Saturday, November 30, 2024
Breaking News

प्रधानमंत्री की शपथ पर भाजपाईयों ने बांटी मिठाई, हुई आतिशबाजी

फिरोजाबाद। भाजपा एनडीए के नेतृत्व में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपाईयों ने जैन मंदिर पर मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही आतिशबाजी चलाकर खुशी का इजहार कर भारत माता की जय, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद आदि के गगनभेदी नारे लगाए।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेश भारद्वाज ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास के हर पहलुओं पर काम कर रहे है। सबका साथ सबका विकास के साथ निरन्तर तीसरी बार देश में सरकार बन रही है। निकुंज शुक्ला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने अपने नेतृत्व में भारत ही नहीं, अपितुु विश्व पटल पर कीर्तिमान स्थापित किया है। जनहित योजनाओं को धरातल पर उतारकर जनता को सीधे-सीधे लाभ देने का काम किया है।

Read More »

वृंदावन में सीवर में उतरे तीन मजदूरों की मौत

मथुरा। वृंदावन में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। सीवर में उतरे तीन मजदूरों की मौत हो गई। हालांकि मौत का कारण साफ नहीं हो सका है। घटना के बाद जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह और एसएसपी शैलेश पांडेय मौके पर पहुंच गये। आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। एसएसपी ने बताया कि मौके से भरी दुर्गंध आ रही है, गैस होने से इनकार नहीं किया जा सकता। दूसरा कारण करंट फैलने से मौत होने का भी माना जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी। प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के सामने स्थित बीकानेर बाला शोरूम में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया। जब तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो जाने की खबर प्रकाश में आई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह, एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी डॉक्टर अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

Read More »

आक्रोशः परेशान लोगों ने विद्युत कर्मियों को बनाया बंधक, जर्जर लाइन बदलने के आश्वासन पर किए रिहा

मथुरा। कोसीकलां शहर में विद्युत कटौती से आम जनमानस परेशान है। लगातार फॉल्ट और जर्जर लाइनें आग में घी का काम कर रही है। इसी समस्या से जूझ रहे मोहल्ला तांगड़ा के आक्रोशित लोगों ने काम करने पहुंचे तीन लाइन मैनों को बंधक बना लिया। विद्युत अधिकारियों के घाटों तक अनुनय विनय और जर्जर लाइन को बदले जाने के आश्वासन के बाद वे रिहा किए गए।
दरअसल शहर से लेकर देहात तक विद्युत अव्यवस्था से पीड़ित हैं। आपूर्ति के नाम पर खानापूर्ति ही हो पा रही है। ऊपर से जर्जर लाइन आपूर्ति को चलने नहीं दे रहे हैं। जिससे फॉल्ट हो रहे हैं। ठीक करने के लिए कटौती कर दी जाती है। इसी समस्या से परेशान मोहल्ला तांगडा के लोगों ने लाइन को ठीक करने पहुंचे तीन लाइन मैन सुरेन्द्र, शिव सिंह, विजेंद्र को बंधक बना लिया।

Read More »

भारत जोड़ो यात्रा के प्रमुख चेहरा बने राहुल गांधी लोक सभा में विपक्ष के नेता होंगे

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने शनिवार को प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया। राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली और केरल के वायनाड से लोकसभा चुनाव जीता है। सीडब्ल्यूसी की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, सीडब्ल्यूसी की इच्छा थी कि राहुल गांधी को एलओपी चुना जाए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और अलपुझा से नवनिर्वाचित सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, सीडब्ल्यूसी ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की जिम्मेदारी संभालने का अनुरोध किया। सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव में चुनाव अभियान में राहुल गांधी के प्रयासों की प्रशंसा की गई।
राहुल के बारे में कहा गया कि वह संसद के अंदर इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं। 2014 में सत्ता में आने के बाद यह पहली बार होगा जब भाजपा निचले सदन में बहुमत के बिना सरकार बनाएगी।

Read More »

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा, मासूम समेत तीन की मौत

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। शनिवार को वृंदावन से छत्तीसगढ़ को जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस चालक को नींद आने से अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे खंदी में पलट गई। हादसा होते ही बस में सवार लगभग 65 सवारियों में चीख पुकार मच गई। जानकारी होते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए राजनारायण माहेश्वरी जिला संयुक्त चिकित्सालय में भेजा। हादसे में एक बालक सहित तीन की मौत हो गई है। साथ ही लगभग 40 लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद एसपी ग्रामीण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ने घायलों को चाय-नाश्ता के बाद खाना खिला कर दूसरी बस से उन्हें छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया।
छत्तीसगढ़ के जनपद उतई निवासी कई गावों के लोग एक बस में एक हजार रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से एकत्रित कर मां बैष्णोदेवी के दर्शन करने गये थे। बस को रवि साहू पुत्र स्व.जीवन लाल साहू निवासी गोविंदपुर काकेर छत्तीसगढ़ चला रहा था। लौटते में सभी श्रद्धालुओं ने वृंदावन में बस रोक कर बांकेबिहारी के दर्शन किये और रात एक बजे खाना खाने के बाद छत्तीसगढ़ के लिए बस रवाना हो गई। जब बस नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 51 के समीप पहुंची, तभी चालक को झपकी आ गई और बस रेलिंग को तोड़ती हुई नीचे खंदी में पलटती हुई गिर पड़ी। हादसा होते ही बस में सो रहे श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।

