरोध
हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव गिजरौली पर बीती रात्रि को अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा चार दुकानों में आग लगाए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई है और उक्त घटना की सूचना पाकर मौके पर जहां पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा पहुंच गए। वहीं उन्होंने उक्त घटना की शिकायत जिलाधिकारी से की है। साथ ही कार्यवाही का अनुरोध किया है और पीड़ितों को शासन की नीति के अनुसार मदद दिए जाने का अनुरोध किया है।

Read More »

मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार

सहपऊ। थाना पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा अपनी मां की गैर इरादतन हत्या के मुकद्दमे में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार फरार, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर थाना सहपऊ पुलिस द्वारा गैर इरादतन अपनी मां की हत्या के मुकद्दमे में नामजद आरोपी पुत्र भूरी सिंह उर्फ भूरा पुत्र राजन लाल निवासी खौंडा गढी जूलिया को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार, एसएसआई रामदास यादव, एसआई बृजेश पाण्डेय, हे.का. राजेश कुमार, सिपाही अमित कुमार शामिल थे।

Read More »

जुआ खेलते 4 जुआरी गिरफ्तार

सहपऊ। पुलिस द्वारा 4 जुआरियों को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 5 हजार 350 रुपये, 52 पत्ता ताश आदि बरामद हुए हैं।गिरफ्तार किए गए जुआरियों में सतेन्द्र व महेन्द्र सिंह पुत्रगण लाखन, प्रेम सिंह पुत्र भवानी सिंह, केहरी पुत्र होतीलाल निवासीगण ग्राम दोहई हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष योगेश कुमार, एसएसआई रामदास यादव, एसआई सतीश चन्द्र, सिपाही महीपाल सिंह, सर्वेन्द्र कुमार शामिल थे।

Read More »

पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग

हाथरस। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 21 में आज सभासद अजय राज के किला गेट स्थित आवास पर बाल्मीकि संयुक्त मोर्चा संगठन की एक बैठक आहूत की गई । जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष चौधरी रणवीर सिंह ने की व संचालन बॉबी चौहान द्वारा किया गया। बैठक में हाथरस जंक्शन के अजीतपुर गांव में हुए झगड़े को लेकर चर्चा की गई ।जिसमें पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने हाथरस जंक्शन कोतवाली प्रभारी से मुलाकात की और पीड़ितों को न्याय दिलाने व दोषियों पर कानूनी कार्रवाई कर उन को जेल भेजे जाने की मांग की। वहीं हाथरस जंक्शन कोतवाली प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा किं मामले की जांच की जा रही है दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नही जाएगा ।

Read More »