Saturday, November 30, 2024
Breaking News

कृषक किसान दिवस में लें जानकारी जिससे कि फसलों में हो अधिक पैदावार: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर में किसान दिवस के अवसर पर किसानों से कहा कि किसान दिवस में दी जा रही कृषि विकास सम्बन्धी जानकारियों को भली-भांति जानकर कृषि विकास में योगदान दें। उन्होंने ने कहा कि कृषकों को फसलों से सम्बन्धित कृषि वैज्ञानिक/अधिकारियों द्वारा नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराये तथा उनकी कृषि सम्बन्धी समस्याओं का निराकरण भी किया जाये। किसान दिवस में किसानों को जनपद में चल रहे अभियान संचारी रोग नियंत्रण तथा दस्तक अभियान, सघन वृक्षारोपण अभियान आदि सहित विभिन्न कृषि से जुड़ी लाभ परक योजनाओं की जानकारियों के सहित धान, सरसों, अरहर, आलू, मूली आदि फसलों की अच्छी उत्पादकता के बारे में वैज्ञानिको/अधिकारियों द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि किसान को किसी भी प्रकार की समस्याओं से जुझना न पड़े।

Read More »

सीएमओ ने किया राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस का शुभारंभ,पूरे जिले में 492658 बच्चों को खिलाई गई दवा

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।नगर पालिका परिषद इंटर कालेज पुलिस लाइन में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद डॉ आशीष कुमार सिंह एवं प्रधानाचार्या सीमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को एल्बेंडाजोल टेबलेट का सेवन करा कर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया।बच्चों को दवा खिलाने से पूर्व सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वयं पहले दवा का सेवन कर बच्चों को दवा का सेवन कराया। इस कार्यक्रम में सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने कहा की कृमि संक्रमण के कारण बच्चों किशोरों किशोरियों में कुपोषण और खून की कमी होती है जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है, पढ़ने लिखने, खेलने आदि में रुचि नहीं लेते। परिणाम स्वरूप उनका संपूर्ण शारीरिक विकास एवं मानसिक विकास नहीं हो पाता।

Read More »

15 अगस्त को जनपद में वृहद स्तर पर करें वृक्षारोपण: माला श्रीवास्तव

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति व जिला गंगा समिति बैठक की गई। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षण बैठक में अनुपस्थित रहे पर जिलाधिकारी ने वेतन रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने डीएफओ से वृक्षारोपण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। डीएफओ द्वारा बताया गया कि जनपद के प्रत्येक ग्राम व नगर पंचायतों में 75 पौधे तथा नगर पालिका में 750 पौधे अमृत वनों में रोपित किए जाने है। इस सम्बन्ध में जिला वृक्षारोपण समिति द्वारा पूर्व में निर्देश निर्गत किए गए थे। जिसमें तहत जनपद में 988 ग्राम पंचायतों में से 600 ग्राम पंचायतों में अमृत वन स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। अन्य अमृत वन हेतु स्थल चयन व चिन्हांकन की समीक्षा की जा रही है।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 15 अगस्त को भी वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Read More »

13 अगस्त को ई-चालानों का राष्ट्रीय लोक अदालत में कराये सरल निस्तारण

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त 2022 को दीवानी न्यायालय, रायबरेली में किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में अन्य मामलों के साथ-साथ वाहनों के ई-चालानों का निस्तारण सुगमता से कराया जा सकता है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अभिनव जैन द्वारा बताया गया कि जिन व्यक्तियों के वाहनों का पुलिस अथवा यातायात पुलिस द्वारा ई-चालान किया गया है वे सभी व्यक्ति दिनांक 13.08.2022 को दीवानी न्यायालय परिसर रायबरेली में आकर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुगमता से अपने मामले का निस्तारण करा सकते है।

Read More »

सासनी में विहिप की प्रखंड समिति घोषित, दायित्व सौंपें

हाथरस। विश्व हिंदू परिषद की बैठक सासनी प्रखंड में यूनियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विभाग अध्यक्ष राजेंद्रनाथ चतुर्वेदी के सानिध्य एवं जिला अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की व्यक्तियों को प्रखंड खंड, उपखंड तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला मंत्री नरेन्द्र सिंह द्वारा प्रखंड समिति की घोषणा निम्न प्रकार की गई। जिसमें वयोवृद्ध समाजसेवी वेदप्रकाश भार्गव, बनवारीलाल वर्मा, नरेश वार्ष्णेय को संरक्षक विश्व हिंदू परिषद, अध्यक्ष पद पर डॉ. अमित भार्गव, उपाध्यक्ष पद पर अजय जैन एवं डॉ. सुरेशचंद्र उपाध्याय, मंत्री डॉ. विकास सिंह, सह मंत्री पद पर विकास अग्रवाल व आकाश वार्ष्णेय, मातृशक्ति संयोजिका राजकुमारी कुशवाहा, धर्म प्रसार प्रमुख राकेश शर्मा, समरसता प्रमुख अनुज भार्गव, गौरक्षा प्रमुख निशांत, सेवा प्रमुख देवेश गर्ग, मठ मंदिर प्रमुख गौरव दीक्षित, सत्संग प्रमुख संजीव कुमार वार्ष्णेय, सह धर्म प्रसार प्रमुख गुलशन वार्ष्णेय, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख शास्त्री शैलेश को नियुक्त किया।

