Saturday, November 30, 2024
Breaking News

पुलिस को मिली बड़ी सफलता साढ़े 63 किलो गांजा बरामद

चन्दौली। कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश पर अपराध नियंत्रण के क्रम में वाहनों की चेकिंग के दौरान एक काले रंग की कार से 63.500 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपए आंकी जा रही है। वाहन के साथ एक व्यक्ति भी पकड़ा गया है, जिसके ऊपर सम्बोधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार चंदौली थाना प्रभारी गगन राज सिंह अपने हमराहियों के साथ जयरामपुर कट पर उपस्थित होकर दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को रोककर बारी-बारी चेक कर रहे थे। तभी कुछ देर के बाद एक काली रंग की कार वाहन संख्या जे एच 01 एन 5043 आती हुई दिखाई दी। परंतु आगे चेकिंग देख ड्राइवर पीछे मुड़कर वाहन सहित भागने का प्रयास करने लगा।

Read More »

ऊंचाहार पुलिस के लिए चुनौती बन रही चोरी की घटनाएं, एक ही रात में तीन घरों से लाखों का माल पार

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। बीती शनिवार की रात को एक ही गांव से चोरों ने लाखों का माल पार कर दिया। मामले की जानकारी ग्रामीणों को रविवार की सुबह हुई है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है और ग्रामीण रतजगा कर गांव की रखवाली कर रहे हैं। शनिवार की रात चोरों ने इस घटना को अंजाम देकर ऊंचाहार पुलिस के इकबाल को चुनौती देते हुए एक साथ तीन घरों को निशाना बनाया है।
बता दें कि यह घटना कोतवाली क्षेत्र ऊंचाहार के गांव पूरे बनियन मजरे पचखरा में हुई है। शनिवार की रात चोर गांव के शिव मोहन सिंह बघेल, राजू सरोज और कल्लू गुप्ता के घरों में एक-एक करके घुसे। बड़े आराम से चोरों ने एक-एक घर को खंगाला। घरों से चोरों ने नगदी और आभूषण से भरे बक्से उठा लिया, उसके बाद बड़े आराम से बाहर निकल गए। रविवार की सुबह जब घर के लोग सोकर उठे, तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देखकर दंग रह गए। गांव में एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई।

Read More »

सड़क पर मौत के कुंए का खेल खेल रहे एनटीपीसी के राख भरे ओवरलोड टैंकर

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले भर में तेज़ रफ़्तार का कहर इस कदर जारी है जिसमें एनटीपीसी ऊंचाहार के राख भरे ओवरलोड टैंकर मौत के कुंआ का खेल खेल रहें हैं। एनटीपीसी ऊंचाहार से राख भरकर चल रहे ओवरलोड टैंकर जिस रफ़्तार से जिले की सीमेंट फैक्ट्रियों तक चलते हैं सड़क पर चलने वाले राहगीर परिवहन विभाग से अपनी जान की भीख मांगते फिर रहे हैं।
लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर होने वाले सड़क हादसों में अधिकांश हादसे ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट के राख ढोने वाले टैंकरो से होते देखे गए हैं, साथ ही इन हादसों में दर्जनों लोगों ने जान भी गंवाई है।
ऊंचाहार एनटीपीसी प्लांट के मेन गेट पर बने शैलो से ट्रासनपोर्टरो के टैंकर/बल्कर इत्यादि के द्वारा रायबरेली के कुंदनगंज स्थित सीमेंट फैक्ट्री में ढोकर ले जाया जाता है। जैसे ही यह टैंकर राख भरकर एनटीपीसी के प्लांट गेट से बाहर निकलकर मुख्य सड़कों पर दौड़ते हैं,तो यह फिर हवा से बातें करते हैं। इसके बाद इनकी तेज रफ्तार का कहर सड़क पर चलने वाले आम राहगीरों के लिए जानलेवा साबित होती है।

Read More »

गंगा एक्सप्रेस वे ने रोंका झील का प्रवाह, सैंकड़ों एकड़ भूमि की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

ऊंचाहार, रायबरेली। रोहनिया ब्लाक के लिए अभिशाप बनी बकुलाही झील को अब गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण विकराल बना रही। झील का प्रवाह एक्सप्रेस वे ने रोक दिया है। जिससे सैंकड़ों एकड़ भूमि की फसल पानी में डूब गई है। साथ ही दर्जनों गांवों के लिए खतरा पैदा हो गया है।
रोहनिया ब्लाक क्षेत्र से निकलने वाला गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य यूपीडा कार्यदाई संस्था द्वारा कराया जा रहा है। निर्माण की जद में आ रहे उमरन गांव के पास स्थित तालाब को कार्यदायी संस्था मिट्टी द्वारा पाट कर एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी तालाब से होकर बकुलाही झील का प्रवाह है। जिससे पहले से बगल में जल निकासी के लिए बना नाला अवरुद्ध हो गया है। जिससे बरसात का पानी उमरन, रायपुर, सेमरा, भखरी, पावरगंज, सुमेरबाग, पटेरवा, पूरे मदारी, मुरारमऊ, पूरे बेचू, गौसपुर, पूरे बल्दू, सहित गांव में लगातार हो रही बारिश से सैकड़ो बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई है और लोगो के घरों में पानी घुसने लगा है।

Read More »

सिटी प्लाजा में हिंदूवादी संगठनों ने दिया धरना

फिरोजाबाद। बंगलादेश मे हिंदू समाज व मंदिर पर हुए हमले के विरोध मे सिटी प्लाजा पार्क मे हिंदू संगठनों ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। पूर्व सभासद अजीत कुमार अग्रवाल ने कहा सम्पूर्ण विश्व मे हिंदू समाज व मन्दिर को निशाना बनाया जा रहा है, अब भारत मे 12 राज्यो मे हिन्दू अल्पसंख्यक हो गया है। आने वाले समय मे हिन्दू भारत मे भी रह पाएगा, यह विषय आम जनमानस मे है। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, म्यांमार, कश्मीर के बाद बंगलादेश को हिंदू को छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। केंद्र सरकार को इसके लिए उचित कदम उठाने चाहिए।

