Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

मोबाइल चार्जिंग में लगाते समय करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव में बीती रात एक युवक घर मे मोबाइल चार्जिंग के लिए लग रहा था। तभी वह बिजलीं के करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव निवासी रमेश का 21 वर्षीय पुत्र सोहन लाल उर्फ मोहित लाल बीती रात घर में मोबाइल चार्जिंग में लग रहा था। तभी वह बिजली के करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना परिजनों ने पुलिसब को दी।

Read More »

पुलिस की गिरफ्त में आये वाहन चोर

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।
थाना प्रभारी उत्तर कमलेश सिंह हमराह के साथ जलेसर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने झील की पुलिया से दो लोगों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने थाने में जब उनसे सख्ती सो पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो चोरी की बाइक नगला पान सहाय के समीप एक खंडहर नुमा मकान में रखी हैं। पुलिस ने उनके साथ जाकर वहां से दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

Read More »

जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

खागा/फतेहपुर। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील परिसर के सभागार कक्ष में जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में फरियादियों की लगभग 142 शिकायतों में लगभग 08 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। शेष 134 प्रार्थना पत्रों को तत्काल विभागीय अधिकारियों को निस्तारित करने हेतु आदेशित किया।
खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की आयी शिकायतों को निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि सर्वाधिक फरियादियों के प्रार्थना पत्र राजस्व, पुलिस,विद्युत, आपूर्ति व अन्य विभागों की पायी गयी थी साथ ही बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की कुल 142 प्रार्थना पत्र प्राप्त किया गया है। जिसमें से मौके पर ही 8 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण कर दिया गया शेष 134 फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के लिए आदेशित किया गया है।

Read More »

गांवों में भी लगवाएंगे सीसीटीवी, बच नहीं पाएंगे अपराधी-एसएसपी

फिरोजाबाद। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन डीएम की अध्यक्षता में टूंडला तहसील सभागार में किया गया। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुन उनका निस्तारण कराया। समाधान दिवस में 151 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
डीएम डा.उज्ज्वल कुमार और एसएसपी आशीष तिवारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। सुबह दस बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक 151 शिकायतें दर्ज की गईं, इनमें से सात शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें अवैध कब्जे यानि राजस्व विभाग, पुलिस, बिजली, राशन समेत अन्य विभागों की प्राप्त हुईं। शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। सात दिनों के अंदर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा। निस्तारण न कराने वाले अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

मामूली विवाद में हुई मारपीट में किशोरी गम्भीर रूप से घायल

फतेहपुर। खागा कोतवाली के आकिलपुर ऐरायां गांव में हैंडपम्प पर पानी भरने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों ने किशोरी को लात घुसो और पत्थर से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की सूचना पीड़ित के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने प्राथमिकता दर्ज कर घायल किशोरी को इलाज व मेडिकल के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंची।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के आकिलपुर ऐरायां गाँव निवासी स्व. प्रकाश की 16 वर्षीय किशोरी आज सुबह खेत से काम कर जब वापस घर आई तो घर के समीप लगे हैण्डपम्प पर पानी भरने चली गई। वही पड़ोसी भजन की पुत्री साधना, घ्यान सिंह की पत्नी लक्ष्मी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। तभी साधना का पिता भजन भी आ गया और साधना, लक्ष्मी और भजन तीनो ने मिलकर नेहा को ज़मीन में गिराकर लात घूंसों और पत्थर से मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटा समूचा ब्रज

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। लाडले लाल के जन्मोत्सव की तैयारियों में समूचा ब्रज जुटा है। मुख्य आयोजन मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर होगा। भाद्रमास कृष्णपक्ष की अष्टमी को लाडले कान्हा का 5250 वां प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। सात सितम्बर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। कान्हा के प्राकट्योत्सव को धूमधाम, हर्षाेल्लास से मानने की तैयारियां प्रारभ हो गई हैं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर इस बार रजत कमल पुष्प में श्री कृष्ण का प्राकट्योत्सव होगा। श्री ठाकुर जी का जन्म महाभिषेक रात्रि 12ः 20 बजे से 12.40 बजे तक जन्म स्थान के अध्यक्ष मंहत नृत्यगोपाल दास के दिव्य सान्निध्य में संपन्न होगा। ’श्रीकृष्ण चबूतरा को गर्भ गृह के प्राचीन वास्तु अथवा मूलरूप में बिना कोई परिवर्तन किये हुए कारागार का स्वरूप प्रदान किया जायेगा। देश विदेश से पधारने वाले लाखों श्रद्धालु जो कंस के कारागार में जन्मे ठाकुरजी के उसी रूप के दर्शन के भाव से आ रहे है, उनकी भावनाएं अवश्य ही ऐसी अद्भुत छटा से पुष्ट होेंगी, साथ ही पर्व के अनुकूल प्रकाश का संयोजन भी गर्भगृह की भव्यता एवं दिव्यता में वृद्वि करेगा।

