Saturday, November 30, 2024
Breaking News

निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में मोतियाबिंद के मरीज हुए चयनित

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। लॉयंस फिरोजाबाद क्लब फ्रैण्ड्स द्वारा एक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में किया गया। शिविर में लगभग 350 मरीजों की आंखो का परीक्षण किया गया। जिसमें 150 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चिहिंत किया गया।
शिविर का शुभारम्भ लॉयंस गर्वनर विश्वदीप सिंह एवं अध्यक्ष मुकेश गुप्ता मामा ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ रमाशंकर सिंह, डॉ हुडेजा, डॉ एके शर्मा, डॉ कविता द्विवेदी ने लगभग 350 मरीजों के नेत्रों का परीक्षण कर निःशुल्क दवा प्रदान की। साथ ही मोतियाबिंद के 150 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया। सभी मरीजों के ऑपरेशन डॉ रमाशंकर सिंह फेको सेंटर जलेसर रोड पर किये जायेंगे। वहीं शिविर मे ंनाक, कान एवं गला के मरीजों को डॉ ग्रीश शर्मा, डॉ शालिनी सिंह द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें लगभग 150 मरीजो का परीक्षण कर दवाएं निःशुल्क प्रदान की गई। मुकेश गुप्ता मामा ने बताया के शिविर में मोतियाबिंद के चयनित मरीजों के ऑपरेशन छह मार्च से डॉ रमाशंकर फेको सेंटर जलेसर रोड पर प्रतिदिन किये जायेंगे।

Read More »

उत्तर पुलिस ने पैरा मिलिक्ट्री फोर्स के साथ किया फ्लैंग मार्च

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। रविवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन एवं एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र के नेतृत्व आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए थाना उत्तर पुलिस ने पैरा मिलिक्ट्री फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के समस्त क्रिटिकल पोलिंग केंद्र, संवेदनशील क्षेत्रों एवं सर्राफा बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। थाना प्रभारी उत्तर वैभव सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें, जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे। फिरोजाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा के हर समय तैयार है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना व चौकी पर सूचना देने का कष्ट करे।

Read More »

वेतन ना मिलने पर सफाई कर्मचारी ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ग्राम पंचायत में तैनात एक सफाई कर्मचारी ने दो माह से वेतन ना मिलने पर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है। सफाई कर्मचारी रवी कुमार जाटव ने जिलाधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि मेरी वर्तमान में तैनाती ग्राम पंचायत नगला सिंघ व राजस्वग्राम नगला मेवा जिला पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर है। प्रतिदिन पंचायत रोस्टर के हिसाब से गांव एवं सरकारी भवनों में नियमित सफाई का कार्य किया जाता है। लेकिन गांव के प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा उन्हे गांव में सफाई कार्य ना कराकर, अपने आवास पर अपने निजी कार्यो के लिये लगाये रहते है। साथ ही बताया कि दो माह से प्रधान एवं सचिव के द्वारा उनके वेतन प्रमाण पत्र पर भी हस्ताक्षर नहीं कर रहे है। जिससे मेरे परिवार का लालन-पालन में भी परेशानी आ रही है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला पंचायत अधिकारी से भी की गई।

Read More »

दो वर्ष से गुमशुदा 13 वर्षीय मूक बधिर बच्चे को परिजनों को सौंपा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। उत्तर पुलिस ने विगत दो वर्ष से गुमशुदा मूक बधिर किशोर को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। विगत दो वर्ष से लापता बच्चे की तलाश में मां-बाप की आंखें पथरा गईं थी। जब पुलिस ने किशोर के बरामद होने की खबर दी, तो उनको पहले यकीन ही नहीं हुआ। जब कलेजे के टुकड़े को देखा तो मां ने उसे छाती से लगा कर खूब चूमा। पुलिस को यह देख काफी सुख प्राप्त हुआ। प्रभारी निरीक्षक वैभव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना उत्तर पर दर्ज मुकदमा से सम्बन्धित गुमशुदा मंद बुद्धि बालक (13) जो पिछले दो वर्ष से लापता था। उत्तर पुलिस ने उसे जनपद मुरैना (मध्य प्रदेश) से रविवार सुबह सकुशल बरामद कर परिवारीजनों से पहचान कराकर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके सुपुर्द कर दिया।

Read More »

