Saturday, November 30, 2024
Breaking News

यूपी विधान सभा के विशेष सचिव की सड़क हादसे में मौत

अजय कुमारः लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे (52) की अयोध्या के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उनके बेटे कृष्णा उर्फ राजा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरूवार की मध्य रात्रि उस समय हुई जब वे अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार बृजभूषण दुबे का बेटा कृष्णा गाड़ी चला रहा था। जिले के थाना पटरंगा क्षेत्र के हाईवे चौकी के पास रोजागांव चीनी मिल के पास वाहन ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आ गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने बृजभूषण दुबे को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके बेटे कृष्णा को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।

Read More »

छठ महापर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर, सुहागिनों ने व्रत पूरा किया

पवन कुमार गुप्ताः डलमऊ, रायबरेली। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डलमऊ कस्बे के वीआईपी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। छठ पूजा के प्रथम दिन नहाए खाए के सुहागिनों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद तीसरे दिन प्रातःकाल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने अपना व्रत तोड़ा।
शुक्रवार को डलमऊ कस्बे के वीआईपी घाट पर सुबह के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया। इसके पश्चात सुहागिनों ने मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना की। स्नान घाट पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनों ने एक दूसरी महिलाओं से मांग में सिंदूर भरकर सुहाग लिया।

Read More »

आरेडिका में छठ मैया गीतों की गूँज के साथ की सूर्य पूजा

रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के आवासीय परिसर में छठ पूजा का उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। छठ पूजा के तहत महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने परिवार और देश की सामाजिक, अर्थिक, मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य एवं शान्ति के लिए निर्जला वृत किया तथा शाम को सूर्यास्त के समय जल में खड़े होकर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की मंगल कामना की।
सुबह से आरेडिका में छठ मैया के गीतों की गूँज होती रही लोगों ने घरों में ठेकुआ, पकवान, रंग बिरंगे चावल, गन्ना एवं फलों को पूजा के लिए सजाकर शाम को डीजे एवं बैंड बाजों के साथ आरेडिका प्रशासन द्वारा निर्मित सरोवर पर पहुँचकर सेवा अर्चना की एवं अस्तांचलमें छुपते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया। आज उगते हुए सूर्य की पूजा कर वृत को पूर्ण किया। छठ पूजा के बारे में कई पौराणिक एवं ऐतिहासिक व्याख्यान भी प्राप्त जिसमें भगवान राम एवं सीता मैया ने रावण वध के पाप से मुक्ति हेतु, पाण्डवों द्वारा साम्राज्य प्राप्ति के लिए तथा हर्षवर्धन द्वारा राज्य वैभव प्राप्ति के लिए सूर्य पूजा की और उन सब की मनोकामनाएं पूर्ण हुई।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर सक्रिय सदस्यों की सूची का हुआ प्रकाशन

फिरोजाबाद। भाजपा जिला कार्यालय मोड़ा कनेटा पर ऋषिपाल सिंह एमएलसी, जिला सत्यापन अधिकारी द्वारा सक्रिय सदस्यता फॉर्म सत्यापित किये जाने बाद भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने सक्रिय सदस्यता की पूरे जिले के सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन किया गया। साथ ही जिला कार्यालय पर सूची को चस्पा किया गया। इस अवसर पर डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण सिंह, सुरेन्द्र सावन झा विधानसभा संयोजक जसराना, दिनेश गुप्ता, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव दीक्षित गुड्डा, नरेन्द्र कुशवाह आदि मौजूद रहे।

Read More »

माथुर वैश्य महासभा का 137 वां जयंती समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का 137 वीं जयंती समारोह फिरोजाबाद क्लब में मिथलेश गुप्ता एवं राम लखन गुप्ता चंद्रवार वालों की स्मृति में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में स्वजातीय बंधुओं द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया। गुरूवार की सुबह जैन मंदिर से प्रतीक चिंह से एकत्रित होकर एक पदायात्रा निकाली गई, जो कि फिरोजाबाद क्लब में पहुंचकर सम्पन्न हुई। उसके बाद मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद गणेश वंदना एवं स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि समाज हित में विभिन्न प्रकार की आयाम चालू है।

Read More »

नकदी या खुले पैसे की आवश्यकता के बिना क्यूआर कोड स्कैनिंग से तेज़ और आसान डिजिटल भुगतान कर यात्रा टिकट लेना अब होगा और भी सरल

