Saturday, November 30, 2024
Breaking News

अधिवक्ताओ ने राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सासनी। दि बार एसोसियेशन सासनी के अधिवक्ताओं ने मंगलवार को बार काउन्सिल ऑफ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष द्वारा बार काउन्सिल ऑफ के आव्हान पर अधिवक्ताओं के हितार्थ में छह मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम अंजली गंगवार को सौंपा है। बताया कि संस्था के समस्त अधिवक्तागण सरकार का विरोध करते हुए प्रदर्शन करेगे तथा समस्त न्यायिक कार्याे से विरत रहेगे तथा हमारी मागों को समय रहते न मानी जाती है तो अधिवक्तागण बार काउन्सिल ऑफ के निर्देशनुसार अग्रिम कदम उठाने को तत्पर तैयार रहेगे। मंगलवार को ज्ञापन में दि बार एसोशियेसन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंहं ने कहा है कि प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं के लिए पांच लाख रूपये तक मुफ्त चिकित्सा बीमा कराया जाए या उन्हें आयुष्मान योजना से जोडा जाए

Read More »

मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लखनऊ। मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समस्त मंडलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में नियोजन, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, समाज कल्याण, लोक निर्माण आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि पीसीएस-जे परीक्षा-2022 की प्रारंभिक परीक्षा आगामी 12 फरवरी को प्रदेश के पांच शहरों-आगरा, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ व प्रयागराज में प्रस्तावित है। परीक्षा को पूरी तरह से नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियां समय से सुनिश्चित करा ली जायें। किसी भी स्थिति में पेपर लीक न हो, इसके लिये सुरक्षा के सभी इंतजाम सुनिश्चित कर लिये जायें। अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाये। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त अपने जनपदों में जो नवाचार किया जा रहा है, उस नवाचार को एक-दूसरे से साझा किया जाए, जिससे उत्तर प्रदेश का विकास तेजी से होगा और यूपी की इकोनॉमी में तेजी से बढ़ोत्तरी होगी। उन्होंने जनपद की कैपिटल इनकम बढ़ाने पर विशेष बल दिया। सभी जनपदों में संभावित पर्यटन क्षेत्रों की पहचान कर उन्हें विकसित करें।

Read More »

निकाय चुनाव को लेकर असमंजस में दावेदार, मतदाताओं से कम हो रही नजदीकियां

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने ही वाला था, परंतु सब कुछ धीमा पड़ गया और अब तो आरक्षण को लेकर नेताओं की चिंताएं बढ़ती ही जा रही हैं। साथ ही पुराना कार्यकाल भी समाप्त हो गया है और नेता कुर्सी पर बैठने के लिए उत्सुक हो रहे हैं। कुछ ऐसे भी नेता हैं जिनके संघर्ष का अब परिणाम आना बाकी है, इसलिए वह अधिक बेचौन हैं। नगर निकाय का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नगर में अव्यवस्थाएं भी होने लगी हैं, गलियों में गंदगी की भरमार और गली, चौराहों पर बेवजह की तमाम प्रचार प्रसार की होर्डिंगे भरे पड़े हैं। रायबरेली जिले के पिछले निकाय चुनाव में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही है और निर्वाचित भी हुईं थीं। परंतु अब निकाय चुनाव के आगाज की देरी में नेताओं की धड़कनें धीमी पड़ रही हैं।

Read More »

अपने ही पैतृक स्कूल में सम्मान पाकर गद्गद् हुई सोनम

फिरोजाबाद। अंडर-19 विश्वविजेता टीम इंडिया की खिलाड़ी सोनम यादव को उनके पैतृक स्कूल संत शिवानंद जी.एल. विद्यालय में सम्मानित किया गया। मंगलवार को संत शिवानंद जी.एल. विद्यालय की प्रबंधक कमला देवी ने महिला खिलाड़ी सोनम यादव को शॉल उड़ा कर एवं 5100 रुपये की धनराशि देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश यादव ने की। इस दौरान पुष्पलता देवी, प्रधान प्रतिनिधि नीरज यादव, मुकेश यादव, दिनेश यादव, हरजीत सिंह, मुन्नीलाल, सन्तोष, ओमप्रकाश, अतुल, रूपेंद्र, आदि मौजूद रहे।

Read More »

सड़क हादसे में मैनपुरी में तैनात महिला जज की मौत

फिरोजाबाद। मंगलवार की सुबह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र के माइल स्टोन 65 के पास मैनपुरी में तैनात महिला एडीजे कार हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल एडीजे व उनके चालक को इलाज के लिए सैफई पीजीआई भेजा है। जहॉ डाक्टर ने परीक्षण के बाद एडीजे को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक का उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक पूनम त्यागी पत्नी वेदप्रकाश दो दिन के अवकाश के बाद एडीजे मैनपुरी अपनी कार नंबर यूपी 14 ईयू 8796 से मैनपुरी जा रही थी। जब उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 65.700 माइल स्टोन के पास पहुंची, तभी चालक को नींद आ गई। जिससे कार आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई।

