Saturday, November 30, 2024
Breaking News

गंगा प्रदूषण ठेकेदार की लापरवाही से सीवर लाइन टूटने से मकान धराशायी

इलाहाबाद, मिथलेश कुमार वर्मा। आज शुक्रवार सुबह धूमनगंज क्षेत्र हरवारा में एक मकान भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से जमींदोज हो गया। इसका निर्माण का कार्य जल संस्थान इकाई के माध्यम से होता है। मकान मालकिन अनीशा बेगम पत्नी स्वर्गीय रईस अहमद जिसका मकान संख्या 235/1, हरवारा धूमनगंज में है। अनीशा बेगम का कहना है कि अगर हम लोग आगे के कमरे में न होते तो बहुत बड़ा अनर्थ हो जाता लेकिन ऊपर वाले का शुक्रगुजार है कि हम लोग सही सलामत बच गए लेकिन मेरे मकान का बहुत बड़ा नुकसान हो गया। हम गरीब विधवा महिला के सामने रहने के लिए बहुत मुसीबत उत्पन्न हो गई है। हम बाल बच्चों का पालन पोषण करे कि घर बनवाए सरकार से विनम्र अनुरोध है कि मुझे घर बनवाने के लिए उचित मुआवजा दिया जाए और ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में ऐसी घटना का पुनरावृत्ति ने हो।

Read More »

2019 का प्रदूषण फैलाने वाले हो गये गूंगे..!

जल के जलजले के पांच दिन अभी और जारी रहने की है भविष्यवाणी
लखनऊ, राम प्रकाश वरमा। राजधानी में पिछले एक हफ्ते से लगातार हुई बारिश ने हजारों घर-परिवार बर्बाद कर दिए, सैकड़ों बेघर हो गये और हजारों बेघर होने के इन्तजार में हैं। गली-गली नहरें तो सड़कें नदियों में तब्दील हो गई, लाखों लोगों के घरों में पानी घुस गया बहुमंजिली इमारतों से लेकर सरकारी दफ्तरों की छतें टपकने लगी हैं। इससे हलकान लोग घरों में कैद होकर पानी निकालने के काम पर लग गये हैं। अस्पतालों तक में नये तालाब दिखाई दिए जिससे बचने की राह तलाशने में खौफजदा हैं मरीज। गड्ढा मुक्त सड़कों पर सिर्फ गड्ढे रह गये हैं। खुले मेनहोलों ने आदमी-जानवर किसी को नहीं बख्शा। बिजली उपकेंद्रों में पानी भर गया जिससे शहर के तमाम इलाके अभी भी अंधेरे में है। इस्माइलगंज और फैजुल्ला गंज के हालात बेहद खराब हैं, वहां अभी भी जलभराव से लोग परेशान हैं, विधायक नीरज वोरा ने केवल बातों के बतासे बांट कर ढाढ़स बांधने की कोशिश जरूर की।

Read More »

यमुना के जलस्तर ने बढ़ाई चिंता

गांव कुतुकपुर के समीप पहुंचा यमुना का जल स्तर
जल स्तर बढऩे से रात की नींद लेना भी हुआ मुश्किल
टूंडला, जन सामना ब्यूरों। यमुना का जल स्तर निरंतर बढ़ रहा है। गांव कुतुकपुर के समीप यमुना का जल स्तर पहुंचने से ग्रामीण परेशानी में आ गए हैं। रात भर जाग कर ग्रामीण जल स्तर पर नजर बनाए हुए हैं।
बारिश के पानी से ही यमुना का जल स्तर बढ़ गया है। हथिनी कुंड से छोड़ा गया पानी अभी तक यहां नहीं आया है। यमुना किनारे बसे गांव कुतुकपुर के बाहर यमुना के पानी ने दस्तक दे दी है। पानी गांव की सीमा से टकराने लगा है। जिसे देखकर ग्रामीणों के चेहरों पर चिंता की लकीरें खिंचने लगी हैं। गांव के रामबाबू खां बताते हैं कि पूरा गांव परेशान है।

Read More »

डाॅ0 प्रवीण को अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा ने किया सम्मानित

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में बीपीटी विभागाध्यक्ष डॉ0 प्रवीण कटियार को आई0एम0ए0 स्टेट सीजीपी का संयुक्त सचिव निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। इनके साथ डाॅ0 पंकज गुलाटी को जोन 3 का उपाध्यक्ष, डाॅ0 गुलाब अग्रवाल, डाॅ0 एस0 के0 निगम को सीडब्लूसी सदस्य चुना गया है। चुनाव अधिकारी रहे डाॅ0 अजय गोयल ने सभी परिणामों की घोषणा की। बताते चलें कि डॉ0 प्रवीण आई0एम0ए0 कानपुर के पहले से अध्यक्ष भी हैं। चिकित्सा क्षेत्र एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने विश्वविद्यालय में पहुँच कर डॉ0 प्रवीण कटियार को कुर्मिक्षत्रिय महासभा के डॉ0 अनिल कटियार ने शाल उढ़ाकर एवं कुर्मिक्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भाजपा नेता संजय कटियार ने कुर्मिक्षत्रिय महासभा की ओर से एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

