Saturday, November 30, 2024
Breaking News

मवेशी को बचाने के चक्कर में बिजली के पोल से टकराई ट्रैक्टर ट्राली, बाल-बाल बचे लोग

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव के पास सूची खरौली मार्ग पर अंतिम संस्कार से वापस लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली मवेशी को बचाने के चक्कर में बिजली के पोल से टकरा गई। घटना में ट्रैक्टर चालक व एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया। जिनका इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया।जगतपुर थाना क्षेत्र के पूरे जसवंत मजरे जिंगना निवासी रविशंकर गाँव के ही युवक के निधन हो जाने के बाद ट्रैक्टर ट्राली से कुछ लोगों को लेकर गोकना गंगा घाट पर रविवार की सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था और दोपहर बाद घर वापस लौट रहा था, तभी किशुनदासपुर गांव के पास एक भैंस को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई।

Read More »

बूस्टर डोज के लिए चलेगा अभियान

महराजगंज रायबरेली। आजादी का अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज में मुफ्त प्रिकॉशन डोज अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। अभियान शुभारंभ अधीक्षक डाo राधा कृष्ण, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा द्वारा किया गया। वहीं कोरोना बीमारी से लोगों को सुरक्षित करने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन सेंकेंड डोज लेने वाले सभी लोगों को बूस्टर डोज देगा। इसके लिए रविवार को आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया गया। बूस्टर डोज देने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

Read More »

08 अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत  थाना ऊँचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति चेकिंग/क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्त नारेन्द्र बहादुर पुत्र रामनाथ यादव निवासी ग्राम जमुनिहा मजरे लोधवारी थाना डीह जनपद रायबरेली को 08 अदद तमन्चा व 08 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के मनीरामपुर नहर पुल के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध थाना ऊँचाहार पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Read More »

गुजरात साइंस सिटी बना देश का लोकप्रिय साइंस टूरिज्म पर्यटन स्थल

कानपुर। विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार के तत्वावधान में काम कर रहे हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी  के उद्देश्य से गुजरात का साइंस सिटी आम नागरिकों को विज्ञान से जोड़ने और मनोरंजन और अनुभवात्मक ज्ञान की सहायता से युवा मन में वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। 107 हेक्टेयर से अधिक के हरे भरे क्षेत्र में फैले, मिशन कल्पनाशील प्रदर्शन, आभासी वास्तविकता गतिविधि कोनों और लाइव प्रदर्शनों को आसानी से समझने योग्य तरीके से बनाना है।यह शिक्षा और मनोरंजन का एकदम सही मिश्रण है। यह आम आदमी को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की समझ प्रदान करने के लिए समकालीन और कल्पनाशील प्रदर्शन, दिमाग के अनुभव, कामकाजी मॉडल, आभासी वास्तविकता, गतिविधि कोनों, प्रयोगशालाओं और लाइव प्रदर्शनों को प्रदर्शित करता है।तीन नए आकर्षण.रोबोटिक्स गैलरी के साथ। एक्वाटिक गैलरी और नेचर पार्कए साइंस सिटी ने इस एक साल में कई नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यह पर्यटकों के लिए स्वर्ग बन गया है।

Read More »

पेट्रोल पंप पर नहीं मिल पा रही मुफ्त हवा की सुविधा, अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान

लखनऊ। मामला राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र का है जहां पुलिस पिंक बूथ के बगल में खुले श्री फिलिंग स्टेशन पर फिर वाहन में मुफ्त हवा भरने के लिए मना कर दिया गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने मशीन के खराब होने का हवाला देते हुए वाहन में हवा भरने से इनकार कर दिया। बता दें कि पिछले महीने भी इसी फिलिंग स्टेशन पर अब व्यवस्थाओं को लेकर ट्विटर पर संबंधित अधिकारियों को यहां को असुविधाओं से अवगत कराया गया था। परंतु अधिकारी है कि उनके कागजों में जो दर्शा दिया जाता है उसी को वह हकीकत समझ बैठते हैं मौके पर मुआयना करना भी उनके बस की बात नहीं।यही कारण है कि आज फिर इस फिलिंग स्टेशन पर ग्राहकों को पेट्रोल पंप पर मिलने वाली मुफ्त सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सका।

Read More »

अपर स्वास्थ्य सचिव ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । लखनऊ से चित्रकूट जाते समय अपर स्वास्थ्य सचिव ने ऊंचाहार सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बूस्टर डोज के विशेष अभियान के तहत वैक्सिनेशन की समीक्षा की और इसके बाद शल्य क्रिया से होने वाली सर्जरी व साफ सफाई की व्यवस्था का भी जायजा लिया। वहीं ए०सी०एस० के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा। लखनऊ से चित्रकूट दौरे पर जाते समय अपर स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।ऊंचाहार सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज कुमार शुक्ला से बूस्टर डोज के विशेष अभियान के तहत वैक्सिनेशन के प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने शल्य क्रिया से होने वाली सर्जरी के बारे में सर्जन डॉ. महमूद अख्तर से भी जानकारी हासिल कीऔर सीएचसी परिसर में साफसफाई की व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वो गंतव्य को रवाना हो गये।