मथुरा। यात्री सेवा को बेहतर बनाने के लिए आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके कारण रेल राजस्व में भी वृद्धि हो रही है। भारतीय रेलवे द्वारा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में डिजिटल इंडिया की ओर सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर मध्य रेलवे में पहली बार आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर क्यूआर कोड स्कैनिंग से भुगतान की सुविधा शुरू कर दी गई है।
मंडल रेल प्रबंधक आगरा, तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा, अमित आनंद के निर्देशन में आगरा मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा के लिए 124 क्यूआर डिवाइस लगाए गए हैं। इससे अब यात्री क्यूआर कोड स्कैन करके अपना यात्रा टिकट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
आगरा मंडल के 66 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़कियों पर डिजिटल भुगतान के लिए क्यूआर कोड कमिशनिंग के साथ 100% लक्ष्य हासिल किया गया है। अब यात्री रेलवे स्टेशन पर स्थित टिकट काउंटर पर पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसे प्रमुख UPI माध्यमों से क्यूआर कोड स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं।

Read More »

घर में नर्मदेश्वर शिवलिंग की प्रतिष्ठा से समस्त दुख दर्द व कष्ट दूर होते हैः राघवाचार्य

फिरोजाबाद। जय भोले सेवा समिति के तत्वाधान में गोपाल आश्रम में चल रही शिवमहापुराण में पंचाक्षर मंत्र की उत्पत्ति एवं शकीर की कथा का हुआ वर्णन। कथा व्यास शिवदास राघवाचार्य ने कहा कि जब ब्रहमा का अभियान टूट, तब भगवान शिव की शक्ति से एक ज्योति स्तम्भ प्रकट हुआ। त्योति स्तम्भ से पहला शिवलिंग आनंद वन काशी में विश्वेश्वरनाथ ज्योतिलिंग उत्पन्न हुआ। भगवान विष्णु और ब्रहमा ले ज्योतिलिंग की पूजा अर्चना की। जिससे भगवान शिव प्रसन्न हुए, उनके मुख से ऊॅ शब्द की उत्पत्ति हुई।

Read More »

प्रसिद्ध फ़िल्मी कलाकार संजय स्वराज को शीघ्र घोषित किया जाएगा नगर पालिका का ब्रांड एम्बेसडरः पालिकाध्यक्ष

हाथरस। पचास से अधिक फिल्मों तथा सौ से अधिक टी.वी. सीरियलो में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा कर हाथरस का नाम पूरे देश में रोशन करने वाले देश के जाने माने अभिनेता संजय स्वराज का नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने वसुंधरा एन्क्लेव स्थित अपने आवास पर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेटर संजय ग्रोवर भी उपस्थित रहे।
शहर के लेबर कॉलोनी निवासी तथा हाथरस की माटी में खेल कूद कर बड़े हुए संजय शर्मा उर्फ़ संजय स्वराज ने दिल्ली से वर्ष 1990 में एनएसडी पास किया। वह सन 1995 से फ़िल्मी जगत में कार्य कर रहे हैं।

Read More »

आइजीआरएस में तहसील सासनी को मिले शत प्रतिशत अंक तो सादाबाद निकला फिसड्डी

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाली शिकायत निवारण प्रणाली, आइजीआरएस के तहत सासनी तहसील को जनपद में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर प्रथम रैंक मिली है। वहीं, हाथरस तहसील को पैंतालीस सिकन्द्राराऊ को छियानवे और सादावाद को एक सौ बीस वीं रेंक मिली है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम प्रज्ञा यादव ने बताया कि ऑनलाइन शिकायत में भूमि, पुलिस, कृषि, स्वास्थ्य सहित विभिन्न प्रकार से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण मानक व गुणवत्ता पूर्ण कराने में सासनी तहसील को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि तहसील सासनी ने अक्तूबर माह में प्रदेश में नब्बे में से नब्बे अंक पाकर प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, जनपद में अन्य तहसीलें नवासी, छियासी और चौरासी अंक पाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

Read More »

कल मनाया जायेगा विधिक सेवा दिवस

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विधिक सेवा दिवस नौ नवम्बर को भव्य रूप से मनाने के लिए गुरूवार को जनपद के समस्त तहसीलदारों और परा विधिक स्वयं सेवकों को विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इस दिन का उद्देश्य समाज के हर वर्ग, विशेषकर कमजोर और पिछड़े वर्गों को न्यायिक सहायता और उन्हें कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। प्राधिकरण सचिव पीयूष सिद्धार्थ, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि विधिक सेवा दिवस का मूल उद्देश्य न्याय सबके लिए की भावना को साकार करना है। यह दिन न केवल कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित है, बल्कि उन लोगों तक न्याय पहुंचाने का माध्यम भी है, जो अपने अधिकारों से बंचित हैं।

Read More »