Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डीएम ने वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थाएं

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन ने गुरूवार को वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वर्तमान तक ऑफटेक चैम्बर एवं इनटेक की डिजाइन व ड्राइंग स्वीकृत न होने के सम्बन्ध में सहायक अभियन्ता संतोषजनक उत्तर न देने एवं इनलेट यूनिट, फिल्टर हाउस, कैमिकल हाउस, स्लज हैंडलिंग यूनिटस के कार्य प्रारम्भ न किये जाने पर कढ़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।
उन्होने क्लारी फलोक्यूलेटर, सीडब्ल्यूआर एवं क्लीयर वाटर पम्पिंग मैन्स की कार्य प्रगति बार चार्ट के अनुसार फील्ड पर बहुत कम पायी गयी, जिस पर थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन संस्था को अनुबन्ध के अनुसार धीमी प्रगति पर अर्थदण्ड अधिरोपित करने एवं वाटर ट्रीटमेन्ट प्लान्ट की विस्तृत विवरण घटकवार बार चार्ट तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यदायी फर्म मै.एनसीसी लिमिटेड के प्रतिनिधि को कार्य स्थल पर मैन पावर बढ़ाने, लैब स्टेबलिसमेंट एवं एप्रोच रोड़ को तत्काल तैयार कराने हेतु निर्देश दिये गये।

Read More »

उत्सव के साथ मना सोमदत्त सागर महाराज का 47 वां अवतरण दिवस

फिरोजाबाद। राजा का ताल स्थित अतिशय क्षेत्र पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर सोमदत्त सागर महाराज विराजमान है, जिनका मांगलिक चातुर्मास राजा का ताल में होना सुनिश्चित हुआ है। चातुर्मास हेतु मंगल कलश की स्थापना 22 जुलाई को होगी।
गुरूवार को सोमदत्त सागर महाराज का 47 वां अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम के साथ राजा के ताल जैन मंदिर पर मनाया गया। वहीं संत शिरोमणि आचार्य गुरु विद्यासागर महाराज का दीक्षा जयंती कार्यक्रम भी मनाया गया। गुरुदेव के सानिध्य में मंदिर में श्रीजी का अभिषेक कर शांति धारा हुई। उसके बाद पूज्य गुरुदेव का पाद प्रछालन किया गया। जिसका सौभाग्य महेश चंद जैन, नितिन जैन परिवार ने प्राप्त किया। मुनि श्री को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य सुविधि जैन, सिद्धेश जैन परिवार को प्राप्त हुआ। अष्ट द्रव्य के थाल लेकर विधि विधान से परम पूज्य आचार्य गुरु विद्यासागर महाराज, आचार्य गुरुवर निर्भय सागर महाराज एवं गुरु सोमदत्त सागर महाराज की पूजा अर्चना की गई। गुरूदेव ने धर्मसभा को संबोंधित करते हुए जिन धर्म की महिमा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि अपनी इंद्रियों को जितने का नाम ही जिनेंद्र है। हम जितना तप संयम त्याग तपस्या करेंगे, तभी हम इस जीवन को सुखमय बना सकते हैं।

Read More »

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन में एडीएम को सौंपा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ) के बैनर तले शिक्षकों ने परिषदीय शिक्षकों की डिजिटल हाजिरी के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम विशु राजा को सौंपा है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष यतेन्द्र यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में शिक्षकों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिषद के शिक्षकों की उपस्थिति के लिए प्रदेश सरकार ने शिक्षक की बुनियादी समस्याओं के समाधान के बिना ही डिजिटल हाजिरी को उन पर थोपा जा रहा है।

Read More »

ग्रामीणों का आरोप, गांव के खड़ंजे से ईंटे उखाड़ ले गया प्रधान, बारिश में आवागमन हुआ बाधित

» खंड विकास अधिकारी ऊंचाहार ने कहा कि नाली निर्माण होने के बाद पुनः लगवाई जाएंगी ईंटे

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम सभा में गांवों के विकास और ग्रामीणों को सहूलियत की जिम्मेदारी ही जिसके कंधे पर है, वही अब ग्रामीणों के लिए समस्या बन गया है। मजबूरन ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ा, इससे ही ग्रामीणों दशा का अंदाजा लगाया जा सकता है। विकासखंड ऊंचाहार के रामसांडा गांव से एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। यहां के ग्राम प्रधान ने अधिकारियों के साथ मिलकर ग्रामीणों के आने जाने वाले आम रास्ते का खड़ंजा उखाड़ कर उसकी ईंटें उठा ले गया है। जिससे इस बारिश के मौसम में ग्रामीणों को और स्कूली बच्चों को आवागमन में परेशान हो रही है।

Read More »

