Saturday, November 30, 2024
Breaking News

प्रशासनिक न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत का किया उद्घाटन

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा-निर्देशन में जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रशासनिक न्यायूमर्ति डॉ गौतम चौधरी, जज, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करते हुए किया। कार्यक्रम में हरवीर सिंह, जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पीठासीन अधिकारी, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अरविन्द कुमार सिंह-।।, जिलाधिकारी रमेश रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन राम, जेल अधीक्षक अरूण कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक (शहर) वि शंकर प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति डॉ गौतम चौधरी ने राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व के विषय मे बताते हुए यह संदेश दिया कि बहुत छोटे छोटे कारणों से विवाद होते हैं। पहले पंचायतों की परम्परा थी और घर के विवाद घर के बडे बुजुर्ग आपसी समझौता कराकर समाप्त करा देते थे। वही परम्परा आज लोक अदालत के पर्व के रूप में मनायी जाती है।

Read More »

जमीयत उल-मा-ए हिन्द के प्रमुख महमूद मदनी ने कहा वक्फ बोर्ड का गठन एसजीपीसी की तरह हो

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि सभी राज्यों के वक्फ बोर्ड और सेंट्रल वक्फ काउंसिल का गठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) की तरह चुनाव के जरिए होना चाहिए। जैसे एसजीपीसी एक निर्वाचित संस्था है उसी तरह से वक्फ बोर्ड का भी गठन चुनाव के द्वारा होना चाहिए। उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर किए गए सवाल के जवाब में यह बात कही। वक्फ संशोधन बिल फिलहाल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास है।
एक टीवी शो में सवालों का जवाब देते हुए मौलाना मदनी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि वक्फ बोर्ड भारत के मुसलमान बनाएं। कानून कहता है कि वक्फ बोर्ड राज्य सरकारें बनाएंगी और सेंट्रल वक्फ काउंसिल केंद्र सरकार बनाएगी। हम कहते हैं शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का गठन जैसे होता है, वैसे ही इसका होना चाहिए। अभी सरकार अपनी मर्जी के लोगों को वक्फ बोर्ड में बिठाती है, सेलेक्शन करके…नए बिल में वक्फ बोर्ड को बेहतर करने की जरूरत थी, पर आप उसे बदतर बनाने पर तुले हुए हैं।’

Read More »

सरस्वती विद्या मंदिर में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन हुआ। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में 35 वें प्रांतीय वैदिक गणित एवं सांस्कृतिक महोत्सव के अवसर पर प्रस्ताविकी प्रस्तुत करते हुए विद्या भारती अवध प्रांत के प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह ने विद्या भारती संस्कृति कौशल शिक्षा व्यवस्था एवं सांस्कृतिक राष्ट्रवाद विषय पर विचार प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि विद्या भारती के क्षेत्रीय मंत्री सौरभ मालवीय ने भारत शब्द की विशद व्याख्या की तथा सामूहिकता का भाव रखने को कहा।
अध्यक्षीय उद्बोधन में न्यायिक मजिस्ट्रेट ऊंचाहार रश्मिलता ने कहा कि नियमित अध्ययन प्रत्येक छात्र को सफलता अवश्य दिलाता है, पढ़ाई के साथ-साथ सहगामी क्रियाएं भी सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

Read More »

ऊंचाहार देहात में गर्मी भर शुद्ध पानी को तरसते रह गए लोग

रायबरेली। विकासखंड ऊंचाहार की ऊंचाहार देहात ग्राम पंचायत सम्पूर्ण विकास से आज भी अछूता है। यहां के ग्राम प्रधान ने वार्डाे की स्वच्छता और पानी की सप्लाई को काफी समय से नजरंदाज करके रखा है। ऊंचाहार देहात के अंदर कहीं नालियां चोंक हैं तो कहीं सड़क पर गंदा पानी बह रहा है,साफ सफाई का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही वर्ष भर खासकर गर्मी के समय में ऊंचाहार देहात के अंतर्गत आने वाले गांवों में पानी का स्तर कम रहा और लोगों के घरों में पानी की सप्लाई आपूर्ति भी बाधित रही। जो नालियां उखड़ गई उन्हें आज तक बनवाया नहीं गया। ग्रामीण भी अपने प्रतिनिधि के इस रवैए से नाखुश दिखाई दे रहे हैं।

Read More »

वरिष्ठ वामपंथी नेता और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। वरिष्ठ वामपंथी नेता और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी का आज दोपहर निधन हो गया। वह 72 वर्ष के थे और दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निमोनिया का इलाज करा रहे थे। सीपीएम नेता को 19 अगस्त को एम्स के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया था और बाद में उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में स्थानांतरित कर दिया गया था।
एम्स ने एक बयान में कहा कि श्री येचुरी का आज दोपहर 3.05 बजे निधन हो गया। परिवार ने उनके शरीर को शिक्षण और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए एम्स को दान कर दिया है। उनका पार्थिव शरीर अब दो दिनों तक एम्स में रहेगा और फिर सीपीएम मुख्यालय एकेजी भवन में स्थानांतरित कर दिया जाएगा, ताकि उनके प्रशंसक और साथी उन्हें श्रद्धांजलि दे सकें। बाद में पार्थिव शरीर को फिर से एम्स स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

Read More »

