Friday, November 29, 2024
Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य सचिव ने अपने आवास पर किया ध्वजारोहण

लखनऊ। 77वें स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने अपने आवास पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह आजादी के दीवानों व राष्ट्र के महान सपूतों को याद करने का दिन है। ब्रिटिश हुकूमत ने देश के लोगों के तमाम सारे अधिकारों को बंधन में रखा हुआ था, हम जो चाहते थे, वह नहीं कर सकते थे। इससे छुटकारा पाने के लिये तमाम सारे लोगों ने अपनी नौकरी, अपना व्यवसाय, अपना परिवार सब कुछ छोड़कर इस आजादी के लिये अपने जीवन सहित सर्वस्व न्योछावर कर दिया, ऐसे में हमें उस आजादी का महत्व मालूम होना चाहिये।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2022 से हमारा अमृत काल प्रारंभ हो गया है, यह अमृत काल आगामी 25 वर्ष का है। उन्होंने अमृत काल को गोल्डेन पीरियड ऑफ इंडियन हिस्ट्री आफ्टर इंडियन इंडीपेन्डेन्स की संज्ञा देते हुये कहा कि आगामी 24 वर्षों में देश को विकसित बनायेंगे, ताकि 15 अगस्त, 2047 को जब देश अपनी आजादी की 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, हमारा देश विकसित हो।
उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश को विकसित बनाने के संकल्प में हर नागरिक को योगदान देना चाहिये। जिस प्रकार रामायण में गिलहरी का योगदान था। उसी प्रकार से सबका योगदान महत्वपूर्ण होता है। हर एक का देश के विकास में, देश के निर्माण और गौरव में योगदान होता है। यह नहीं सोचना चाहिये कि वह कुछ नहीं कर सकता, जो जहां वह वहीं सब कुछ कर सकता है। परिवार को संवार सकता है, आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ा सकता है। पहले लोगों ने सर्वस्व न्योछावर किया था, अब सभी सर्वस्व योगदान करेंगे, जिससे हमारा देश अगले 24 साल के भीतर एक विकसित देश बन सके। हम दुनिया के क्षितिज में चमकते हुये सितारे के रूप में आगे बढ़ेंगे।

Read More »

स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने किया ध्वजारोहण

रायबरेली। 77वें स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने मंगलवार को पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया। इसके उपरान्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा पूर्वक अपने दायित्वों व कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। पुलिस अधीक्षक ने संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस बल एक अनुशासित बल है, जिसके कंधों पर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती हैं। हम सबको चुनौतीपूर्ण दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निभाना होता है। वर्तमान समय कानून व्यवस्था को बनाए रखने सहित अन्य चुनौतियों का सामना जिस तन्मयता व निष्ठा से आप सबने मिलकर किया और कर रहे हैं उसकी प्रंशसा हर तरफ हो रही है। हमें अपने आपको हमेशा ऊर्जावान रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहना है। कभी भी अपने आपको हतोत्साहित नहीं करना चाहिए।
पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति-पत्र सहित विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया तथा सभी को बधाई दी। इसके साथ ही एसपी ने कहा कि “ऐसा नहीं है कि जो पुरस्कृत नहीं किये जा सके वो अच्छा काम नहीं कर रहे हैं। हम सब मिलकर एक टीम भावना से कार्य कर रहे हैं और उसका परिणाम भी सबके सामने स्पष्ट रूप से दिख रहा है।”

Read More »

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने किया ध्वजारोहण

वाराणसी। स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ डाक विभाग द्वारा हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर कैंपस में आयोजित समारोह में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरलकृष्ण कुमार यादव ने ध्वजारोहण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डाककर्मियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान का प्रतिमान है। तिरंगा झंडा राष्ट्रीय अखंडता का प्रतिनिधित्व करते हुए हर भारतीय की आशाओं और आकांक्षाओं का द्योतक है। ‘हर घर तिरंगा’ के तहत डाक विभाग ने घर घर तिरंगा पहुँचाकर देशभक्ति के अनुष्ठान को आगे बढ़ाया है। हम अपने क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करते हुए और लोगों की मदद करके भी देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं। श्री यादव ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम आजादी को नए सिरे से महसूस करें और अधिकारों के साथ कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक हों। स्वाधीनता के मूल्य को पहचानने और देश के लिए त्याग व बलिदान देने वाले महापुरुषों को याद करते हुए नई पीढ़ी को जोड़ने का कार्य भी करना होगा।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, किया ध्वजारोहण

लखनऊ। जीपीओ में 15 अगस्त को 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र विवेक कुमार दक्ष एवं डाक निदेशक सेवाएँ आनंद कुमार सिंह द्वारा किया गया। राष्ट्रगान की धुनों के बीच जहाँ देश प्रेम संबंधी नारे लगाये गए, वहीं तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों ने भी इस समारोह में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में यह स्वतन्त्रता दिवस विशेष रहा। पोस्टमास्टर जनरल, लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और अपने त्याग व बलिदान से देश को आजाद कराने वाले शहीदों, देशभक्त क्रांतिकारियों और महापुरुषों को नमन किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वतन्त्रता दिवस की थीम है “राष्ट्र सर्वाेपरी” और यह आजादी हमें दीर्घकालीन संघर्ष और लाखों लोगों के बलिदान से मिली है, अतरू हमें इस आजादी की कीमत को पहचानते हुए इसे अक्षुण्ण रखना होगा व आपसी एकता बनाए रखनी होगी।