Read More »

बारातघर निर्माण, एई व ठेकेदार पर कार्यवाही की मांग को लेकर सभासदों का धरना जारी

सभासद ने सिर मुड़वा कर जताया विरोध,मांग
हाथरस। 3 साल से अधूरे बरातघर के बन्द काम को चालू कराने लिये नगर पालिका प्रांगण में धरने पर बैठे भाजपा सभासदों का धरना आज भी जारी है। लेकिन आज सभासद श्रीभगवान वर्मा ने अपना सिर मुंडवाकर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सभासदों ने नगर पालिका प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाये। सभासदों का कहना है कि नगर पालिका एवँ जिला प्रशासन द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।धरने पर बैठे भाजपा सभासदों का कहना है कि जब तक जिला प्रशासन आरोपियों पर कार्यवाही नहीं करेगा तब तक धरना खत्म नहीं होगा। उनका कहना है कि पिछली बार 18 जून को धरना खत्म हुआ था। तब ईओ अनिल कुमार ने एई निर्माण डंम्बर सिंह एवँ ठेकेदार पर कार्यवाही हेतु चेयरमैन को पत्र लिखा था। जिसकी प्रतिलिपि निदेशक नगरीय निकाय लखनऊ एवँ जिलाधिकारी को भेजी थी। पत्र में एई निर्माण एवँ ठेकेदार को दोषी मानते हुये कार्यवाही की स्पष्ट संस्तुति की गई थी। लेकिन आज 4 सप्ताह बाद भी एई डंम्बर सिंह एवँ ठेकेदार के खिलाफ चेयरमैन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

Read More »

जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 में उपचुनाव के लिये प्रत्याशियों ने किये नामांकन दाखिल

भाजपा के रूपेन्द्र, रालोद के केशवदेव व बसपा के हरिश्चन्द्र के नामांकन
हाथरस।  जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 के उपचुनाव में सदस्य पद हेतु हो रहे उपचुनाव को लेकर आज भाजपा, बसपा व राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशियों द्वारा भारी लाव लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने-अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं और वार्ड संख्या 16 में जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव बेहद दिलचस्प एवं रोमांचक होता हुआ दिखाई दे रहा है। नामांकन के दौरान कलैक्टेªट के आसपास जहां समर्थकों की भारी भीड़ रही वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

Read More »

किशोर लापता,तलाश जारी

सिकन्द्राराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अधु निवासी एक किशोर कल शाम 7 बजे से घर से अचानक लापता हो गया है। जिसकी परिजनों द्वारा सगन तलाश की जा रही है। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है।जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अनु निवासी किशोर लवकुश कुशवाहा पुत्र मलखान सिंह कुशवाहा शाम 7 बजे से अचानक घर से लापता हो गया है।

Read More »

एनडीपीएस के मुकद्दमे में अभियुक्त को एक वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणाम स्वरुप न्यायालय द्वारा एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे से सम्बन्धित एक अभियुक्त को एक वर्ष कारावास व अर्थदंड की सजा सुनाई गई है।पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली पर पंजीकृत मुकदमा धारा 22 एनडीपीएस अधिनियम बनाम धर्मेन्द्र पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी गणेशगंज में अभियोग की विवेचना तत्परता से गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

Read More »

दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के दो वांछित आरोपी गिरफ्तार कर भेजे जेल

सिकंदराराऊ।कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो एक्ट के आरोपी दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। एक अभियुक्त को पुलिस पहले ही इस मामले में गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है।प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 8 जुलाई 2022 को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने रिपोर्ट लिखाई थी कि पीड़ित की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को बहला फुसलाकर सुग्रीव पुत्र संजू व यागवेंद्र पुत्र अजय पाल निवासी नगला महारी थाना सिकंदराराऊ अपने साथ ले गए हैं। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी 17 जुलाई को अपर्ता किशोरी को कस्बा आवागढ़ से बरामद किया गया। अपहर्ता के धारा 161 के तहत बयान दर्ज किए गए।

Read More »