एसएसपी ने किया थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने थाना मक्खनपुर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान हवालात, कार्यालय तथा रजिस्टर नं. 04 व 08, मालखाना रजिस्टर, एचएस रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, समाधान दिवस रजिस्टर, तहसील समाधान दिवस रजिस्टर आदि चैक किये गये। थाने पर साफ-सफाई न मिलने पर प्रभारी निरीक्षक मक्खनपुर को साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाने पर बिना वजह किसी व्यक्ति को नहीं बैठाया जाए। साथ ही आने वाली जनता के साथ मधुर व्यवहार करें और उनकी समस्या को सुनकर समाधान करे। छोटी से छोटी सूचना पर तत्काल स्वयं घटना स्थल पर पहुँच कर उच्च प्राथमिकता के आधार पर समस्या का निस्तारण करायेंगे साथ ही इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम एवं उच्चाधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से देंगे।

Read More »

डायरिया फैलने से दो बच्चो की मौत

मौके पर पहुंचे नगर विधायक व सीएमओ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण के मोहल्ला फॉलवाड़ी नई आबादी में डायरिया फैल गया। डायरिया फैलने से दो बच्चो की मौत हो गई। वहीं लोगों का कहना था कि क्षेत्र में साफ-सफाई न होने के कारण डायरिया फैला है। क्षेत्रीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ आक्रोश था। घटना की जानकारी पर नगर विधायक मनीष असीजा को होने पर क्षेत्र में पहुंचे। उन्होने डायरिया फैलने की सूचना सीएमओं को दी। मौके सीएमओ और उनकी टीम पहुंच गई।

Read More »

जिलाधिकारी ने टिकरा कल्याणपुर के बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने आज टिकरा गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत का किया निरीक्षण। टिकरा के जन प्रिय शिक्षा निकेतन इंटर कालेज में लगभग 600 ग्रामीणों को ठहराया गया उनको जिलाधिकारी ने फल वितरण किया तथा एक एक ग्रामीणों से बात की। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को सरकारी खाद गेंहू, चावल वितरण करने के दिये निर्देश।
उन्होंने लेखपाल सुदीप दुबे द्वारा निरन्तर अच्छा कार्य करने पर स्पेशल इंट्री देने के निर्देश उप जिलाधिकारी सदर को दिये निर्देश। उन्होंने रोतेपुर गांव में पूर्व मा0 विद्यालय कल्याणपुर में ठहरे हुए ग्रामीणों का हाल चाल लेने पहुंचे वहां पर सभी को दवा, खाने की समस्त सामग्री जिला प्रशासन द्वारा उन्हें उपलब्ध कराई गई। जिलाधिकारी ने पीड़ितों की सहायता करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, लेखपाल आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

डीएम की अध्यक्षता टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

बैठक में अनुपस्थित रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी अरांव का स्पष्टीकरण तलब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम के अंतर्गत जिला टास्क फोर्स समिति बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जसराना, शिकोहाबाद, मदनपुर द्वारा माइक्रोप्लान प्रस्तुत न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आज ही माइक्रो प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। माइक्रोप्लान प्रेषित न करने और बैठक में अनुपस्थिति रहने के कारण प्रभारी चिकित्साधिकारी अरांव का स्पष्टीकरण तलब किया।

Read More »

डीएम, एसएसपी व सीडीओ ने किया वृक्षारोपण

वृक्षारोपण करके और पालीथीन का परित्याग करके ही बचेगा पर्यावरण-डीएम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल और सीडीओ नेहा जैन ने गुरूवार को नगर पंचायत जसराना में विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण से जुडने और वृक्षारोपण करने का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि भारत के महान स्वतंत्रता संग्राम को याद करते हुये कहा कि जनआन्दोलन से ही उस समय भारत में महान परिवर्तन का दौर आया था। उन्होने कहा कि आज भी उसी तरह से भी को संगठित होकर अपने पर्यावरण को बचाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि इसके लिए हम सभी को पालीथीन का परित्याग करना होगा। उन्होने उपस्थित व्यापारियों से अनुरोध किया कि पालीथीन को बिल्कुल प्रयोग न करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर अपने शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाये।

Read More »

दरवाजे से 4 पालतू जानवर चोरी

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा चौकी क्षेत्र के गांव ककरहिया में बीती रात चार भैसे चोरी हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पतारा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ककरहिया निवासी मिथलेश पत्नी ननहकू ने बताया कि बीती रात दरवाजे के सामने बंधी तीन भैसें व एक पड़वा चोर चोरी कर ले गये परिजन जब रात एक बजे जागे तो भैसे न होने पर गांव में हड़कंप मच गया गांव वालों के साथ पैरों की शिनाख्त करते करते वरनाव गांव बमबा पुल के पास लोडर में लादकर ले जाने के निसान मिले है। भैसों की चोरी चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस कभी रात मे गश्त में नहीं जाती है। इस घटना की शिकायत घाटमपुर थाना में मिथलेश के द्वारा की गई है।

Read More »