Read More »

UP में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की

हाथरस। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंप कर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को मानसून सत्र में ही लागू किए जाने की मांग की गई है और अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू न होने से अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है।
अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम सदर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं के ऊपर जानलेवा हमले हो रहे हैं और अधिवक्ताओं को प्रकरण में पैरवी न करने की चेतावनी देकर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच द्वारा अनेक बार ज्ञापन दिए गए हैं और पत्र भी लिखे गए हैं, लेकिन आज तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के संबंध में कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया है। जिससे अधिवक्ताओं में अधिक आक्रोश उत्पन्न हो गया है और प्रदेश के अधिवक्ताओं द्वारा हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया बर्बरता पूर्वक अवैध लाठी चार्ज की घोर निंदा की गई है तथा लाठी चार्ज में दोषी पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को जल्द से जल्द निष्कासित किया जाए।

Read More »

हापुड़ में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में किया प्रदर्शन

हाथरस। डिस्ट्रिक्ट टैक्स बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं ने हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई मारपीट व बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर कर अधिवक्ताओं ने भी उपरोक्त घटना के विरोध में वाणिज्य कर कार्यालय व आयकर कार्यालय में कार्य से विरत रहकर विरोध प्रदर्शन व हड़ताल की और सरकार से उक्त गंभीर घटना में लिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य कर प्रशासन आर.के. सिंह को ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम दिया गया।
टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई।

Read More »

भूजल स्तर में सुधार होने के कारण 12 विकास खंड एवं 11 शहरी क्षेत्र नोटिफाइड एरिया से बाहर

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राज्य भूगर्भ जल प्रबन्धन और विनियामक प्राधिकरण की पाँचवी बैठक आयोजित की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जल मनुष्य ही नहीं अपितु समस्त जीव जन्तुओं व वनस्पतियों के लिए जीवनदायी तत्व है। मानव जिस तीव्र गति से जलस्रोतों को अनुचित शैली में दोहन कर रहा है वह भविष्य के लिए खतरे का संकेत है। इसलिए मानव जाति को वर्तमान एवं भावी पीढ़ी को इस खतरे से बचाने के लिए जल संरक्षण के उपायों पर सबसे अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को प्रदेश में भूगर्भ जल संपदा का महत्व व भूगर्भ जल संसाधनों की सुरक्षा, जल संरक्षण एवं प्रबंधन व नियमन के संबंध में जागरूक किया जाए। विभाग द्वारा अनापत्ति निर्गत करते समय वर्षा जल रिचार्जिंग, वाटर ऑडिट, वाटर मैनेजमेंट प्लान एवं इम्पैक्ट एसेसमेंट इत्यादि को भी शामिल किया जाये।

Read More »

चुनाव के बाद सीएम का नाम तय करेगी पार्टी : शिवराज सिंह चौहान

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एकजुट होकर काम कर रही है और किसी भी तरह की कोई आंतरिक कलह नहीं है।
‘‘आप की अदालत’’ कार्यक्रम में जब रजत शर्मा ने सवाल किया कि पार्टी में तीन तरह के लोग हैं, एक नाराज़, एक महाराज (ज्योतिरादित्य सिंधिया) और एक शिवराज, तो मुख्यमंत्री ने जवाब दिया, ‘दिक्कत कांग्रेस की ये है कि जब हम मिलकर काम करते है तो उनकी रातों की नींद भी उड़ जाती है। सपने में भी हम नजर आते हैं।
जैसे बैल को लाल कपड़ा दिखाते हैं तो वह भड़क जाता है, वैसे ही कमलनाथ जी, दिग्विजय जी नींद में ही कई बार शिवराज-शिवराज चिल्लाते रहते हैं।… और वो हमें इस तरह के विशेषण से संबोधित करते हैं तो हम क्या कर सकते है।’ रजत शर्मा ने पूछा -लेकिन क्या ये सच नहीं है कि मध्य प्रदेश में बीजेपी डिवाइडेड है? नरेन्द्र सिंह तोमर केंद्र में मंत्री हैं लेकिन मध्य प्रदेश में काम करने जाना नहीं चाहते थे? शिवराज सिंह चौहानः ‘नहीं, नहीं। ये सच नहीं है। बीजेपी पूरी तरह से एकजुट है।

Read More »