Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

⇒किसान संगठन, अभाविप ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की श्रीजी नगर इकाई द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को गांव सतोहा में मंगलवार को देर रात्रि शांतनु कुंड पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यार्थी परिषद श्रीजी नगर की इकाई के कार्यकर्ताओं ने वीर सपूतों की याद में कैंडल मार्च निकालकर एवं मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक अभाविप तहसील संयोजक गौरव सैनी,महानगर सहमंत्री महेश शर्मा, संजय सैनी, रवि पंडित, राम सिंह, चीनू सैनी, अभिषेक, सौरभ, संजय, रवि शर्मा, रवि, नीतेश सैनी, देवा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

सीसीटीवी कैमरे के सहारे लखन के हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस

⇒चार आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मथुरा। वृंदावन में रतन छतरी वृन्दावन निवासी 32 वर्षीय लखन की रात के समय गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों ने पुलिस को मामले के खुलासे में मदद की। आरोपितों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। एक पिस्टल, तमंचा, कारतूस, चाकू, मोटरसाइकिल आदि इनके पास से बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपितों में एक ई रिक्शा चालक भी शामिल है।

Read More »

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, मौत

बछरांवा, रायबरेली । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रामपुर सुदौली के रहने वाले 30 वर्षीय युवक मनोज कुमार पुत्र रामखेलावन ने रस्सी में झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना बीती रात की बताई जा रही है। जफर खेरा उन्नाव निवासी मनोज कुमार पिछले 7 माह से रामपुर सुदौली निवासी कमलेश कुमारी पत्नी स्वर्गीय राजेश कुमार उम्र 35 के साथ रह रहा था। कमलेश कुमारी के पहले पति का देहांत 5 वर्ष पूर्व हो गया था। पहले पति से कमलेश कुमारी की एक 10 वर्षीय पुत्र भी है जो अपनी नानी के यहां रह रहा था। मृतक मनोज कुमार के भाई व माता-पिता सभी जाफर खेड़ा उन्नाव में रहते हैं। गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया गांव में एक तिलक समारोह चल रहा था। जिससे गांव के ज्यादातर लोग उसमें मशगूल थे। सभी गांव वालों को सुबह के समय ही इसकी सूचना प्राप्त हुई।

Read More »

कानपुर देहात की घटना के विरोध में मथुरा में कांग्रेस का प्रदर्शन

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। कानपुर देहात इलाके के गांव चालहा में मंगलवार को हुई घटना के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने मथुरा में प्रदर्शन किया। सरकार पर अहंकारी होने का आरोप लगाया और सरकार का जनता से कोई सरोकार नहीं रह जाने की बात कही। घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया। राष्ट्रपति के नाम उत्तर प्रदेश सरकार को अति शीघ्र बर्खास्त किए जाने हेतु ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा के द्वारा कहा गया के एक तरफ तो सरकार नारा देती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ वहीं दूसरी ओर मां बेटी की हत्या हो रही है। यह सरकार गरीब, ब्राह्मण, पिछड़े, दलित व महिला विरोधी है। चाहे हाथरस का प्रकरण हो, चाहे उन्नाव का प्रकरण हो या फिर कानपुर का प्रकरण हो हर जगह मां बेटी की ही हत्या हुई है।

Read More »

मंदिरों में चल रही महाशिवरात्रि की तैयारियां, निकाली जाएगी शिव बारात

हमीरपुर। महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंदिरों की साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था किए जाने के निर्देश जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी मंदिरों में साफ-सफाई बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्यालय स्थित संगमेश्वर मंदिर पकाना पातालेश्वर मंदिर चौरा देवी मंदिर सहित सभी मंदिरों की साफ सफाई की जा रही है। मंदिर के जिम्मेदार संचालकों व पुजारियों ने शिवरात्रि को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियां की गई हैं। प्रशासन ने मंदिर तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्गों तक चूना डलवा कर साफ सफाई की व्यवस्था की गई है। नगर के संगमेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन भक्तों की भारी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए आती है। इस मंदिर को भक्तों द्वारा भव्य तरीके से सजाया जाता है। मंदिर प्रांगण के बाहर मैदान में मेला लगता है। इसमें बाहर से हर दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं। शिवरात्रि के दिन भव्य शिव बारात का आयोजन भी किया जाता है। इसकी तैयारियां तेजी से चल रही हैं।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मनरेगा कार्यों की समीक्षा

⇒विकास खण्ड अकबरपुर एवं डेरापुर के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के दिए निर्देश
⇒अपूर्ण कार्यों में विकास खण्ड मलासा व सरवनखेड़ा के कार्यक्रम अधिकारी को कठोर चेतावनी दी गई
⇒मनरेगा कार्यों में शीघ्र ही सुधार किया जाए अन्यथा संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं लेखाकार पर की जाएगी कार्यवाही-मुख्य विकास अधिकारी
सुधीर कुमारः कानपुर देहात। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडे की अध्यक्षता में मनरेगा योजन्तर्गत मानव दिवस सर्जन, 2021-22 तक के अपूर्ण कार्य, विलंबित भुगतान, आधार सीडिंग, अमृत सरोवर निर्माण, एरिया ऑफिसर ऐप्प से निरीक्षण एवं सोशल ऑडिट की ए टी आर अपलोडिंग आदि बिन्दुओ की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा की। जिसमें परियोजना निदेशक/ उपायुक्त मनरेगा,खण्ड विकास अधिकारी, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, लेखाकार व कंप्यूटर ऑपरेटर/ लेखासहयक मनरेगा द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Read More »

