Saturday, November 30, 2024
Breaking News

लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के बाहर सुर्खियां बटोरता नेताजी मुलायम सिंह का पोस्टर

अजय कुमारः लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। सपा के पूर्व प्रमुख नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर यह पोस्टर लगाया गया है। होर्डिंग में मुलायम की तस्वीर को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता हैरान रह गए. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह होर्डिंग मुलायम की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने लगवाई क्योंकि होर्डिंग में अपर्णा यादव की भी तस्वीर है।
बीजेपी ऑफिस के बार लगी इस होर्डिंग में नेताजी को उनकी 85वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस होर्डिंग को देखकर सपा और बीजेपी में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ऑफिस के बाहर नेताजी की तस्वीर लगाकर एक अलग मैसेज देने की कोशिश की गई है। अपर्णा के अलावा इस होर्डिंग में चौधरी विवेक बालियान की भी तस्वीर है।

Read More »

विधान सभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। अगले साल दिल्ली विधानसभा के होने वाले चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के गृह व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने केजरीवाल को पत्र लिखा है। शीश महल का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है। आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने हालांकि कहा कि गहलोत का इस्तीफा पार्टी के लिए झटका नहीं है। आम आदमी पार्टी का गठन दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने किया है।
कैलाश गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी को इस्तीफा भेजा है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गहलोत ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा देते हुए एक पत्र केजरीवाल को भेजा है। उन्होंने इस्तीफे में यमुना की सफाई और शीशमहल निर्माण का मुद्दा उठाया है। गहलोत ने चिट्ठी में लिखा कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था, लेकिन सफाई नहीं हुई, हम अपना वादा पूरा नहीं कर पाए।
गहलोत ने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि जिस ईमानदार राजनीति के चलते वह आम आदमी पार्टी में आए थे, वैसा अब नहीं हो रहा है। उन्होंने पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को श्शीशमहलश् करार देते हुए कई आरोप भी लगाए हैं। ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने इस्तीफे में गहलोत ने पार्टी के सामने मौजूद ‘‘गंभीर चुनौतियों’’ की ओर इशारा किया है। गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए ‘‘शीशमहल’’ जैसे कुछ ‘‘शर्मनाक’’ विवादों को भी उठाया और कहा कि इससे सभी को संदेह होता है कि क्या ‘‘हम अब भी खुद को ‘आम आदमी’ मानते हैं।’’
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर उन्हें यह जानकारी थी कि ईडी और सीबीआई के कारण कैलाश गहलोत पद छोड़ देंगे तो उन्होंने (आप) उन्हें मंत्री पद पर क्यों बने रहने दिया? उन्हें उन्हें पहले ही हटा देना चाहिए था। गहलोत ने आप के भ्रष्टाचार को उजागर किया है और भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा भी दिखाया है। जबकि दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव का कहना है, श्श्इसका मतलब साफ है कि कैलाश गहलोत कई राज खोल सकते हैं। यही कारण है कि राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवालों का जवाब नहीं दिया।श्श् विधायक दुर्गेश पाटक ने इसका जवाब देने का प्रयास किया। इससे साफ पता चलता है कि केजरीवाल डरे हुए हैं और सवालों से बच रहे हैं।
शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद का हवाला देते हुए गहलौत ने लिखा है कि हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं…अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती।

Read More »

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सम्मानित किये गये कलमकार

♦ जनपद रत्न मरणोपरांत, पत्रकार रत्न, समाज सुधारक, शिक्षक, डॉक्टर एवं अन्य किए गए सम्मानित
फतेहपुरः जन सामना डेस्क। पत्रकार एवं सामाजिक हितों पर काम करने वाली संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के बैनर तले राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें देश के जाने – माने बहुचर्चित व दिग्गज पत्रकारों ने शिरकत करते हुए पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत के संरक्षण तथा संवर्धन की बातों पर जोर देते हुए निर्धारित विषय राष्ट्र में मीडिया की भूमिका एवं डिजिटल मीडिया के अवसर पर खूब चर्चा हुई और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की सिफारिशें हुई हैं।
बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में देश के नामचीन पत्रकार मनोज मिश्रा के साथ ही विशिष्ठ अतिथियों में प्रख्यात पत्रकार नवलकांत सिंहा, हेमंत तोमर, प्रेस कोर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि चक्र के साथ ही युवा चर्चित समाजसेवी आशीष तिवारी के साथ ही जनपद फतेहपुर के साथ अन्य जनपदों के पत्रकारों ने भी इस शिरकत किया।

Read More »