Read More »

भाजयुमों ने निकली तिरंगा यात्रा

फिरोजाबाद। स्वतंत्रता दिवस की अलख जगाने और लोगों के दिलों में देशभक्ति का जज्बा जाग्रत करने के लिए रविवार को सुहागनगरी में भाजयुमो द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें भाजपाइयों के साथ ही विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शहर की राहें भारत माता के जयकारों से गूंज उठीं। देशभक्ति गीतों पर युवा नाचते गाते चल रहे थे।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नगर विधायक मनीष असीजा और भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने ने तिरंगा लहराकर किया। अटल पार्क से शुरू हुई तिरंगा यात्रा सेंट्रल चौराहा, बर्फ खाना, अग्रसेन चौक, जलेसर चौक, कोटला चुंगी, फिरोजाबाद क्लब चौराहे होती हुई दीक्षित मार्केट पर पहुंचकर समापन हुआ। यात्रा में शामिल युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय-जयकार करते हुए चल रहे थे। सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि जिस तरह हम अन्य त्योहारों को मनाते हैं। इसी तरह हम इस स्वतंत्रता दिवस को मनाएं। इसलिए सरकार हर घर तिरंगा ​अभियान चला रही है। इसका उद्देश्य लोगों के अंदर देश के प्रति सम्मान और देश पर जान न्योछावर करने वाले शहीदों के सम्मान की भावना जागृत हो।

Read More »

तेज बारिश से मकान ढहा

धाता/फतेहपुर। एक तरफ सूबे की वर्तमान योगी सरकार विकास के रथ पर सवार हैं तो दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्र में भ्रष्टाचारियों का जमकर बोलबाला है। जहां देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई प्रधानमंत्री आवास योजना के सपने को आज भी गांव देहात में बट्टा लगाने का कार्य किया जा रहा हैं। सरकार के आंकड़े के हिसाब से गांव के सारे माकान अब कच्चामुक्त हो चुके हैं। बल्कि यह सिर्फ एक कागजी अकड़ा हैं लोग आज भी गांव देहातों में कच्चे माकानों में अपना जीवन गुजर बसर कर रहें हैं। अब सवाल यहा सिस्टम का हैं सरकार हर गरीब को पक्का माकान, पानी की सुविधा व राशन समेत अन्य सुविधाएं दे रहीं हैं। फिर भी गरीब लोग आज भी कच्चे मकानों में रहने को मजबूर हैं यह एक बड़ा सवाल हैं।

Read More »

रोटरी क्लब न्यू कानपुर ने सदस्यों के लिए ओरियंटेशन प्रोग्राम का किया आयोजन

कानपुर। रोटरी क्लब न्यू कानपुर द्वारा सिविल लाइन स्थित कैप्सूल रेस्टोरेंट में नए सदस्यों के लिए एक ओरियंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें नए मेंबर्स का परिचय पुराने मेंबर्स से कराया गया। वहीं सभी मेंबर्स ने अपने परिचय के साथ-साथ एक-एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। नए मेंबर्स ने क्लब से जुड़ने के लिए बहुत खुशी जताई उन्होंने कहा कि हमें क्लब में बहुत पहले ही आ जाना चाहिए था। इस अवसर पर सदस्यों ने कहा कि रोटरी क्लब में आकर उन्हें परिवार जैसी अनुभूति हो रही है सभी मेंबर्स ने खूब मस्ती एवं धमाल किया। सभी ने क्लब अध्यक्षा रोटेरियन संगीता गुप्ता की बहुत सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में क्लब नयी ऊंचाइयों को छूएगा। इस कार्यक्रम की पी डी एस रो. सोनिका गुप्ता, रो. मोनिका गुप्ता, रो. रीना धीर ने कार्यक्रम का सुनियोजित ढंग से संचालन किया।

Read More »

हर घर तिरंगा 3.0 अभियान के तहत डाकघरों से भी मिलेंगे तिरंगा ध्वज

अहमदाबाद। प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से देश भर में 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा अभियान’ चलाया जा रहा है। अहमदाबाद मुख्यालय परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ‘हर घर तिरंगा’ 3.0 अभियान में डाक विभाग द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही हैप् इसके तहत सभी डाकघरों से तिरंगा ध्वज की बिक्री की जा रही है।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकघर से बिक्री हेतु उपलब्ध तिरंगे की माप 20 X 30 इंच है, जिसे लोगों द्वारा मात्र ₹25/- रूपए में ख़रीदा जा सकता है तथा अपने घर पर लगाया जा सकता है। इसके अलावा ई-पोस्ट ऑफिस पोर्टल से भी 13 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज मँगवा सकते है।

Read More »

थाना समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनकर कराया निस्तारण

फिरोजाबाद। स्थानीय स्तर पर जनता की समस्याओं को त्वरित निस्तारण कराने के उद्देश्य से शनिवार को नगर के थाना उत्तर व रसूलपुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की समस्याओं को एक-एक कर सुना और मौके पर ही पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर गुणवत्ता के साथ शिकायतों को निस्तारण कराया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए राजस्व व पुलिस के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। जिसमें मारपीट, घरेलू व राजस्व सम्बन्धित मामलें सामने आए। इसके लिए उन्होने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम के साथ स्वयं मौके पर जाकर प्रकरण को निस्तारित करें।

Read More »