Saturday, November 30, 2024
Breaking News

छात्रा ने छेड़छाड़ से तंग आकर की आत्महत्या

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। छेड़छाड़ से तंग आकर सातवीं क्लास की छात्रा ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या की कोशिश, दिल्ली में उपचार के दौरान हुई छात्रा की मौत। छात्रा की मौत से परिजनों में मंचा कोहराम। छात्रा की मौत के बाद पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रदेश में छेड़छाड़ के मामले कम न होने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते छात्राओं और युवतियों द्वारा छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या करने के मामले आये दिन सामने आ रहे। वहीं बात प्रदेश सरकार द्वारा छात्राओं और युवतियों की सुरक्षा के लिए तैयार किया गया एंटी रोमियो स्क्वायड भी अब पूरी तरह से फेल नजर आ रहा है।

ताजा मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव का है। जहां एक दबंग युवक द्वारा सातवीं क्लास की छात्रा के साथ स्कूल जाते समय रोजाना छेड़छाड़ की जाााई थी।

Read More »

नगर पालिका परिषद् में तैनात चतुर्थ श्रेणी महिलाकर्मी ने लगाये जेई पर आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस के नगर पालिका परिषद् के जलकल विभाग मे तैनात जेई पर नगर पालिका में ही तैनात चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी ने गम्भीर आरोप लगाते हुए महिला आयोग व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है।

बता दें कि हाथरस के नगर पालिका परिषद् के जलकर विभाग मे तैनात जेई नन्दकिशोर पर नगर पालिका परिषद् में ही तैनात चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि जेई नन्दकिशोर ने उसको नगर पालिका के कार्यालय से अपने आवास पर बुलाते है और घर का काम काज करवाते है।

Read More »

पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला गढू में एक किसान को उसके भाई खेती में खड़ी फसलों में पानी नहीं लगाने दे रहे। इसकी शिकायत पीड़ित ने कोतवाली में की है। पीडित पूर्व में भी दो दिन पूर्व शिकायत कर चुका है। प्रेषित शिकायत में गांव नगला गढू निवासी दयाशंकर पुत्र लक्ष्मीनारायण ने कहा है कि उसके पिता द्वारा लगया गया नलकूप आवादी में लगा है। उसके दोनों भाईयों ने नलकूप से अपने खेतों में पानी लगा लिया हैं जब उसकी बारी आई तो नलकूप का ताला लगा दिया और उसे पानी लेने से इंकार कर दिया। विरोध करने पर मारपीट करने को उतारू हो गये। किसी प्रकार वह बचकर कोतवाली आया और आपबीती पुलिस को सुनाई पुलिस पीडित से तहरीर लेकर कार्रवाई में जुटी है।

Read More »

रूपये मांगने पर पीटा, महिलायें पहुंची थाने

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव बसगोई में रूपये मांगने गये मजदूर को दबंगों ने पीटकर घायल कर दिया और जाति सूचक शब्द बोलते हुए तथा अभद्रता करते हुए भगा दिया। इसकी शिकायत करने पर पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो महिलाएं एकजुट होकर थाने पहुंच गई। जहां मौजूद सीओ सुमन कन्नौजिया ने मामले को सुलझा दिया। बता दें कि 19 दिसंबर दिन बुधवार को कोतवाली मे नगला मिश्रिया निवासी सोनू पुत्र पदमसिंह ने तहरीर दी थी कि उसके भाई शेखर ने गांव बसगोई के सतेन्द्र के यहां काम किया था। जिसके रूपये मांगने उसका भाई सतेन्द्र के घर गया तो उसके साथ अभद्रता की गई। विरोध करने पर मारपीट भी कर दी। बीच बचाव करने जब सोनू आया तो सतेन्द्र और उसके साथ आए लोगों ने उसके साथ भी मारपीट कर दी। जिससे उसके सिर में चोट लग गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये।

Read More »

मात्र दिखावा बना रैन बसेरा

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रैन बसेरा के नाम पर सासनी के लोगों कोे ठेंगा दिखाकर उनकी भावनाओं पर कुठाराघात किया जा रहा है। यहां बच्चा पार्क नगर पंचायत द्वारा बनाए गये रैन बसेरा में रात को मुख्य द्वार से ताला और दिन में कमरों से ताला लगाकर रैन बसेरा बनाए जाने की रस्म अदायगी की गई है।
अखिल भारतीय विद्यर्थी परिषद के अर्चित गौतम ने बताया कि बच्चा पार्क में नगर पंचायत द्वारा रैन बसेरा बनाया गया हैं एक बैनर मुख्य द्वार पर और दूसरा बैनर बच्चा पार्क में बने कमरे पर लटका दिया है। नगर पंचायत सासनी के द्वारा कुछ दिनों पहले ये तोहफा जनता के लिए पेश किया गया जो कि आज सफेद हाथी की तहर मौजूद है। उन्होने बताया कि रैन बसेरा बेघर और शरणार्थियों के लिए बनाया गया था। मगर यहाँ केवल बंदरों का ही राज है। जिस कमरे के ऊपर होर्डिंग लगाए गए है वह कमरे कर्मचारियों के बिश्राम के लिए है शायद इसीलिए वहां ताला लगा रहता है। जिससे यहां विश्राम करने वाले लोग इधर-उधर भटक रहे है। विद्यार्थी परिषद पदाधिकारियों ने ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष से रैन बसेरा का सही प्रयोग करने की अपील की है।