यूपी में बाढ़ और बिजली गिरने से 70 लोगों की मौत

संजय सक्सेनाः लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कहीं लगातार बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के चलते बाढ़ से हालत बिगड़ गए है। वहीं कई इलाकों में अभी भी पर्याप्त वर्षा नहीं होने से किसान और जनता परेशान है। जिन जिलों में बारिश के कारण सबसे अधिक हालात बिगड़े हैं उसमें शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बदायूं, बरेली, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोंडा और बलरामपुर शामिल हैं। इन जिलों में बाढ़ के चलते करीब डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। लखीमपुर खीरी में सबसे ज्यादा पांच लोगों की जान गई। वहीं बहराइच में तीन, सीतापुर, पीलीभीत, बदायंू और श्रावस्ती में एक-एक जबकि बरेली व बलरामपुर में दो-दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों की बात की जाये तो यहां भी बिजली गिरने और बारिश से 52 लोगों को जान से हाथ छोना पड़ गया।

Read More »

हिंदू व्यक्ति के विवाह में हिंदू रीतियां अपनाया जाना आवश्यक, इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी

अजय कुमारः लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने हिन्दू विवाह से जुड़े एक मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि हिंदू व्यक्ति के विवाह में हिंदू रीतियां अपनाया जाना आवश्यक है, यदि ऐसा नहीं हुआ है तो रजिस्ट्रार द्वारा जारी विवाह प्रमाणपत्र अथवा आर्य समाज मंदिर द्वारा जारी प्रमाण पत्र का कोई महत्व नहीं रह जाता। यह कहते हुए जस्टिस राजन राय व जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने 39 साल के एक कथित धर्मगुरु द्वारा धोखाधड़ी कर 18 वर्षीय लड़की से किए गए कथित विवाह को शून्य घोषित कर दिया है। यह निर्णय जस्टिस राजन राय व जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की पीठ ने युवती की ओर से दाखिल प्रथम अपील को मंजूर करते हुए पारित किया है।

Read More »

ऊंचाहार के प्राइवेट स्कूलों में चल रहे मानक विहीन वाहन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले का परिवहन विभाग आजकल सुर्खियां बनता जा रहा है लेकिन जिला प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है।
वहीं प्रवर्तन अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि जिले हर कोने में उनकी नजर है लगातार वाहन चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। बताते चलें कि जिले के ऊंचाहार क्षेत्र में पहले तो बिना मान्यता प्राप्त दर्जनों स्कूल संचालित हो रहे हैं। जिन पर बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। वहीं अब इन दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में धड़ल्ले से मानक विहीन स्कूली वाहनों का संचालन किया जा रहा है।

Read More »

सूची पुलिस चौकी की छत पर चढ़ गया सांड़

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। यूपी की सड़कों पर आवारा छुट्टा जानवरों के घूमने का मामला तो अक्सर प्रकाश में आता रहा है लेकिन अब यह सांड सरकारी विभागों में घूमता भी नजर आता है।
जिले की कोतवाली क्षेत्र सलोन की सूची पुलिस चौकी का एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हुआ। जिसके वायरल होते ही सियासत भी शुरू हो गई। बता दें कि जिले की सलोन थाना अंतर्गत आने वाली सूची पुलिस चौकी की छत पर एक छुट्टा सांड चढ़ गया और उसको नीचे उतारने के लिए पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। वहीं चौकी की छत पर चढ़ने के बाद छूटा सांड ग्राम प्रधान की छत से टीन पर कूद पड़ा। हालांकि इस दौरान सांड को चोट भी आई है। सूची पुलिस चौकी की छत पर आराम फरमा रहे छुट्टा सांड का एक छोटा सा वीडियो भी खूब वायरल हुआ है।

Read More »

महिला की 24 घंटे बाद भी नहीं हुई शिनाख्त

शिकोहाबाद। मंगलवार दोपहर को नहर में बहती आ रही महिला की लाश को पुलिस ने निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया था। 24 घंटे बाद भी थाना पुलिस महिला की शिनाख्त नहीं कर सकी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला के शव को पुलिस के द्वारा संचालित वाट्सएप ग्रुप पर अपलोड कर दिया था, जिससे किसी भी थाने में गुमशुदी हो तो संपर्क किया जा सके। लेकिन अभी तक महिला की शिनाख्त करने कोई नहीं आया है। महिला की शिनाख्त के लिए शुक्रवार तक का समय है। इसके बाद उसका पोस्टमार्टम अज्ञात में ही कराना पड़ेगा। उन्होंने कहा है कि अगर महिला के बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो वह थाना के सीयूजी नंबर पर अथवा सीओ और एसपी ग्रामीण के नंबर पर दे सकते हैं।

Read More »

डीपीआरओ का किया स्वागत

फिरोजाबाद। उ.प्र. ग्राम पंचायत सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजू वाल्मीकि के नेतृत्व में जिला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम का माला पहनाकर एवं बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर भेंट कर किया। इस दौरान जिला मंत्री रवि कुमार गौतम, कमलेश कुमार निषाद, नरेश पाल कुशवाहा, रमाकांत, जितेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »