Saturday, November 30, 2024
Breaking News

शिक्षिकाओं को दिया नेशन विल्ड अवार्ड

2017.03.29. 6 ssp roteryहाथरस, जन सामना ब्यूरो। सासनी रोटरी क्लब आफ हाथरस के बैनरतले कन्या इंटर कालेज में आधा दर्जन शिक्षिकाओं को क्लब द्वारा उत्कृष्ट शिक्षा कार्य करने पर रोटरी इंडियन लिटरेचरी मिशन द्वारा नेषन विल्डर अवार्ड दिया गया।
बुधवार को अवार्ड देते हुए क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डा.जितेन्द्र सोलंकी ने बताया कि रोटरी अंतर्राष्ट्रीय ने पोलिया उन्मूलन के बाद अशिक्षा को मिटाने के लिए टी-ए-सी-एच कार्यक्रम चलाया है। जिसका अर्थ हैं कि टीचर सपोर्ट साक्षरता प्रौण शिक्षा बाल विकास खुशहाल स्कूल जिसमें कन्या इंटर कालेज की छह शिक्षिकाओं ने अपने शिक्षा कार्य के प्रति अच्छी रूचि दिखाने तथा कार्य की महत्ता को समझने जैसा कार्य किया हैं इसी के लिए उन्हें यह अवार्ड दिया गया है।

Read More »

पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, भाई, पुत्र व पीए ने किया समर्पण

2017.03.29. 5 ssp mlaहाथरस, नीरज चक्रपाणि।सादाबाद के पूर्व सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने अपने भाई, पुत्र व निजी सचिव सहित सीजेएम की अदालत में समर्पण कर दिया। कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनावों में 11 फरवरी को हुए मतदान से पूर्व चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सादाबाद विधानसभा क्षेत्र के कस्बा मानिकपुर में सपा-बसपा समर्थकों में हुए खूनी संघर्ष व हमले में बसपा नेता पुष्पेन्द्र शर्मा उर्फ पुष्पे निवासी गांव जारऊ सादाबाद की गोली लगने से जहां मौत हो गई थी वहीं हमले में पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र चिरागवीर उपाध्याय सहित कई लोग घायल हो गये थे। घटना की रिपोर्ट कोतवाली सादाबाद में मृतक पुष्पे के पिता रामहरि शर्मा ने दर्ज करायी थी, जिसमें सपा के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल, उनके बडे भाई राकेश अग्रवाल, पुत्र चन्दन अग्रवाल, भतीजे अतुल अग्रवाल, पीए दीप वाष्र्णेय आदि को नामजद किया गया था।

Read More »

शक्ति पीठ मां चामुंडा देवी मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रमनपुर स्थित शक्ति पीठ श्रीश्री 1008 महामाया मां चामुण्डा देवी के मंदिर से 108 कलशों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो शहर में मुख्य मार्गों से होती हुई पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंची।
यज्ञाचार्य पं.पंकज शास्त्री ने यज्ञ की प्रमुख वेदियों का पूजन एवं अग्नि स्थापना करके यज्ञ प्रारम्भ करवाया। श्रीमद् भागवत कथा के आचार्य श्रवण कुमार भारद्वाज ने कथा में श्रीमद् भागवत माहात्य में धुन्धकारी गौकरण की कथा सुनाई एवं भक्ति की प्राप्ति कलयुग में किस प्रकार से करनी चाहिये। रामायणजी में जिस प्रकार समझाया गया है उसी प्रकार से व्याजी ने भक्तों को समझाया।

Read More »

हर्षोल्लास के साथ निकली नव संवत्सर शुभकामना संदेश यात्रा

नगर को 125 भगवा तोरण द्वारांे से किया गया सुसज्जित
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा नववर्ष विक्रम सम्वत 2074 की शुभकामना संदेश यात्रा सम्पूर्ण नगर में भगवा वातावरण में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
भारतीय नववर्ष के स्वागत में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा सम्पूर्ण नगर को 125 भगवा तोरण द्वारों से सुसज्जित किया गया। शुभकामना संदेश यात्रा का शुभारंभ विहिप के प्रांत संगठन मंत्री मनोज द्वारा भारत माता को माल्यार्पण व आरती के साथ हुआ।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बासुदेव माहौर, संकल्पित गौसेवक आशीष शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक उमेश, प्रांत सहसम्पर्क प्रमुख सुरेन्द्र चैधरी आदि ने संयुक्त रूप से भारत माता की आरती की। इससे पूर्व सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने स्वागत किया व नववर्ष शुभकामना का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

Read More »

नव संवत्सर पर रोटरी गोल्ड ने बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नव संवत्सर के अवसर पर संदेश यात्रा में शामिल सेवा केन्द्रों के 450 बालक-बालिकाओं का किला गेट स्थित रंग उद्यान के द्वार पर रोटरी क्लब आॅफ हाथरस गोल्ड द्वारा शीतल जल, कोल्ड ड्रिंक्स, शर्बत, बिस्कुट वितरित कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रो.अध्यक्ष विनोद कुमार मित्तल, सचिव विजय कृष्ण गर्ग, कोषाध्यक्ष राजकुमार, नमन मित्तल, सुभाष गर्ग, राकेश बंसल, रीता मित्तल, सपना मित्तल, अनिल मित्तल, प्रमोद कुमार सलूजा, ललित अग्रवाल, यशपाल मेहरा, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, रिषी बंसल, सतीश गोयल, गुलशन सूरी, अशोक अग्रवाल, डा.एम.सी.गुप्ता, ओ.पी.सलूजा, आर.सी.नरूला, विजय बग्गा, राकेश गोयल, पवन अग्रवाल, नीरज शर्मा, संजय शर्मा आदि उपस्थित थे।

