Sunday, December 1, 2024
Breaking News

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वोट क्लब का निर्माण

2017.07.12. 1 ssp kanpur comishnerकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शहर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तथा जल कीड़ा सुविधाएं विकसित करने के लिए बोटेनिकल गार्डन परियोजना के अन्तर्गत वोट क्लब का निर्माण कराया जा रहा हैं, वोट क्लब का निर्माण सिंचाई विभाग द्वारा केडीए के वित्त पोषण से कराया जा रहा है, पूरी परियोजना 13 करोड़ रूपये की है जिसमें घाटों के निर्माण भी कराया जायेगा। वोट क्लब को अक्टूबर 2017 से चालू कराने का लक्ष्य हैं। अपने शिविर कार्यालय में वोट क्लब निर्माण की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त पी. के. महान्ति ने कार्य को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये। बैठक में विशेष रूप से आमन्त्रित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदित्य मिश्रा ;अपरमहा निदेशक कार्मिकद्ध जो कि जल कीड़ा के विशेषज्ञ भी है तथा कानपुर वोट क्लब के सलाहकार बनाये गये है, ने बताया कि वोट क्लब में साल भर जल कीड़ा की गतिविधिया चलती रहे तथा प्रशिक्षण देने के लिए कोच उपलब्ध हो सके इसके लिए पीएसी की जल कीड़ा टीम को यहां स्थापित कार दिया जायेगा, इसके लिए लगभग 22 लोगों के रहने के लिए एक बैरिक भी बनानी होगी।

Read More »

जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को 3 दिन के अन्दर सर्वे सूची उपलब्ध कराना करें सुनिश्चित: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी व सभी सहायक विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत बेस लाइन सर्वे संशोधन कर तत्काल उपलब्ध करायें। कहा कि जनपद में विगत वर्षो की भांति कराये गये अपूर्ण/त्रुटिपूर्ण बेस लाइन सर्वे के कारण एमआईएस प्रगति दर्शाने में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु बेस लाइन में आंशिक परिवर्तन कराये जाने के संबंध में ग्राम पंचायत स्तर पर बेस लाइन सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये है। 

Read More »

टूण्डला थाने में महिला ने खाया विषाक्त आगरा रैफर

महिला ने कहा एससीपी ने दिया प्यार में धोखा
व्यक्तिगत सम्बन्धों के बारे में नही जानकारी तहरीर आने पर होगी कार्यवाही- थाना प्रभारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला पुलिस द्वारा एक महिला को विषाक्त सेवन करने पर अर्ध अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर आयी। जहां से उसको आगरा भेजा गया। महिला किसी दरोगा पर प्यार में धोका देने की बात कह रही थी। थाना टूण्डला पुलिस द्वारा जनपद आगरा के रूनकता अरतौनी निवासी लगभग 60 वर्षीय आशा धांकरे नाम महिला को थाने से विषाक्त सेवन करने पर उपचार के लिए महिला सिपाही राजरानी द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां से अर्ध अचेत महिला को उपचार के लिए आगरा भेजा गया। आगरा जाते समय उक्त महिला किसी रमेश बाबू दरोगा जो कि एचसीपी बताया गया। 

Read More »

पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा। थाना नारखी पुलिस ने आपस में मारपीट करने वाले पचवान निवासी 25 वर्षीय जितेन्द्र पुत्र गोपीराम, 40 वर्षीय रामप्रकाश पुत्र गोपीराम, 24 वर्षीय रविन्द्र कुमार पुत्र रामदास, जितेन्द्र पुत्र धर्मेन्द कुमार आदि लोगो को रात्रि में गस्त के दौरान पकड लिया। जिनके खिलाफ शान्ति भंग की धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया। वही थाना रामगढ़ पुलिस ने भी रात्रि में गस्त के दौरान अजमेरीगेट निवासी 30 वर्षीय जीशान पुत्र सलीम, सद्दाम नगर निवासी राजू पुत्र अफसर को माद्यक पदार्थ सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ भी अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।

Read More »

मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मारपीट कर घटनाओं में चार लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना उत्तर क्षेत्र के नगला करनसिंह निवासी 25 वर्षीय सूरज पुत्र धनीराम आटो चलाने का काम करता था। आज दोपहर गौछ से सवारिया लेकर शहर की ओर आ रहा था। उसी दौरान टापा पैठ के समीप सोनू नामक युवक ने मोबाइल चोरी को आरोप लगाते हुए अपने शराबी साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी। घायल ने मारपीट करने वालो के खिलाफ थाने में तहरीर दी। 

Read More »