Read More »

विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत आयोजित हुआ जागरूकता शिविर

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश रायबरेली अब्दुल शाहिद के दिशा-निर्देशन व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन के मार्ग दर्शन में विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत शनिवार को जागरूकता शिविर का आयोजन जिला महिला चिकित्सालय के ओपीडी हाल में किया गया।इस अवसर पर पराविधिक स्वयं सेवक पूनम सिंह के द्वारा बताया गया कि अगस्त माह का पहला सप्ताह हर साल विश्व स्तनपान दिवस के तौर पर मनाया जाता है। दुनियाभर में मनाया जाने वाले इस सप्ताह का मकसद लोगों को खासकर महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है। सी एम एस डॉ रेनू चौधरी ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक माताओं को स्तनपान के फायदों से अवगत कराने पर जोर दिया जा रहा है। बच्चे के जन्म के एक घंटे के भीतर मां का पहला पीला गाढ़ा दूध अवश्य पिलाना चाहिए एवं छह माह तक केवल स्तनपान बहुत जरूरी होता है।

Read More »

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन

सिकंदराराऊ । जिलाधिकारी रमेश रंजन एवं पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा संयुक्त रूप से मोहर्रम त्यौहार व आगामी त्यौहार रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी आदि के दृष्टिगत जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना सिकन्द्राराऊ पर ताजियादारों, धर्मगुरूओं, गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी (जे) मोहम्मद मुईनुर इस्लाम, उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा, क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी (UT) डा आनंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिकन्द्राराऊ अशोक कुमार सिंह , प्रभारी निरीक्षक थाना हसायन , नगर पालिका परिषद व विद्युत विभाग के अधिकारी आदि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं ताजियादार, गणमान्य व सभ्रान्त व्यक्ति, धर्मगुरू, ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण, पूर्व चेयरमैन सिकन्द्राराऊ व पुरदिलनगर आदि मौजूद रहे ।

Read More »

चोरी की भैंस सहित दो पशु चोर गिरफ्तार

सिकंदराराऊ। पुलिस द्वारा 2 पशु चोरों को गिरफ्तार किया गया है। निशादेही पर चोरी की एक भैंस बरामद की है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार अपराधियों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए दो पशु चोरों राहुल यादव पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम जुलापुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस तथा दिनेश पुत्र रामवीर निवासी ग्राम मोजीपुर गदनपुर थाना सकरोली जनपद एटा को गिरफ्तार किया गया । जिनकी निशानदेही पर चोरी की एक भैंस बरामद हुई है । अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह , उप निरीक्षक योगेन्द्र कुमार एवं पुलिसकर्मी विशाल , गौरव कुमार एवं सौरभ शर्मा शामिल थे।

Read More »

समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के प्रति निरन्तर रहें सजग: डीएम-एसपी 

रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। तहसील सदर में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस की जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिए गए कि तहसील समाधान, थाना दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं वाले कार्यक्रमों में से है। जिनमें किसी भी प्रकार की शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। उन्होंने ने कहा कि यदि किसी प्रकरण में जांच आदि की जरूरत हो तो अवश्य करें। छोटी-छोटी समस्याओं, विवादों को भी गंभीरता से लें। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के अन्तर्गत ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन द्वारा प्राप्त होने वाले सन्दर्भो के निस्तारण के सम्बन्ध में निर्देश दिए है कि अधिकारी आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों व अन्य प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किये जाने के प्रति निरंतर सजग रहे। जिलाधिकारी को सदर सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एक फरियादी द्वारा तहसील सदर ग्राम टांडा में भूमि का नेशनल हाईवे द्वारा मुआवजा दिलाये जाने के लिए फरियाद की। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि नियमानुसार द्वारा मुआवजा दिलाये जाने की कार्यवाही करें। शहर के सुपर मार्केट के व्यापारियों द्वारा डीएम-एसपी से पर्वो पर लोगों द्वारा अतिक्रमण से अवगत कराया गया। जिस पर डीएम-एसपी ने कहा कि निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाने की नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर राजस्व, कानून, बिजली, सड़क, भूमि विवाद, वसीयत/विरासत, भूमि की पैमाइश, शौचालय, राशन, आवास आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को तत्काल नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये।  पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने भूमि विवाद व अन्य विवादों आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित थाना प्रभारी को निस्तारण करने के निर्देश दिये। तहसील सदर सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 103 शिकायत प्राप्त हुई। जिसमें से 18 का मौके पर निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम शिखा शखवार, तहसीलदार, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, मो0 राशिद, बीएसए, डीआईओएस, आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 अरुण कुमार कुरील, परियोजना निदेशक, डीसी मनरेगा, डीपीओ, डीएसओ, सीवीओ आदि जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

 

 

Read More »