Saturday, November 30, 2024
Breaking News

नगर में होने वाले जलभराव की सूची मंडलायुक्त ने मांगी

फिरोजाबाद। मंडलायुक्त आगरा रितु माहेश्वरी ने फिरोजाबाद नगर निगम इलाके में जलभराव वाले स्थानों की सूची तलब की है। उन्होंने नगर आयुक्त को जारी किए गए पत्र में कहा है कि अभी तक इन स्थानों पर जलभराव की समस्या से निपटने के क्या-क्या इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे स्थानों की सूची दी जाए कि जल भराव के कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित रहता है। नगर आयुक्त के निर्देश पर जलकल विभाग ने मंडलायुक्त को जलभराव वाले स्थानों की सूची देते हुए यह भी बताया है कि जल निकासी के लिए उन्होंने क्या बंदोबस्त किया है।

Read More »

20 मुकदमों में बरामद 437 लीटर शराब नष्ट कराई

फिरोजाबाद। एसएसपी के निर्देशन में मुकदमों के मालों के निस्ताकण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना नारखी पुलिस ने 20 मुकदमों में बरामद की गई, 437 लीटर शराब को नष्ट करा दिया गया।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में सीओ टूंडला राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना नारखी में 20 मुकदमों में पकडी गई। अवैध शराब को तहसीलदार, सहायक अभियोजन अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, अपराध निरीक्षक की देखरेख में 437 लीटर शराब को नष्ट कराया गया। 20 लोगो से बरामद शराब के सैंपल लेकर परीक्षण के लिए सुरक्षित रखवा दिए है। थाना फरिहा के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उमेश सिंह ने परमसुख पुत्र रामकिशन निवासी अकबरपुर गीतम सिंह थाना फरिहा को गिरफ्तार किया है।

Read More »

वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति का हुआ गठन

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति का गठन हो गया। अध्यक्ष मनोज शंखवार पार्षद ने 55 सदस्ययी कार्यकारिणी घोषित की है। जिनमें मनोज कबीर, शिवकुमार शंखवार, शांतिदास शंखवार, दिनेश शंखवार, जय किशन शंखवार, आलोक शंखवार, सुनील कुमार, विपिन शंखवार, शैलेंद्र शंखवार को उपाध्यक्ष, विनोद कुमार शंखवार, योगेश शंखवार को महामंत्री, बादल, विमल, सहदेव, अनूप, गौरव, राजवीर सिंह, सिकंदर, राजीव, योगेश, निहाल, सूरज को सचिव, सुनील कुमार, धर्मवीर शंखवार, महेंद्र टेलर, जितेंद्र, शिवम, दीपक नारायण को संगठन मंत्री, अनुज शंखवार, जोनी कोहली, नानक माहोर, कोमल सिंह पत्रकार, अमित शंखवार को मीडिया प्रभारी और यतेंद्र शंखवार को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

Read More »

पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने किया वृक्षारोपण

हाथरस। पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व राजेश दिवाकर ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रारम्भ किये गए वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत नगर पालिका स्थित पार्क व वाटर वर्क्स परिसर में पालिका कर्मियों व अधिकारियो के साथ वृक्षारोपण किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण महाअभियान शुरू किया गया है। जिसका शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में हरि शंकरी का पौधा लगा कर किया गया। इसी क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओ को प्रति कार्यकर्ता 10 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी क्रम में पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी व पूर्व सांसद राजेश दिवाकर ने पालिका स्थित पार्क में तथा वाटर वर्क्स परिसर में पौधे लगाए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्वेता चौधरी ने कहा कि आज से यह पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान शुरू किया गया हैं, जिसमे एक दिन में 36.5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।

Read More »

जनता की समस्याओं को त्वरित हल करने हेतु दिया गया मांग पत्र

चकिया, चंदौली। राज्य कमेटी के आवाह्न पर अखिल भारतीय किसान सभा कमेटी चंदौली द्वारा क्षेत्रीय जनता की ओर से एक मांग पर त्वरित कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी के नाम उप जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपी गई। मांग पत्र में बिजली का निजीकरण बंद करने, प्रीपेड मीटर किसानों को बिना खर्च बिजली दिए जाने, घरेलू सभी उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली का वादा पूरा करने, आवारा पशुओं को प्रतिबंधित किए जाने, अंश निर्धारण खतौनी में बड़े पैमाने पर गलती दर्ज है जिसे गांव में डोर टू डोर लेखपाल भेजकर अंश निर्धारण को शुद्ध कराने, आए दिन कट पीट कर आ रही बिजली को दुरुस्त करने संबंधित मांग की गई थी।

Read More »

तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी के निशाने पर ओम बिरला

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। लोकसभा में बजट 2024 पर चर्चा के दौरान आज स्पीकर ओम बिरला और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जब बाद में यह दावा किया गया कि सदन ने उन तीन कृषि कानूनों पर चर्चा नहीं की जिन्हें बाद में वापस ले लिया गया। चेयरपर्सन ने जोर देकर कहा कि सदन ने चर्चा की थी।
पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर से सांसद और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी में नंबर 2 श्री बनर्जी ने अपने भाषण में कहा कि केंद्र ने ‘किसानों, किसान संगठनों या विपक्षी दलों के साथ किसी भी परामर्श के बिना’ कृषि विधेयकों को पारित कर दिया।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में संविदाकार सम्मेलन संपन्न

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में एमएसएमई सेल व संविदा एवं सामग्री विभाग के सौजन्य से विशेष संविदाकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख मनदीप सिंह छाबड़ा ने सभी संविदाकारों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि संविदाकार एनटीपीसी की प्रगति में सहभागी होने के नाते हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं और एनटीपीसी को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने में संविदाकारों का भी बहुत बड़ा योगदान है। श्री छाबड़ा ने संविदाकारों के सुझावों को सुना तथा यथासंभव क्रियान्वयन का आश्वासन दिया।

Read More »

याकुल्ट डैनोन इंडिया ने अपने उत्पादों के पोर्टफोलियो का किया विस्तार

नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। दुनिया के जाने-माने प्रोबायोटिक ब्रांड याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज घोषणा की कि वह 25 जुलाई 2024 को एक नई क़िस्म – याकुल्ट लाइट मैंगो फ्लेवर पेश करके अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का और बढ़ा रही है। इस पेशकश के कार्यक्रम में बॉलीवुड स्टार सान्या मल्होत्रा, भारत में जापान के दूतावास के मिशन के उप-प्रमुख ताकाशी आरियोशी, याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर ईजी अमानो और याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की विज्ञान और नियामक मामलों की प्रमुख डॉ. नीरजा हजेला मौजूद रहीं।
याकुल्ट लाइट मैंगो फ्लेवर जाने-माने याकुल्ट के जैसा ही एक प्रोडक्ट है। इस नए प्रोडक्ट में असली और पहले वाले याकुल्ट के समान वही अपने जैसा एक प्रोबायोटिक, 650 करोड़ लैक्टोबैसिलस कैसी शिरोटा (शिरोटा स्ट्रेन) उपलब्ध है। असली प्रोबायोटिक ड्रिंक का आविष्कार डॉ. मिनोरू शिरोटा नामक एक जापानी डॉक्टर ने किया था और इसे इंसानों के अच्छे माने जाने वाले बैक्टीरिया का सेवन करने के लिए तैयार किया गया था, जिसमें हमारी आँत तक ज़िंदा पहुँचने और सेहत के लिए जबरदस्त फ़ायदा पहुँचाने की ताक़त थी।

Read More »

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश

नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आज देश का आम बजट पेश कर दिया है। नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का ये पहला बजट था। बजट सत्र के पहले दिन ही मोदी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि यह बजट 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में पेश करने पर केंद्रित होगा। बजट में आंध्र प्रदेश, बिहार के विकास के लिए बड़े ऐलान किये गये है। सरकार ने बिहार के लिए तीन एक्सप्रेसवे समेत कई बड़े प्रोजेक्ट का ऐलान बजट में किया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए बजट में सभी के लिए पर्याप्त अवसरों के सृजन हेतु निम्नलिखित 9 प्राथमिकताओं के संबंध में स्थायी प्रयासों की परिकल्पना की गई है।
कृषि में उत्पादकता और अनुकूलन
रोजगार और कौशल प्रशिक्षण
समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
विनिर्माण और सेवाएं
शहरी विकास
ऊर्जा सुरक्षा
अवसंरचना
नवाचार, अनुसंधान और विकास
अगली पीढ़ी के सुधार

Read More »

आगरा मंडल के फतेहाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन व रूंधी स्टेशन पर पाइथन ट्रेनों के संचालन के लिए लंबी लूप लाइन बनाई जाएगी

आगरा। यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वाेत्तम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में भांडई-इटावा खंड के फतेहाबाद स्टेशन पर अतिरिक्त लूप लाइन बनाई जाएगी, जिसकी लागत लगभग 10 करोड़ रु व पायथन ट्रेनों के संचालन के लिए मथुरा-पलवल खंड में रूंधी स्टेशन पर लंबी लूप लाइन बनाई जाएगी, जिसकी लागत लगभग 4 करोड़ रु आएगी।
लूप लाइन-रेलवे में, लूप लाइन का निर्माण इसलिए किया जाता है ताकि स्टेशन पर ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों को खड़ा किया जा सके। इसके अलावा लूप लाइन की मदद से ट्रेन के संचालन को आसान किया जाता है। सामान्य तौर पर इन लूप लाइन की लंबाई 750 मीटर होती है, जो इंजन के साथ एक पूरी लंबाई वाली ट्रेन को समायोजित कर सकता है।

Read More »