Saturday, November 30, 2024
Breaking News

विधायक सुरेंद्र मैथानी ने मुख्य सचिव से रिंग रोड से जोड़ कर एक जाममुक्त नया मार्ग देने का किया आग्रह

कानपुर: जन सामना संवाददाता। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने लखनऊ में मुख्य सचिव से भेंट कर अपनी विधानसभा के अंतर्गत अर्मापुर से सीधे प्रगतिशील नव निर्माणाधीन कानपुर रिंग रोड से जोड़ कर एक जाममुक्त नया मार्ग, जनहित में देने का आग्रह किया। विधायक ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर से कहा कि पूर्व में मेरे द्वारा अर्मापुर से विषधन (बिल्हौर) तक, लगभग 63 किलोमीटर नई सड़क मांगने पर उसके विकल्प के तौर पर आप द्वारा भी 07 किलोमीटर की सड़क निर्माण कर उसे रिंग रोड तक जोड़ने पर सहमति के साथ आवयशयक माना था। विधायक ने मुख्य सचिव से कहा कि कानपुर शहर में आउटर रिंग रोड बन रही है जो की पनकी पावर हाउस से लगभग 07 किलोमीटर दूरी पर आउटर रिंग रोड नहर को क्रॉस करेगी। उक्त रिंग रोड से पनकी कल्याणपुर मार्ग को जोड़ने हेतु लगभग 7 किलोमीटर मार्ग का निर्माण करा कर मार्ग को रिंग रोड से जोड़ दिया जाए। तो शहर को लखनऊ आगरा एक्सप्रेस से आसान कनेक्टिविटी मिल जाएगी और साथ ही साथ औद्योगिक क्षेत्र को होता बड़ा लाभ, फोरलेन सड़क बन जाने से, सर्वाधिक लाभ दक्षिण क्षेत्र के लोगों को होगा

Read More »

लापता किसान की हत्या कर शव गन्ने के खेत में फेंका

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में तीन दिन से लापता किसान की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। रविवार को मृतक का लहूलुहान शव एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रीता ने जानकारी देते हुए बताया कि खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के नंगला बड़ी गांव से 50 वर्षीय किसान किरणपाल सिंह 7 फरवरी को अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, मगर उसका कोई पता नहीं चल सका।
उन्होंने बताया कि रविवार को टीपू के गन्ने के खेत से उसका लहूलुहान शव पड़ा मिला। टीपू ने अपने खेत में शव पड़ा होने की सूचना गांव में दी। सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीड़ शव देखने खेत में पहुचीं जहां उसकी पहचान नंगला बड़ी निवासी किरणपाल पुत्र श्रीचंद के रूप मे हुई। उन्होंने बताया कि मृतक अविवाहित था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Read More »

परिवार नियोजन सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिए बेहतर काउंसलिंग जरूरी: अपर निदेशक स्वास्थ्य

कानपुर। परिवार कल्याण कार्यक्रम के सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिए लाभार्थियों को बेहतर काउंसलिंग (परामर्श) की आवश्यकता है। काउंसलिंग बहुत ही मत्वपूर्ण हिस्सा है जो परिवार कल्याण कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाता है। लाभार्थी के साथ एकांत जगह पर गोपनियता के साथ सरल, स्पष्ट व स्थानीय भाषा में चर्चा करें। लाभार्थी के पूर्व के इतिहास को जानते हुये उसकी पूरी समस्याएं सुनें और उचित परामर्श दें। इसके बाद उसकी इच्छानुसार परिवार नियोजन की बास्केट ऑफ च्वोइस से साधन उपलब्ध कराएं।
यह बातें कानपुर मण्डल की अपर निदेशक (चिकित्सा व स्वास्थ्य) डॉ रचना गुप्ता ने कहीं। वह बड़ा चौराहा स्थित जिला महिला चिकित्सालय, डफ़रिन के प्रशिक्षण सभागार में शुक्रवार को आयोजित मण्डल स्तरीय परिवार नियोजन काउंसलर (परामर्शदाता) की एक दिवसीय ओरिएंटेशन (अभिमुखीकरण) कार्यशाला को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कानपुर मण्डल के विभिन्न सरकारी चिकित्सालयों तथा प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर परिवार नियोजन काउंसलर तैनात हैं। इन्हें समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे वह लाभार्थियों को बेहतर सेवाएँ दे सकें। साथ ही एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के सभी साधनों जैसे महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, आईयूसीडी, अंतरा तिमाही गर्भनिरोधक इंजेक्शन, छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली, आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली, कंडोम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करा सकें।
कानपुर मंडल की संयुक्त निदेशक डॉ विनीता राय ने कहा कि जमीनी स्तर पर लाभार्थियों को सेवाएं प्रदान कराने में आशा कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान है। हर माह की आशा कलस्टर मीटिंग में एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के सभी साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दें। चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों में बेहतर सेवाएँ प्रदान करना सुनिश्चित करें।

