Saturday, November 30, 2024
Breaking News

उधारी मांगने पर दो पक्षों में मारपीट

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित हनुमार मन्दिर के पास उधारी मांगने पर दो पक्षों में  मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ, जिससे कई राहगीरों के अलावा एक युवक घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मुहल्ला जवाहर नगर पूर्वी निवासी सर्वेश सचान उर्फ लल्लू ने स्थानीय पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसने पड़ोसी राजेन्द्र भदौरिया के पुत्र रामू सिंह को दस हजार रूपये उधार दिये थे। आज दोपहर उधारी मांगने पर रामू गाली गलौज करने लगा विवाद बढ़ने पर उसने पथराव शुरू कर दिया, जिससे मेरा सर फट गया और शरीर में भी चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।

Read More »

धूमधाम से सम्पन्न होगी महाराणा प्रताप जयन्ती

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आगामी नौ मई को कस्बे के हमीरपुर रोड स्थित स्व0 बदन सिंह कुशवाहा कन्या महाविद्यालय में महाराणा प्रताप सिंह जयन्ती का आयोजन किया जा रहा है। कमेटी संयोजक कुलदीप सिंह परमार ने बताया कि प्रातः दस बजे से शुरू कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट व राज्यमंत्री व वर्तमान विधायक गण अधिकारी समाज सेवक शिरकत करेंगे। वे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकतन्त्र सेनानी का सम्मान करेंगे साथ ही जहानाबाद रोड स्थित क्षत्रिय संघ भवन में स्थापित स्व0 जंगबहादुर सिंह की प्रतिमा में माल्यार्पण करेंगे, कार्यक्रम का संयोजन पूर्व ब्लाक प्रमुख शैलेन्द्र सिंह उर्फ बबलू कुशवाहा द्वारा किया गया।

Read More »

तमिलनाडु गया किशोर छह माह से घर नहीं लौटा

2017.05.04 08 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूदायन से तमिलनाडु गया किशोर अभी तक घर नहीं लौटा है। जिसे लेकर उसके परिजन काफी परेशान है। परिजनों को किशोर के साथियों से भी जानकारी नहीं मिल रही है। जिसकी शिकायत किशोर के पिता ने कोतवाली में की है। आज कोतवाली में तहरीर देते हुए गांव रूदायन निवासी रनवीर पुत्र गंगा सिंह ने कहा है कि उसके 17 वर्षीय पुत्र अर्जुन को उसके पडौसी आनंद पाल का लडका कमल व उसका साथी देवेन्द्र तमिलनाडु में मजदूरी करने के लिए होली पर ले गये थे। वे लोग कई बार गांव में घूम गये हैं मगर उसका पुत्र अर्जुन एक बार भी गांव नहीं आया है। अर्जुन को बुलाकर ले गये युवकों से जब पूछताछ की तो वह ठीक से जबाव नहीं दे रहे है। बताते हैं कि यदि तुम रूपया खर्च करो तो तुम्हारे बेटे का पता बता सकते है। कई बार रूपये भी ले जा चुके है।ं मगर उसके पुत्र का कहीं पता नहीं लग पा रहा है। कोई सूचना फोन आदि से भी नहीं मिल पा रही हैं। जिससे परिजनों में अनहोनी की आशंका जताई जा रही हैं। फिलहाल पीडित ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है।

Read More »

अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 दबोचे लग्जरी कारें, बाइकें व हथियार बरामद

2017.05.04 07 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। सादाबाद पुलिस व एसओजी टीम ने पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 शातिर बदमाशों को दबोचा है तथा इन लोगों से चोरी की 2 लग्जरी कार व 2 बाइक तथा हथियार आदि बरामद किये हैं। पकडे गये शातिरों में आरपीएफ से सस्पेण्ड एक सिपाही भी शामिल है। उक्त अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान ने प्रेसवार्ता में बताया कि बीती रात्रि को कोतवाली सादाबाद प्रभारी के.पी. सिंह एवं एसओजी प्रभारी महेशचन्द्र कस्बा सादाबाद में चै. चरण सिंह तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे तभी इन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि बदमाशों का गैंग अवैध वाहनों व असलाहों के साथ गांव मीरपुर के पास निर्माणाधीन दुकानों 

Read More »