Read More »

डिस्ट्रिक्ट बार एसो. का चुनाव 11 अप्रैल को

रामवीर सिंह दादू बने मुख्य चुनाव अधिकारी
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन की एक बैठक अध्यक्ष उमेश गुप्ता एड. की अध्यक्षता एवं अतुल आंधीवाल एड. के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2017-18 के लिये चुनाव तिथि 11 अप्रैल नियत की गई। चुनाव कराने हेतु रामवीर सिंह दादू एड. मुख्य चुनाव अधिकारी एवं सहायक चुनाव अधिकारी अजय भारद्वाज, के.के.शर्मा, रमेश चन्द्र निमेष, मुकेश जादौन, अरविन्द सारस्वत, अमित गौड़ एड. बनाये गये। चुनाव संचालन का दायित्व अतुल आंधीवाल एड. को दिया गया। नीलकमल कुलश्रेष्ठ को आॅटीडर मनोनीत किया गया।

Read More »

चौरसिया महासभा ने आयोजित किया होली मिलन समारोह

2017.03.29. 4 ssp holiकानपुर, जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय आदर्श चौरसिया महासभा के तत्वावधान में रामादेवी स्थित आर जी अकादमी में होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस मौके पर मौजूद आगन्तुकों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।
होली मिलन समारोह में मुख्यरूप से सन्त अरुण चैतन्य पुरी, जगदेव सिंह यादव, विजय चौरसिया, आरपी सिंह, हनुमान चौरसिया, मनोज चौरसिया, अजय चौरसिया, सुहैल अंसारी, अनीता गुप्ता, काशीराम सागर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Read More »

इण्टर कालेज की भूमि पर महाविद्यालय चलाने का आरटीआई एक्टीविस्ट ने लगाया आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर की एक इण्टर कालेज की प्रबन्ध समिति द्वारा अपनी ही दूसरी संस्था को फर्जी तरीके से भूमि हस्तानान्तरित किये जाने व उस पर अवैध व अनाधिाकृत तरीके से महाविद्यालय संचालित किये जाने के आरोप लगाकर मामले की शिकायत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री सहित अन्य स्तरों पर की गई है। साथ ही कार्यवाही की मांग की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर, उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा व शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह को उक्त आरोप लगाते हुये भेजी शिकायत में आरटीआई एक्टीविस्ट व समाजसेवी भीकेन्द्र कुमार वाष्र्णेय निवासी लाढ़पुर ने कहा है कि सार्वजनिक धार्मिक सभा द्वारा वित्त पोषित संस्था सरस्वती इंटर कालेज संचालित है जो कि गांव अहियापुर में है। उक्त संस्था उ.प्र. शासन से इंटरमीडियेट स्तर तक मान्यता प्राप्त एवं अनुदानित शिक्षण संस्था है जो कि उ. प्र. माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के प्रावधानों से संचालित होती है।

Read More »

रूनक-झुनक गणगौर गीत प्रतियोगिता सम्पन्न

2017.03.29. 3 ssp gangaurकानपुर, स्वप्निल तिवारी। कराची खाना स्थित राजस्थान भवन में श्री माहेश्वरी महिला मण्डल के तत्वावधान में मंगलवार को रूनक झुनक गणगौर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बहनों ने गणगौर गीत सुना कर सबकों झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद ईश्वर गौरा गीत गायन व गणगौर सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस मौके पर प्रमुख रूप से मन्जू बांगड़, अन्जू जाजू, करूणा अटल, शालिनी करनानी, सीमा झंवर, नीलम, सुमन डागा, शालिनी तोषनीवाल, आरती, ऋचा, कविता, तुशिता, कुशुम मौजूद रहीं।

Read More »

झांकियों के साथ धूमधाम से निकली भगवान परशुुराम शोभायात्रा

2017.03.29. 2 ssp n chakrapaniजगह-जगह पूजा-अर्चना के साथ हुआ भव्य स्वागत
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। श्री ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में नवसंवत्सर के अवसर पर भगवान श्री परशुराम जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा शहर में धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा का शहर में जगह-जगह पूजा अर्चना के साथ स्वागत किया गया।
आगरा रोड स्थित चित्रकूट बगीची से शोभायात्रा की शुरूआत जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, पूर्व एमएलसी मुकुल उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना व आरती उतार कर की।
मेला अध्यक्ष प्रवीन कौशिक, संयोजक शरद उपाध्याय नन्दा के नेतृत्व में सभी अतिथियों का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इससे पूर्व बगीची पर धार्मिक विद्वानों के सानिध्य में हवन यज्ञ किया गया और विशेष पूजा अर्चना की गई।

Read More »