प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने खुद को मारी गोली

सत्येन्द्र कुमारः हमीरपुर। जनपद के थाना क्षेत्र मुस्कुरा में वेलेंटाइन डे पर प्रेम का प्रस्ताव प्रेमिका द्वारा ठुकराए जाने से आहत होकर प्रेमी ने प्रेमिका के घर के सामने ही खुद को गोली मार ली। हालत गंभीर होने पर युवक को कानपुर रेफर किया गया है।
कस्बा थाना क्षेत्र के ग्राम गहरौली में 20 वर्षीय युवक पुत्र राजू राजपूत गांव की एक लड़की से दिल लगा बैठा। वैलेंटाइन डे के दिन वह लड़की से प्रेम का इजहार करने उसके घर पहुंच गया। लेकिन काफी देर तक घर के बाहर आवाज लगाने पर लड़की बाहर नहीं आई व अंदर से ही उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया जिससे आहत होकर युवक ने प्रेमिका के घर के सामने ही तमंचे से खुद को गोली मार ली। आनन-फानन में ही गांव के लोग व स्वजन युवक को अस्पताल ले गए जहां पर हालत गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

Read More »

मुख्य सचिव से इण्डोनेशिया की राजदूत ने की भेंट

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से इण्डोनेशिया की राजदूत सुश्री इना एच.कृष्णमूर्ति ने भेंट की। इस दौरान उत्तर प्रदेश में निवेश के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल माहौल होने के कारण दुनियाभर के निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का बेहतर माहौल है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इच्छुक निवेशकों को सभी जरूरी सुविधाओं एवं प्रोत्साहन उपलब्ध करा रही है। राज्य में अच्छी सड़कें, एक्सप्रेसवेज व एयर कनेक्टिविटी के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति व पर्याप्त मात्रा में लैण्डबैंक उपलब्ध है। इण्डोनेशिया के निवेशकों के लिये अच्छा अवसर है।

Read More »

बस की छत पर अधिक ऊंचाई में रखे सामान से हो सकता है हादसा

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। शहर के अंदर प्राइवेट बस संचालकों द्वारा खुलकर शासन के नियमों की अनदेखी की जा रही है। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की आंखों में धूल झोंक रहे ऐसे वाहन या फिर प्रशासन इन्हें देखकर भी नजरअंदाज कर रहा है। सवारी से भरी यह बस यातायात के नियमों का भी उल्लंघन कर रही है। इसके साथ बस की छत पर रखकर क्षमता से अधिक सामान ढो रही है, चित्र में देखा जा सकता है कि रायबरेली शहर के जेल गार्डन रोड से होते हुए शहर के डिग्री कॉलेज की तरफ जा रही यह प्राइवेट बस किस तरह ऊपर से गुजर विद्युत के तारों से बचने का प्रयास कर रही है। सवारी और छत पर रखे अधिक ऊंचाई पर सामान से भरी यह बस यात्रियों के जान को भी जोखिम में डाल रही है। गौरतलब तो यह है कि यदि कोई दर्दनाक हादसा यदि हुआ तो प्रशासन क्या निर्णय लेगा और कितनों को और कैसे सुरक्षित बचा पाएगा। यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह और सड़क सुरक्षा माह मनाया गया और बखूबी सुर्खियां बटोरी गई परंतु शहर के अंदर ही यातायात को व्यवस्थित नहीं कर पाई। उक्त के संबंध में ट्विटर के माध्यम से यूपी पुलिस और रायबरेली पुलिस को टैग करते हुए अवगत कराया गया, जिस पर उनके द्वारा कार्यवाही हेतु यातायात पुलिस को निर्देशित किया गया। जब इसकी कार्यवाही जानने के बारे यातायात सीओ को फोन लगाया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि मीडिया सेल ही कार्यवाही से अवगत कराएगा ।

Read More »

24 फरवरी तक चलेगा टीकाकरण पखवाड़ा

मथुरा। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर एवं उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, डीपीएम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में 13 से 24 फरवरी तक चलने वाले पखवाड़े के सम्बन्ध में चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में प्रत्येक ब्लॉक का एक माह का डाटा एकत्रित करने के समस्त चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिये। जिस ब्लाक में वेकेंट सेन्टर है वहां पर कार्य दिवस में टीकाकरण के लिए निर्देशित किया गया। 28 फरवरी को समस्त चिकित्सा अधीक्षक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को प्रगति से अवगत कराया जाएगा।

Read More »