शादी से लौट रहे भांजे की हादसे में मौत, मामा घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ममेरे भाई की शादी से अपने मामा के साथ बाइक द्वारा लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि मामा घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जिला अस्पताल लेकर आई। जहां मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया, वहीं घायल को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगरा रेफर कर दिया।
जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र के गांव नगला धनीराम निवासी 30 वर्षीय राम अवतार पुत्र प्रधान सिंह आगरा के नगला तोरा निवासी उदयवीर सिंह पुत्र सोनपाल के साथ बाइक द्वारा शनिवार को मक्खनपुर में अपने ममेरे भाई की शादी में शामिल होने आया था। शादी में शामिल होने के बाद दोनों बाइक द्वारा दूसरी शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में गांव रूपसपुर के समीप बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसके दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आई, जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद राम अवतार को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।

Read More »

विवादास्पद टिप्पणियों के कारण ठिकाने लगाये गये ठाकुर, बिधुड़ी और वर्मा

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। जैसे ही भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की जारी पहली सूची में अन्य लोगों के साथ फायरब्रांड नेता प्रज्ञा ठाकुर और दिल्ली के मौजूदा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और रमेश बिधूड़ी शामिल हैं।
तीनों नेता संसद के अंदर और बाहर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए सुर्खियों में रहे हैं और उन्हें हटाने के भाजपा के कदम से यह संदेश जाता है कि पार्टी चुनाव से पहले कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है जिसमें उसे संयुक्त विपक्ष का सामना करना पड़ेगा।
बिधुड़ी और प्रेवेश वर्मा और प्रज्ञा ठाकुर का का टिकट काटकर यह संदेश संदेश देने की कोशिश की है कि मुसलमानों के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों को भाजपा बख्शने वाली नहीं है। दरसल राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से लेकर भाजपा लगातार मुसलमानो को अपने हिस्से में जोड़ने के लिए बड़े कार्यक्रम चला रही है। हालांकि ऐसे में सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या अमरोहा के सांसद दानिश अली को निशाने पर लेने वाले दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी का टिकट कटने से मुस्लिम वोट मिलेंगे?
भोपाल में बीजेपी ने प्रज्ञा ठाकुर की जगह आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। 2008 के मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी, फायरब्रांड नेता के पिछली बार नामांकन ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। तब से लेकर अब तक के पांच वर्षों में उन्हें कई विवादों में फंसते देखा गया है। स्वास्थ्य के आधार पर जमानत पर बाहर, सुश्री ठाकुर को कबड्डी खेलते और गरबा रातों में भाग लेते देखा गया है। लेकिन जिस विवाद ने उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है, वह उनका वह बयान है जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ कहा था।
इस टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘गांधीजी या नाथूराम गोडसे के बारे में की गई टिप्पणी बहुत खराब है और समाज के लिए बहुत गलत है। उन्होंने माफी मांगी है, लेकिन मैं उन्हें कभी भी पूरी तरह माफ नहीं कर पाऊंगा।’ परिणामतः पांच साल बाद, सुश्री ठाकुर को किनारा लगा दिया गया है।
सुश्री ठाकुर मुंबई एटीएस के पूर्व प्रमुख हेमंत करकरे पर अपनी टिप्पणी के लिए एक और विवाद के केंद्र में थीं, जिनकी 2008 के आतंकवादी हमलों के दौरान मृत्यु हो गई थी।

Read More »

रंग में भंग न डाल दें जर्जर खड़ी इमारतें

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। बरसाना के रंगोत्सव के रंग में भंग ना डाल दे वर्षाे से जर्जर खड़ी इमारत जहां है वहीं खड़ी हैं। लठामार होली मेला की तैयारी को लेकर हर बार पुलिस प्रशासन जर्जर इमारतों के मालिकों सिर्फ नोटिस देकर खानापूर्ति करता है, लेकिन उसके बावजूद भी जर्जर इमारतों पर सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु चढ़ जाते है। इस बार भी पुलिस प्रशासन ने जर्जर इमारत के मालिकों को नोटिस जारी किया है। 18 मार्च को बरसाना में लठमार होली मेला का आयोजन होगा। लठामार होली मेला देखने के लिए देश विदेश से लाखों की तादाद में श्रद्धालु बरसाना आते है। ऐसे में कस्बे के तंग रंगीली गली में लठामार होली का मुख्य आयोजन होता है। जहां होली देखने के लिए वीवीआईपी का अमला एकत्र होता है। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी रंगीली गली में पहुंचे है। ऐसे में तंग रंगीली गली के चारो तरफ जर्जर इमारत खड़ी हुई है। उक्त इमारतों की छत पर बैठकर श्रद्धालु होली का आनंद लेते है। हर बार की तरह इस बार भी पुलिस प्रशासन द्वारा चालीस जर्जर इमारत मालिकों को नोटिस जारी किया गया है कि वो होली के दौरान अपनी छत पर किसी को चढ़ने न दे। अधिशाषी आधिकारी कल्पना बाजपेई ने बताया कि जर्जर इमारत मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है।