Read More »

जीपीओ परिसर में “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर आधारित प्रदर्शनी का समापन

लखनऊ। आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” पर दिनांक 10 से 14 अगस्त तक आयोजित प्रदर्शनी का समापन समारोह लखनऊ जीपीओ में सम्पन्न हुआ। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि भूतपूर्व पुलिस महानिदेशक उ॰ प्र॰ महेश चन्द्र द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि भूतपूर्व मेजर जनरल अजय चतुर्वेदी ने शिरकत की। इस संबंध में अवगत कराना हैं कि 14 अगस्त 1947 को विभाजन के दौरान लोगों के द्वारा सही गई यातना एवं वेदना का स्मरण दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 14 अगस्त को “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” की उद्घोषणा 2021 में की गई थी जिसके अंतर्गत तमाम विभागों एवं संस्थानो में इस विभीषिका पर आधारित विशेष प्रदर्शनी लगाई जाती हैं।

Read More »

बागपत में निकली राष्ट्र को समर्पित हर घर तिरंगा रैली

बागपत। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा को सार्थक रूप प्रदान करने के लिए लायंस क्लब अग्रवाल मंडी व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला इकाई बागपत के संयुक्त तत्वावधान में नगर पंचायत अग्रवाल मंडी टटीरी के सहयोग से हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। अग्रवाल मंडी टटीरी के अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर जीएसटी नितिन सिंह ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र के लिए समर्पित शहीदों को शत-शत नमन करता हूं। सभी से उनके बलिदान को सार्थक परिणाम देने के लिए राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का बोध हमें होना चाहिए, तभी राष्ट्र उन्नति करेगा।

Read More »

जिलाधिकारी एवं बरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने सूर्य घड़ी का किया लोकार्पण

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने तहसील मथुरा में सूर्य घड़ी का उद्घाटन/लोकार्पण किया। उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर एवं तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि जनपद के स्कूलों, कालेजों के छात्र-छात्राओं को इस घड़ी का अवलोकन कराया जाए, उन्हे विज्ञान के क्षेत्र की इस खूबसूरत घड़ी के बारे में बताया जाए। सूर्य घड़ी का प्रयोग सूर्य की दिशा से समय का ज्ञान करने के लिए किया जाता है।

Read More »

एनटीपीसी में धूमधाम से मनाई जाएगी आज़ादी की वर्षगांठ, सज कर तैयार हुआ स्टेडियम

⇒15 अगस्त का दिन हर देशवासी के लिए गर्व करने और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी को याद करने का हैः अभय कुमार समैयार
ऊंचाहार, रायबरेली। देश की ७७ वीं वर्षगांठ पर एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। आज़ादी के इस पर्व पर देश के शहीदों को नमन कर याद किया जाएगा। एनटीपीसी की आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जाएगा। राष्ट्रगान के साथ-साथ आवासीय परिसर में संचालित विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एनटीपीसी परियोजना की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की यूनिट और विद्यालय के बच्चों द्वारा परेड किया जाएगा। परेड का निरीक्षण भी एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक करेंगे।

Read More »

बन्द रेलवे फाटक को जनहित में खोले जाने हेतु चेयरपर्सन ने रेलमंत्री को लिखा पत्र

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत ऊंचाहार की चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने बताया कि ऊंचाहार नगर के बन्द रेलवे फाटक को जनहित में खोले जाने हेतु उन्होंने रेलमंत्री को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराते हुए बताया है कि ऊँचाहार उन्नाव व ऊँचाहार-रायबरेली रेल खण्ड पर ऊँचाहार जनपद रायबरेली उ०प्र० प्रयागराज लखनऊ मुख्य मार्ग पर गेट सं0 44 ए रेलवे ओवर ब्रिज (आर०ओ०बी०) का निर्माण होने के पश्चात रेलवे गेट सं0 44 ए को पूर्णतः बन्द कर दिया गया। जिससे ऊँचाहार नगर क्षेत्र के एवं ग्राम सभा के साथ एन०टी०पी०सी० आवासीय परिसर क्षेत्र के लगभग 20 हजार व्यक्तियों का सड़क मार्ग से आवागमन बाधित हो गया है।

Read More »

आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिसकर्मियों ने निकाली ‘तिरंगा यात्रा’

रायबरेली। “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर स्वतंत्रता दिवस कीे पूर्व संध्या पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मण्डलीय होमगार्ड कमाण्डेंट लखनऊ संजय कुमार द्वारा डिग्री कॉलेज चौराहे से तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली नवीन कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन प्रफुल त्रिपाठी, होमगार्ड कमांडेन्ट रायबरेली ब्रजेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह, सीएफओ सुनील कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय कुमार त्यागी पुलिस/होमगार्ड बल के साथ मौजूद रहे।

Read More »