2 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद में गिरे कई मकान

हाथरस। सुबह से हो रही तेज बारिश ने शहर को गंभीर हालत में डाल दिया। बारिश के कारण कई जगहों पर दीवार गिर गई। जिससे कुछ लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आया गया। शहर के करबला रोड पर एक दीवार एक झुग्गी के ऊपर गिर गई। जिसके नीचे चंदन, उसकी पत्नी हुकुमबाई और उनके तीन बच्चे दब गए। साथ ही बिजली के तार टूटकर गिर गए। जिससे इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगो ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को मलबे से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भिजवाया। जिला अस्पताल में चंदन की हालत को गंभीर बताई जा रही है। बिजली आपूर्ति से सुरक्षा को ध्यान में रखते तत्काल बाधित करवा दिया। ताकि पानी में करंट फैलने का खतरा न बने, इसके अलावा जनपद के सिकंदराऊ के गांव जाऊ में एक मकान की दीवार गिर गई।

Read More »

लाइन में खराबी से 100 से ज्यादा गांवों की बिजली ठप

हाथरस। 132 केवी विद्युत उपकेंद्र नगला रति से हसायन और महौ के उपकेंद्र के लिए आ रही हाइटेंशन लाइन में अचानक खराबी आ गई। इस कारण सुबह पांच बजे से लेकर खबर लिखने तक दोनों उपकेंद्रों से जुड़े दो कस्बों और 100 से ज्यादा गांवों की बिजली ठप रही। बिना बिजली के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह से हुई बारिश के कारण इस लाइन में खराबी आई। सूचना पर उपखंड अधिकारी शुभम सिंह और अवर अभियंता पुष्पेंद्र कुमार सिंह विमल मौके पर पहुंच गए। बारिश में लाइन पर काम जारी रहा, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी। बिना बिजली के लोगों के घरेलू काम चौपट हो गए। बिजली से जुड़ी व्यावसायिक गतिविधियां भी नहीं चल सकीं। घरों में लगे इन्वर्टर जवाब दे गए।

Read More »

दो दिन से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित

» अतिवृष्टि से किसानों की मिर्च, बाजरा और अन्य फसलों को भी हो रहा नुकसान
» बारिश के चलते पूरी रात नहीं रही बिजली, दिन में भी रही गुल, इन्वर्टर भी बैठे
शिकोहाबाद। नगर में दो दिन से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। लोग बुधवार और बृहस्पतिवार को घरों से बाहर भी नहीं निकल सके। दोनों दिन स्कूल, कॉलेजों में रेनी-डे हो गया। जिसकी बजह से बच्चे भी घरों में ही रहे। इसके साथ ही पूरी रात बिजली ना रहने से लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा। आलम यह है कि बिजली के अभाव में इन्वर्टर भी बैठ गये। लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी इधर-उधर दौड़ना पड़ा। वहीं दोनों दिन बाजार में भी ज्यादातर दुकानें बंद रहीं। कुछ ही लोगों ने खोला, वह भी पूरे दिन बारिश में ग्राहकों का इंतजार करते नजर आए।
बुधवार अल सुबह चार बजे से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार शाम तक बारिश लगातार होती रही। जिससे ज्यादातर लोग घरों में ही कैद रहे। जरूरी काम के लिए भी लोग घरों से नहीं निकल सके। वही लोग निकले जो चार पहिया वाहन से अपने जरूरी कार्य कर सके। स्कूल, कालेजों में भी बुधवार और गुरुवार को रेनी डे हो गया। जिसकी बजह से छोटे बच्चे भी घर में ही कैद रहे। पूरी रात बिजली ना आने से लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा। वहीं गुरुवार को भी पूरे दिन बिजली नहीं आई। कुछ मिनटों के लिए ही आपूर्ति बहाल हो सकी।

Read More »

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ने ग्रामीणों को दिलाई सदस्यता

फिरोजाबाद। बारिश के बीच संगठन के प्रति समर्पित भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों के बीच जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
गुरूवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024 के महासम्पर्क अभियान के अंतर्गत विधानसभा जसराना के सभी मण्डलों में क्रमशः खैरगढ़, फरिहा, एका, पाढम, रानी अवन्तीबाई आदि मण्डलों भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज ने विधानसभा बूथ संख्या 238 सांथी शक्ति केंद्र बवाईन, मण्डल खैरगढ़ के बूथ संख्या 271 दपामई शक्ति केन्द्र इटौली मण्डल फरिहा, बूथ संख्या 56, 57 नगला स्वेटा शक्ति केन्द्र व मण्डल एका में बूथ पर सदस्यता अभियान शुरू किया और ग्रामीणों को 8800002024 पर मिस्ड कॉल कराकर सैकड़ों ग्रामवासियों को सदस्यता ग्रहण कराई गई।

Read More »

बारिश से परेशान आठ फीट लंबा अजगर चढ़ा हाईटेंशन लाइन के पोल पर

फिरोजाबाद। अभी तक कुछ लोग इस तरह पोल पर पर चढ़ कर अपनी मांगे मनवाने के लिए यह कदम उठाते थे। लेकिन गुरुवार को एक आठ फीट लंबे अजगर ने इंद्रदेव से बारिश बंद करने के लिए यह कदम उठाया।
विगत दो दिन से लगातार हो रही बारिश ने केवल मनुष्यों को ही परेशान नहीं किया है। वरन पशु, पक्षी और जानवर भी परेशान हैं। इसी लिए तो बृहस्पतिवार को एक आठ फीट लंबे अजगर ने जो किया, वह सबके लिए चौंकाने वाला था। अजगर 33 हजार की हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गया। जिसको उतारने के लिए वन विभाग की टीम ने नगर निगम के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद सफलता पाई। अजगर के इस तमाशे को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए। नगर के थाना लाइन पार क्षेत्र के प्रदीप नगर में गुरुवार को उस समय हडकंम्प मच गया, जब लगभग 8 फिट लंबा एक अजगर 33 हजार की हाईटेंशन लाइन के ऊपर जाकर बैठ गया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

Read More »