नवीपुर में पथराव से हड़कम्प

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ा नवीपुर में आज कैटरिंग का कार्य करने वाले 2 पक्ष आपस में भिड गये और उनमें पथराव हो जाने से भारी खलबली मच गई तथा मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई। बड़ा नवीपुर निवासी अनिल व करूआ अपना अलग-अलग कैटरिंग का कार्य करते हैं और आज उक्त दोनों में कैटर्स के लेनदेन को लेकर आपस में भिड़न्त हो गई जिसमें जमकर पथराव हो गया जिससे पूरे क्षेत्र में भारी हड़कम्प मच गया। पथराव में वहां से गुजर रही आंगनबाड़ी में सहायिका रिहाना बेगम के ईंट लग जाने से उसका सिर फट गया और वह गम्भीर रूप से घायल हो गई तथा महिला को जहां उपचार हेतु ले जाया गया वहीं मौके पर तत्काल कोतवाली प्रभारी सूर्यकांत द्विवेदी पहुंच गये और मामला शांत कराया तथा पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

Read More »

सीएम योगी को व्यापारियों ने भेजा पत्र

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 10 सूत्रीय जन सामान्य से जुडी समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर एक ज्ञापन जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को सौंपा और आमजनों की समस्याओं पर गम्भीरता से तत्काल कार्यवाही की मांग की है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा नवागत जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह को मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस शहर को 30-40 वर्ष पूर्व उ.प्र. के प्रमुख शहरों में गिना जाता था लेकिन सरकारी उपेक्षा तथा राजनैतिक इच्छा शक्ति के अभाव में पतन की ओर अग्रसर होने लगा। 

Read More »

सपा ने चलाया सदस्यता अभियान

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। समाजवादी पार्टी द्वारा प्रदेश में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज जनपद में सदस्यता अभियान किला गेट पर चलाया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्रीमती ओमवती यादव बुआजी द्वारा की गई। जिसका संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी वाष्र्णेय ने किया। सदस्यता अभियान हाथरस के सपा के पूर्व प्रत्याशी रामनारायन काके के नेतृत्व में चलाया गया। शिविर व अल्पसंख्यक सभा के अध्यक्ष मंजूर अहमद के कार्यालय पर लगाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदस्यता अभियान के प्रभारी विनोद सविता एवं विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य जसवन्त सिंह उपस्थित रहे। 

Read More »

नगर में अब कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति भूखा नही सोएगा

2017.05.04 06 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर में अब कोई भी गरीब या असहाय व्यक्ति भूखा नही सोएगा। इस संकल्प के साथ नगर के प्रतिष्ठत धर्माचार्य गुरू नोवा के सानिध्य में ’’आराध्या भोजन सेवा’’ शुरू की गई है। गुरू नोवा ने जानकारी देते हुए बताया कि मां अन्नपूर्णा के प्रसाद के रूप में मिलने वाले इस भोजन के लिए किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति को न तो कहीं भटकना पड़ेगा और न ही कहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उनके द्वार पर ही भोजन पहुंचाया जाएगा। गुरू नोवा का कहना है कि लोग लंगर आदि का आयोजन करते हैं, इससे लोगों को दिन में तो खाने को कुछ न कुछ मिल जाता है किन्तु रात के खाने की व्यवस्था के लिए मुश्किल हो जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि हालांकी रात में भोजन बांटने का काम तो शुरू कर दिया गया है, लेकिन इसको बड़े पैमाने पर करने का संकल्प है। उन्होंने समृद्ध लोगों से इस पावन यज्ञ में यहयोग करने की अपील भी की है। इच्छुक लोग 9058766157- 9897066359 पर संपर्क कर सकते हैं।

Read More »

अज्ञात कारणों के चलते युवती झुलसी

सासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा के एक मोहल्ले में एक युवती अज्ञात कारणों के जलते झुलस गई। जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। आज युवती के परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर शाम युवती रोजाना की तहर खाना पीना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई। थोड़ी ही देर में उसके कमरे से आग की लपटें निकलने लगी। किसी प्रकार कमरे का दरवाजा तोडकर युवती को आग से बचाया मगर तब तक युवती करीब अस्सी प्रतिशत जलकर घायल हो चुकी थीं आनन-फानन में युवती को सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

Read More »

तुगलकी सजा से पुलिस में मची खलबली

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में महिला का हाथ पकड़ने पर तुगलकी फरमान और सजा सुनाए जाने पर पुलिस महकमे में खलबली मची हुई हैं फिलहाल पुलिस ने महिला के पति और जेठ को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पीड़िता के अनुसार उसका विवाह करीब छह माह पूर्व हुआ था। किसी प्रकार गांव के युवक ने उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया और उसे फोन पर परेशान करने लगा। 

Read More »