Read More »

फास्ट फूड की दुकान पर जांच करने पहुंचे जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दी हिदायत

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सलोन कस्बा स्थिति एक फास्ट फूड कार्नर की दुकान पर ग्राहक को फ्राई राइस खाते समय जहरीला कीड़ा मिला, जिसकी जानकारी पल भर में पूरे नगर भर में फैल गई। बताते हैं कि ग्राहक द्वारा इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया गया और अपने परिचित पत्रकार को भी बुला लिया और बवाल होने लगा। घंटों हंगामा हुआ हुआ तो दुकानदार झल्ला उठा और युवक पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसके बाद दुकानदार ने युवक पर रुपये वसूलने का आरोप लगाया। वहीं जांच पड़ताल में पता चला कि रुपये की कोई वसूली नहीं हुई थी कुछ दिन पूर्व में नगर के दो पेठा व्यवसाईयों से विज्ञापन के नाम पर कुछ रुपए लिए गए थे।
स्थानीय दुकानदारों ने युवकों पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों को कोतवाली पूंछताछ के लिए कोतवाली ले आई। फिलहाल उक्त प्रकरण कानूनी जांच का विषय है, दोषियों पर वैधानिक कार्यवाही प्रशासन की जांच के बाद सुनिश्चित होगी, परंतु खाद्य पदार्थों में कीड़े निकलने की फैल रही अफवाहों पर खाद्य विभाग को दुकान पर जांच कर इसकी पुष्टि करनी चाहिए थी।

Read More »

भाजपा ने मथुरा से हेमा मालिनी को प्रत्याशी घोषित किया

मथुरा: संवाददाता। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने लगातार तीसरी बार हेमा मालिनी पर विश्वास जताया है। हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी। भाजपा ने पहली लिस्ट में ही मथुरा लोकसभा सीट से नाम हेमा मालिनी का नाम घोषित किया है। इसके बाद भाजपाइयों में खुशी की लहर है। जगह – जगह मिष्ठान वितरण कर लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं।
सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मुझे तीसरी बार मथुरा लोकसभा का उम्मीदवार बना कर पार्टी नेतृत्व द्वारा जो विश्वास जताया गया है इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। मैं अपने नेतृत्व को आश्वस्त करती हूं कि मथुरा के विकास और मथुरावासियों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगी। 10 साल में बहुत कुछ किया है। आगे पांच साल की योजना बनी हुई है। मेरा जीवन मथुरा के लिए समर्पित है।

Read More »

दिनेश शर्मा ने यमुना शुद्ध होने तक अन्न ना गृहण करने का किया प्रण

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। श्रीकृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई लड़ रहे दिनेश शर्मा ने अब यमुना शुद्धिकरण के लिए बीड़ा उठाया है। दिनेश शर्मा ने ऐलान किया है कि जब तक यमुना की धार शुद्ध रूप से अविरल प्रवाह में नहीं आती वह अन्न गृहण नहीं करेंगे। दिनेश शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए न्यायालय में हिन्दू पक्षकार हैं। इससे पहले उन्होंने प्रण किया था कि वह पैरों में खड़ाऊँ नहीं पहनेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे। अब उन्होंने यमुना शुद्ध होने का तक अन्न गृहण नहीं करने का संकल्प लिया है। उन्होंने यह प्रण यमुना शुद्धीकरण के लिए बुलाई गई संत एवं यमुना भक्तों की महापंचायत में लिया। विश्राम घाट पर जमुना महारानी के शुद्धिकरण के लिए महापंचायत हुई। महापंचायत में अनेकों संत, महात्मा और यमुना भक्त मौजूद रहे। यमुना भक्तों के दशकों पुरानी पीड़ा रही है। वह यमुना में जल का अविरल और शुद्ध प्रवाह चाहते हैं। इसके लिए दशकों से विभिन्नरूपों में लडाई लड़ी जाती रही है। यमुना भक्त काफिले में दिल्ली तक कूंच भी कर चुके हैं और व्यक्तिगत सत्याग्रह जैसे आंदोलनात्मक कदम भी उठाते रहे हैं। सरकार भी लाखों करोड़ों रुपये की योजनाओं को मूतिरूप देती रही है बावजूद इसके यमुना का जल समय के साथ साफ होने की बजाय और गंदा होता गया है। अब तो स्थिति यह हो गई है कि यमुना लगभग जलचर विहीन होने जा रहा है। यमुना में अब न कछुआ ही मिलते हैं और नहीं मछलियां ही।

Read More »