Read More »

विकसित भारत संकल्प यात्रा अब सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा- अभिलाषा गुप्ता नन्दी

प्रयागराज। प्रयागराज महानगर क्षेत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सी0बी0सी0 और नगर निगम के सहयोग से 8 फरवरी से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज प्रथम सत्र में कांशीराम आवास योजना एडीए रोड नैनी में तथा द्वितीय सत्र में ईश्वर शरण डिग्री कालेज सलोरी में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों के दौरान बडी संख्या में क्षेत्रीय लोग तथा सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा उपस्थित लोगों को विकसित भारत से संबंधित संकल्प भी दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एलईडी वैन के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित संदेश संबंधी वीडियो को भी देखा और सराहा।
नैनी में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुईं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि देश की यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अब सपनों, संकल्पों और भरोसे की यात्रा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार खुद पहुंच कर योजनाओं के लाभ से जोड़ रही है।

Read More »

आम जन अप्रशिक्षित चिकित्सकों से क्यों कराते हैं इलाज, सस्ते इलाज या अन्य कारण से ?

कानपुर। नगर के घनी बस्ती वाले क्षेत्रों में अप्रशिक्षित चिकित्सकों की भरमार है। अक्सर मीडिया व सोशल मीडिया की सुर्खियों में इन अप्रशिक्षित चिकित्सकों के कारनामे चर्चा का सबब बनते रहते हैं। हालांकि भारत के सर्वाेच्च न्यायालय व इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ऐसे अप्रशिक्षित चिकित्सकों की चिकित्सीय प्रेक्टिस पर दिशानिर्देश पहले ही जारी कर रखें हैं। सरकार द्वारा नगर में उर्सला, डफरिन, कांशीराम, हैलट, डफरिन ह्रदय रोग संस्थान जे.के. कैंसर मुरारी लाल चेस्ट अस्पताल सहित अनेकों सीएचसी पीएचसी आदि में योग्य व अनुभवी चिकित्सकों की टीम के साथ फ्री दवाओं की उपलब्धता के बाद भी आम जन इन अप्रशिक्षित चिकत्सकों के पास कैसे और किन परिस्थितियों में जाते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी इंतजाम क्या पर्याप्त नहीं साबित हो रहें हैं या कहीं ऐसा तो नहीं कि सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक मरीजों को बाहर की महंगी जांच और महंगी दवाएं लिख रहें हैं। जिसके कारण आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों का ऐसे अस्पतालों से मोह भंग हो गया हो और वे बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के अप्रशिक्षित चिकित्सकों की ओर रुख कर रहें हों।
जानकारों का मानना है कि खांसी जुकाम जैसी छोटी मोटी बीमारी में इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला बड़ा वर्ग ऐसा है जो इंटरनेट द्वारा अपनी बीमारी संबंधी लक्षण के मिलान के बाद संतुष्ट होकर मेडिकल स्टोर से दवा लेकर स्वयं अपना इलाज कर लेते हैं। वहीं नगर के अधिकतर मेडिकल स्टोर ऐसे हैं जो चिकित्सकों के छोटी बीमारियों से लेकर गंभीर बीमारियों तक के मरीजों को बिना चिकित्सकों के प्रिस्क्रिप्शन के दवाएं दें रहें हैं।