Read More »

जीएसटी से पाॅलिसी पर बुरा असर-ओंकार सिंह

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाइफ इंश्योरेंस ऐजेन्ट्स एसोसियेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर से आयोजित आज शाखा स्तर पर धरना आयोजित किया गया। धरना में बीमा धारकों एवं अभिकर्ताओं की विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिया गया।
धरना में मुख्य अतिथि ओंकारसिंह वर्मा प्रादेशिक अध्यक्ष लियाफी उत्तर मध्य क्षेत्र एवं उत्तराखंड एवं मंडल सचिव नीरज शर्मा, प्रांतीय सचिव (गृह) नरेशचन्द्र ठाकुर एवं मंडल उपाध्यक्ष प्रभाशंकर शर्मा एवं धरना की अध्यक्षता ईनस खान व संचालन पवन कुमार ने किया। नरेशचन्द्र ठाकुर ने धरना को सम्बोधित करते हुये अभिकर्ताओं की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुये कहा कि एल.आई.सी. में अभिकर्ता जीवन पर्यन्त सेवा देता है उनका रिटायर्डमैण्ट नहीं होता, एलआईसी को गम्भीरता से त्वरित समस्याओं का समाधान करना चाहिये।

Read More »

तीन बच्चों की मां को लेकर फुर्र

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव टोगलपुर से एक तीन बच्चों की मां को एक नामजद बहला फुसला कर ले गया और महिला अपने तीनों बच्चों को छोड़ गई तथा अब उसके बच्चे व पति परेशान है। पीड़ित पति ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट हेतु दी तहरीर में कहा है कि गांव का ही एक युवक उसकी पत्नी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। उक्त युवक राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करता है और अब उसके मासूम बच्चे बिन मां के परेशान हैं।

Read More »

खिटौली ग्राम प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ब्लाक हसायन क्षेत्र के गांव खिटौली के ग्राम प्रधान के खिलाफ आज दर्जनों ग्रामीणों ने विकास भवन पर पहुंचकर जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की मांग की है और प्रधान पर तमाम आरोप भी लगाये गये हैं।
ज्ञापन में ग्रामीणांे द्वारा आरोप लगाते हुये कहा गया है कि ग्राम प्रधान अनियमितताओं व धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहा है और गांव में कोई भी विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है तथा सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर अवैध रूप से बैंक से धनराशि निकाली जा रही है जिसे वह अपने निजी क्रिया कलापों में व्यय कर रहा है। उनका आरोप है कि गांव में दो-तीन बार इण्टरलाॅकिंग का कार्य दिखाकर वह सरकार को गुमराह कर अवैध रूपया ले रहा है। वर्ष 2015 से गांव में एक भी सरकारी नल नहीं लगवाया गया है। जबकि एलईडी लाईटों का भी कार्य नहीं कराया गया है।

Read More »

दलित छात्रा के हत्यारे हों शीघ्र गिरफ्तारः मुआवजा दें

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा में कालेज से पढ़कर लौट रही एक दलित छात्रा संजली के ऊपर अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा पेट्रोल डालकर जिन्दा जलाने की घटना से दलित समाज व भीम आर्मी में भारी आक्रोश है तथा आज भीम आर्मी ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्यवाही व मुआवजे की मांग की है।
आगरा में मलपुरा में दलित छात्रा संजली पर पेट्रोल डालकर उसे जिन्दा जलाकर हत्या किये जाने की घटना को लेकर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रकाशचन्द्र चन्द्रवर्धन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि गत 18 दिसम्बर को दलित छात्रा संजली पर पेट्रोल छिड़क कर हत्या कर दी गई जिससे आगरा ही नहीं अपितु पूरे मंडल के दलित समाज व भीम आर्मी में भारी आक्रोश है तथा प्रदेश में लगातार दलित विरोधी घटनाओं से सरकारी भूमिका निन्दनीय है और सरकार दलितों के प्रति नकरात्मक रवैया अपना रही है और पुलिस की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। भीम आर्मी ने मांग की है कि संजली के हत्यारों को तत्काल खोजकर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाये तथा मृतका के परिवारीजनों को उचित मुआवजा दिया जाये व प्रदेश सरकार को भंग किया जाये।

Read More »

पेड़ पर लटकी मिली युवक की लाश

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कोतवाली क्षेत्र के कोटा कपूरा रोड स्थित आरपीएम कालेज बम्बा के पास आज शाम एक युवक का पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका शव मिलने से भारी हड़कम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा चर्चा है कि युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
कोतवाली क्षेत्र के कोटा कपूरा रोड स्थित आरपीएम कालेज बम्बा के पास एक पेड़ पर आज एक अज्ञात युवक करीब 25-30 वर्षीय का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और मौके पर लगी भीड़ ने तत्काल सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा। लोगों का कहना था युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है तथा मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी थी लेकिन लोगों में मृतक लाला का नगला निवासी लल्लो के रूप में शिनाख्त की चर्चायें थीं।

Read More »