Read More »

अपने ही घर में युवक ने की चोरी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए युवक ने अपने घर से ही लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए एक लाख की नकदी सहित माल बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला रसूलपुर थाना क्षेत्र का है। मोहल्ला हुसैनी निवासी फरहत अली ने 28 जनवरी को घर से चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मंगलवार को पुलिस ने आसफाबाद चौराहा के निकट लालपुर रोड से उसके पुत्र अरबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था। 27 जनवरी की रात परिजन शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

Read More »

जनपद में 82 स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित हुए फैमिली प्लानिंग बॉक्स

फिरोजाबाद। स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन को आसान और सुलभ बनाने के उद्देश्य से जनपद के 82 स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन किट (फैमिली प्लानिंग बॉक्स) स्थापित किए गए है। जिनमें निरोध, इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियां तथा प्रेगनेंसी जांच किट उपलब्ध कराई गई है।
सीएमओ तथा नोडल ऑफिसर डा. नरेंद्र सिंह ने बताया परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 82 स्वास्थ्य इकाइयों पर जन समुदाय की आसानी के लिए फैमिली प्लानिंग बॉक्स स्थापित किए गए हैं। इससे पहले जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में केवल कंडोम बॉक्स ही लगे हुए थे। इमरजेंसी गर्भनिरोधक गोलियों का 72 घंटे के अंदर उपयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि आज भी लोग शर्म और भय के कारण परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने में संकोच करते हैं।

Read More »

पुलिस व प्रवर्तन ने चलाया अतिक्रमण अभियान, सामान किया जब्त

फिरोजाबाद। मंगलवार को अतिक्रमणकारियों पर पुलिस और नगर निगम प्रवर्तन दल का डंडा चला। इस दौरान सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान किए गए। वहीं सड़क घेरकर सामान रखने वाले दुकानदारों के सामान को पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। शहर में आए दिन जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को निजात दिलाने के लिए एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा के निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। पुलिस, नगर निगम और यातायात पुलिस के साथ चलाए गए अभियान में ऐसे करीब 40 वाहनों के चालान किए गए। जो वाहन स्वामियों द्वारा सड़क पर खड़े किए गए थे। इसके साथ ही सुभाष तिराहा से लेकर स्टेशन रोड पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया गया था। इसकी वजह से आए दिन शहर के स्टेशन रोड पर जाम के हालात बने हुए थे।

Read More »

नामचीन ब्रांड की पैकिंग में मिला नकली घी

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नकली घी विक्रय करने वाले खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। कार्यवाही के दौरान नामचीन ब्रांड का नकली घी बरामद किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. गौरीशंकर के निर्देशन में प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ ब्रांड के नकली घी विक्रय करने वाले मंडी परिसर में स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों पर पुलिस बल के साथ छापामार कार्रवाई की गई। मंडी परिसर स्थित नितिन खंडेलवाल किराना स्टोर, पीयूष अग्रवाल किराना स्टोर, अनूप किराना स्टोर तथा दुर्गेश किराना स्टोर पर एक साथ छापा मारा गया। नितिन खंडेलवाल किराना स्टोर, पीयूष अग्रवाल किराना स्टोर तथा अनूप किराना स्टोर के संचालक पारस ब्रांड का नकली घी विक्रय करते हुए पाए गए। जिसकी पुष्टि कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा की गई।

Read More »

बीजेपी चुनावी मोड में रहने वाला राजनीतिक दल हैः एके शर्मा

⇒500 से अधिक प्रतिनिधियों ने प्रबुद्ध सम्मेलन में की बजट पर चर्चा
श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। प्रदेश सरकार में ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी मोड में तैयार रहने वाला राजनीतिक दल है। भाजपा हमेशा विजेता के रूप में काम करती है। आज अमृत काल का बजट भारत के स्वर्णिम कार्यकाल का बजट है। उन्होंने केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का मस्तिष्क पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है। उन्होंने कहा देश को जी 20 की अध्यक्षता मिलना सौभाग्य की बात है। आज भारत पीएम के नेतृत्व में दुनिया की पांचवीं अर्थव्यवस्था बन गया है। दुनिया का हर बड़ा निवेशक यूपी में निवेश करना चाहता है। श्री शर्मा मंगलवार को बीएसए कॉलेज में बजट पर आयोजित हुई संगोष्ठी में बोल रहे थे। संगोष्ठी में 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने बजट पर चर्चा की।

Read More »