अस्पताल में अधिकारियों के साथ चिकित्सक को मिली जान से मारने की धमकी

मौके पर पहुची डायल 100 की पुलिस
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में आये दिन चिकित्सकों व कर्मचारियों को मिल रही धमकियों से परेशान चिकित्सको ने सीएमएससे सुरक्षा की गुहार लगायी। सीएमएस ने भी उच्च अधिकारियों से उक्त समस्या के बारे में जानकारी दी। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डा0 बीपी कौशिक ने आज दोपहर अपने साथ डा0 आर के पाण्डे को लेकर सीएमएस अजय अग्रवाल से मिले। जहां चिकित्सक ने कहा कि विगत दो दिन से आये दिन कोई न कोई जिला अस्पताल में आकर जान से मार देने की धमकी देकर चला जाता है। इतना ही नही बाहरी व्यक्ति के साथ अस्पताल स्टाप बताकर हम को परेशान किया जा रहा है। चिकित्सक की माने तो दो दिन पूर्व एक केसरिया कपड़ा सिर से बाध कर सबसे पहले दिखाने की बात करने लगा लाइन में लगने की बात कही तो दो दिन में मार देने की धमकी देकर भाग निकला। 

Read More »

मरने के बाद भी परिजनों ने मुंह मोड़ा

प्रेमी-प्रेमिका के शवों को लेने अस्पताल नही पहुंचे परिजन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना टूण्डला क्षेत्र के सिरौलिया निवासी प्रेमी -प्रेमिका ने विगत रात्रि में थाना नगला सिंधी बनकट के समीप ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शवों को अज्ञात में जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। लेकिन शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन लेने नही पहुंचे। विगत रात्रि में गांव सिरौलिया निवासी विक्रम यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह, गांव की ही रूबी पुत्री कालीचरन का एक दूसरे से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 

Read More »

गौवंश तड़पता रहा लेकिन कोई नही पहुंचा देखने

एक छात्र को दया आने पर दवा लेकर पिलाई बछडे को
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। गौ-सेवा हो या देश भक्ती छपास के लिए लोग करते है राजनीति, यह कहाबत उन लोगों पर सिद्ध होती है। जो हिन्दू संगठन, गौ-सेवक बन लोगो को भ्रमित करने का कार्य करते है। आज येसा ही मामला उस समय देखने को मिला। जब नगर के बीचो-बीेच सुभाष तिराहा पर एक गाय का बछडा अपने जीवन-मौत के बीच जूझ रहा था लेकिन किसी भी गौ-सेवक व हिन्दू संगठन के लोगो को इस की जानकारी तक नही हो सकी। फोन करने पर भी टाल मटोल करते रहे। बताते चले कि सुभाष तिराहा के समीप एक ट्रान्सपोर्ट के समीप एक गाय का बछड़ा पेट फूलने पर तड़प रहा था। जहां काफी लोगों की भीड़ लग गयी, पडोस के ही शान्ति स्वीट के अनिल यादव ने पत्रकारों को बताया कि गौ-सेवक फोटो खिचाने तो आतेे है लेकिन इस का इलाज करने के लिए कोई नही आ रहा है। वही कुछ लोगो ने हिन्दू संगठन के लोगों को फोन भी किये लेकिन कोई आतंकबाद का पुतला तो कोई फोन पर स्थान व चिकित्सक को भेजने की बात करते रहे। लेकिन उसक बछडे के पास कोई नही पहुंचा। 

Read More »

हिन्दू युवा वाहिनी ने फूंका पाक पीएम का पुतला

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हिन्दू युवा वाहिनी महानगर फिरोजाबाद के तत्वावधान में अमरनाथ यात्रियों पर हुये आतंकी हमले के विरोध में बजरंग दल, राष्ट्रीय हिन्दू रक्षक दल, अखिल भारतीय सवर्ण संगठन एवं अन्य हिन्दू संगठनों और भूतपूर्व सैनिकों द्वारा शाम को पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और आतंकवाद के पुतले को गांधी पार्क से घसीटते हुये लाकर जैन मंदिर चैराहीे पर दहन किया गया। इसमें सभी संगठनों के लोगों और शहरवासियों ने रोष व्यक्त करते हुये केंद्र की मोदी सरकार से पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आहवान किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाये।

Read More »

अमरनाथ यात्रियों पर हुये आतंकी हमले की निंदा

अब भी केंद्र सरकार की आंखे खुल जानी चाहिये-लोकदीप यादव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। यादव महासभा की बैठक दोपहर एक बजे फिरोजाबाद पब्लिक स्कूल, प्रांगण में कोटला मौहल्ला स्थित अनवर सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसका मुख्य विषय जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में देर शाम हुये आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गयी। मारे गये श्रद्धालुओं के प्रति दो मिनट का मौन रख कर शोक सात्वनां दी गयी। अध्यक्षता कर रहे अनवर सिंह यादव ने कहा कि यह केंद्र सरकार के सुरक्षा तंत्र व प्रबंधन की बहुत बड़ी नाकामी है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी और आये दिन जम्मू कश्मीर में पुलिस, बीएसएफ व आम नागरिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। 

Read More »