Read More »

हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। डीएवी इंटर कॉलेज में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ उपेंद्रनाथ शर्मा व ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने मतदाता वाल पर हस्ताक्षर कर मतदाताओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने कहा कि स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है। मतदाताओं की जागरूकता से लोकतंत्र का भविष्य निर्धारित होता है। प्रत्येक मतदाता को अपना मतदान अवश्य करना चाहिए।

Read More »

पुलिस मुठभेड़ में दस हजार का इनामियां लुटेरा गिरफ्तार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। मुठभेड़ में पुलिस ने दस हजार के इनामियां शातिर लुटेरे चुहिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी थी। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया।
एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष मक्खनपुर शैलेंद्र सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ जेवडा पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आप रक्षा के लिए पुलिस ने भी फायरिंग कर दी और घेराबंदी करते हुए आरोपी अनुराग उर्फ चुहिया पुत्र पूरन सिंह उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम जेवडा थाना मक्खनपुर को गिरफ्तार कर लिया।

Read More »

नारी शक्ति के सम्मान को बढ़ाने का काम कर रही केंद्र सरकार: उदय प्रताप सिंह

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम के जीवाराम हॉल में शक्ति वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से नारी शक्ति का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।
शनिवार को पं. दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपनी योजनाओं के माध्यम से नारी शक्ति का सम्मान और उनकी शक्ति को बढ़ाने का काम किया है। महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि नारी शक्ति को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो योजनाएं प्रारम्भ की है, वह सराहनीय है।
महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने नारी शक्ति के लिए चलाई जा रही उज्ज्वला गैस योजना, राशन वितरण योजना, शाक्ति वंदन अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना के अलावा अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।

Read More »

टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी पर फैजल इलेवन का कब्जा

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। गांधी पार्क मैदान पर चल रहे टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला फैजल इलेवन एवं बैठक इलेवन के मध्य खेला गया। जिसमें फैजल इलेवन की टीम ने बैठक इलेवन को पांच विकेट करारी शिकस्त देकर फाइनल की ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।
शनिवार को टी-10 टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बैठक इलेवन के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते का निर्णय लिया। बैठक इलेवन के बल्लेबाजों ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 95 रनो का लक्ष्य रखा। जिसमे नितिन ने 41, शिवम ने 20 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया। फैजल इलेवन के गैदबाज मॉरिस, वकास अहमद ने दो-दो विकेट प्राप्त लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फैसल इलेवन के बल्लेबाज मो. जीशान ने 36 रन, वकास अहमद ने 18 रनो का महत्वपूर्ण योगदान दिया। फैजल इलेवन ने फाइनल मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया और फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डा. नंदिनी यादव के द्वारा वकास अहमद को प्रदान किया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार राजू मित्तल ने तहसील क्रिकेट क्लब के संकल्प यादव को प्रदान किया।

Read More »

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को किया सम्मानित

सिकंदराराऊ, हाथरस। कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी डॉ आनंद कुमार, एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी आशीष कुमार सिंह का प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले प्रशस्ति पत्र, पटका व शाल उढाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय ने की व संचालन संयोजक रितिक गुप्ता ने किया।
अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय व संयोजक रितिक गुप्ता ने कहा कि जबसे जिले की कमान पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के हाथों में आई है तब से जनपद हाथरस में शांति व्यवस्था कायम है व सर्दी में कोई भी चोरी नहीं हुई, आज व्यापारी रात को सुरक्षित सोता है तो वह पुलिस की वजह से, हर चौराहे पर पुलिस की व्यवस्था का होना इन सभी कार्यों के लिए कोतवाली प्रभारी की जितनी सराहना की जाये, वह कम है।

Read More »