Read More »

दस दिवसीय रानी दुर्गावती छात्र व्यक्तित्व विकास शिविर हुआ समापन

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दस दिवसीय रानी दुर्गावती छात्र व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला में हुआ। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर के समापन के अवसर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार-चांद लगा दिए। इसके बाद आत्मरक्षा हेतु सीखी कला सभी के समक्ष प्रस्तुत किया। शिविर में आत्मरक्षा, मेहंदी, सिलाई, नृत्य, ब्यूटीशियन आदि का प्रशिक्षण दिया गया। वहीं अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण देने वाले रिया शर्मा, मधु सिंह, हेमा राठौर, दिव्या, शिवम शर्मा, नन्दिनी यादव के अलावा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्पना राजौरिया ने कहा विद्यार्थी परिषद द्वारा लगाए गए शिविर में हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। परिषद हमेशा समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करता है, जिससे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।

Read More »

गांव में तेजी से चल रहा नाली सफाई का कार्य

ऊंचाहार, रायबरेली। विकासखंड ऊंचाहार की कैथवल ग्राम पंचायत विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने में अव्वल तो है ही, इसके साथ ही ग्राम सभा के अंदर स्वच्छता के प्रति भी लोग सजग है। जहां एक तरफ तमाम ग्राम पंचायत में बजट न होने को लेकर विकास और साफ सफाई के कार्यों को लोग टालते रहते हैं, वहीं कैथवल ग्राम सभा के प्रधान और प्रतिनिधि द्वारा जनसेवा के कार्यों को प्रगति दी जा रही है। इसी क्रम में गांव के अंदर की गंदगी भरी नालियों के सफाई का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। यह ग्राम पंचायत के प्रधान और कर्मचारियों की स्वच्छता के प्रति सजगता को दिखा रहा है।

Read More »

भाजपाईयों ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने पर किया हर्ष व्यक्त, बांटी मिठाई

फिरोजाबाद। शुक्रवार को भाजपा जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता व हिमांशु अग्रवाल के नेतृत्व में मुहल्ला दुली चौराहे पर एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुने जाने पर भाजपाईयों ने हर्ष व्यक्त कर मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सर्वसम्मति से पुनः एक बार भाजपा के संसदीय दल और एनडीए का नेता चुने जाने पर कोटि-कोटि बधाई दी। साथ ही कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों की अपेक्षाओं की पूर्ति के साथ नव विकसित भारत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सम्पूर्ण सदन ने एक स्वर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के अनुमोदन को स्वीकार्य किया और कुशल विकास परक नेतृत्व में राष्ट्र की विकास यात्रा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

Read More »

सेवा पथ जन कल्याण समिति ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद। सेवा पथ जन कल्याण समिति के समर कैंप का समापन समारोह किड्स कॉर्नर हैप्पी इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से कार्यक्रम चार-चांद लगा दिए। वहीं अतिथियों द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आगाज बच्चों द्वारा गणेश वंदना से किया। इसके बाद बच्चों ने नृत्य पर मनमोहन प्रस्तुतियां दी। वहीं कथक नृत्यांगना जिया गुप्ता ने भी अपनी प्रस्तुति दी। सिविल डिफेंस, मेहंदी ब्यूटीशियन में भाग लेने वाली छात्राओं द्वारा हेयर स्टाइल का रैंप वॉक किया। वहीं बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अतिथियों द्वारा अवलोकन कर सराहना की। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ क्रीड़ा भारती के समर कैंप समापन

फिरोजाबाद। बृजराज सिंह इंटर कॉलेज में चल रहे क्रीड़ा भारती के दस दिवसीय समर कैंप का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष रीनेश मित्तल, प्रांत सह मंत्री मोहित वर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। वहीं प्रांत क्रीड़ा केंद्र प्रमुख कमलेश, व राजेश ने माल्यार्पण किया। प्रांत अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार फिरोजाबाद आगमन पर रीनेश मित्तल का महानगर कार्यकर्ताओं ने फूलमाला व पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रांत क्रीड़ा केंद्र प्रमुख कमलेश ने कहा कि क्रीडा भारती खेलों के साथ-साथ चरित्र निमार्ण, राष्ट्र भाव के साथ समाज में कार्य करता है और खिलाड़ियों में देश प्रथम की भावना जाग्रत करता है। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक मित्तल क्रांति ने किया। प्रांत अध्यक्ष रीनेश मित्तल कहा कि बच्चे सबसे पहले खेलों को मनोरंजन के लिए खेलें, उसके बाद स्वास्थ्यवर्धन के लिए खेलें, उसके बाद जीतने के लिए खेलें। क्रीड़ा भारती के समर कैंप में आपने जो भी खेल सीखा है उसमें स्वयं को निखारते रहें और प्रतिभावान खिलाड़ी बनें‌।

Read More »