महर्षि दयानन्द सरस्वती की जयंती पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर रखें विचार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सिरसागंज में करहल रोड स्थित आर्य गुरूकुल महाविद्यालय में महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयन्ती के अवसर पर 16 से 18 नवंबर तक आर्य धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आर्य धर्म महासम्मेलन के दूसरे दिन यानि रविवार को मंचासीन विद्वत्वजनों ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि व्यक्ति बड़ा नहीं होता उसका भाव, उसका संकल्प बड़ा होता है। इस आयोजन में मंत्री जी ने जो भाव प्रदर्शित किया है, वह उनकी विराट सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्र और सनातन के लिए समर्पित रहूंगा। स्वामी दयानंद सरस्वती में शिव की भांति विषपान करने की क्षमता, राम की मर्यादा और कृष्ण की दूरदर्शिता का समिश्रण था। भारतीय समाज को जात-पात और ऊंच-नीच के जहर से बाहर निकालकर ज्ञान के दीप को प्रज्वलित करने का कार्य किया। इस रूप में उनका योगदान अमूल्य है। साथ ही कहा कि 90 प्रतिशत स्वतंत्रता सेनानी ऐसे थे जो दयानंद सरस्वती के विचारों से प्रभावित थे। आज भारत को जात-पात अगडा पिछड़ा के नाम पर विभाजित करने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, उसे समाप्त करने की आवश्यकता है। आर्य समाज, सनातन संस्कृति की सबसे सशक्त इकाई है। सनातन एवं समाज को जागृत करने हेतु हम सभी को आर्य समाज के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

Read More »

तलवारबाजी में मुस्कान ने टॉप 8 में हासिल किया मुकाम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा विश्वविद्यालय से चयनित तलवारबाजी प्रतियोगिता में 4 से 10 नवम्बर तक (जेएंड के यूनिवर्सिटी, जम्मू) में आयोजित की गई थी। ऑल इंडिया तलवारबाजी प्रतियोगिता में मुस्कान शर्मा बी.कॉम पंचम सेमेस्टर (अंतर विश्वविद्यालयी दाऊदयाल महिला पी.जी कॉलेज) की छात्रा ने भाग लेकर उन्होंने टॉप 8 में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के साथ-साथ फिरोजाबाद जनपद का भी नाम रोशन किया है।

Read More »

पैदल जा रहे किसान को मैजिक वाहन ने रौंदा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गांव के बाहर पैदल जा रहे किसान को तेज रफ्तार मैजिक वाहन चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
थाना एका क्षेत्र के गांव आर्य नगर सुराया निवासी 60 वर्षीय किसान भूरे सिंह यादव रविवार को गांव के बाहर पैदल अपने खेत पर जा रहे थे। वह जैसे ही सड़क किनारे पहुंचे। तभी तेज रफ्तार आ रहे मैजिक चालक ने उनमें टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। उन्होंने परिजनों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। आनन-फानन में परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Read More »

व्यापारी नेता के यहां हुई लाखों की चोरी का नहीं सुराग

शिकोहाबाद, फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में व्यापारी नेता के घर पर हुई लाखों की चोरी की घटना एक रहस्य बन चुकी है। पीड़ित ने 96 घंटे गुजर जाने के बाद अभी तक थाने में तहरीर नहीं दी है और ना ही अभी तक मुकदमा दर्ज हो सका है। अभी तक पुलिस इस घटना के बारे में कुछ भी नहीं कर सकी है। पुलिस की सुई अब व्यापारी नेता के कर्मचारी और करीबियों पर टिक गई है।
थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा डाकखाना के समीप मोहल्ला मिश्राना निवासी व्यापारी नेता कुलदीप गुप्ता उर्फ जोनू के घर बृहस्पतिवार की रात लाखों की चोरी हुई थी। इस चोरी की घटना में चोरों ने के घर के अंदर अलमारी का ताला तोड़कर लाखों की नकदी एवं आभूषण चोरी कर लिये थे। जिसकी सूचना आसपड़ोस के लोगों ने थाना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर ही फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वॉयड की टीम को बुलाया था। दोनों ही टीमों ने डॉग स्क्वॉयड को साथ लेकर घर के अंदर जांच.पड़ताल की, लेकिन किसी भी टीम को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका। घटना को 96 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन व्यापारी नेता के यहां हुई लाखों की चोरी की घटना में अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है।

Read More »

अंतरराष्ट्रीय भागीदारी उत्सव में वियतनाम और स्लोवाकिया की प्रस्तुतियों बनीं आकर्षण का केन्द्र

लखनऊः जन सामना डेस्क। जनजाति विकास विभाग उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित लोक नायक बिरसा मुण्डा की जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के अवसर पर आयोजित “अंतरराष्ट्रीय भागीदारी उत्सव” के तीसरे दिन रविवार 17 नवम्बर को वियतनाम और स्लोवाकिया के कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र बनी। इसके साथ ही गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी उ.प्र., परिसर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित “जनजाति स्वास्थ्य पर जागरुकता एवं समाधान” विषयक संगोष्ठी के माध्यम से संदेश दिया गया कि डिजिटल क्रान्ति के माध्यम से दूरदराज के क्षेत्रों तक शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जनजागृति लायी जा सकती है। इस दिशा में सरकार की ओर से उठाए गए महती कदमों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने हस्तशिल्प मेले का जायज़ा भी लिया।
श्वेता तिवारी के मंचीय संचालन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में वियतनाम से आए कलाकारों की प्रस्तुतियों ने सबका दिल जीत लिया। सबसे पहली प्रस्तुति में पुरुषों ने छाते और स्त्रियों ने बांस से तैयार बड़ी सी हैट के साथ सुंदर नृत्य संयोजन पेश किया।

Read More »

किसानों ने बिजली कटौती रोकने की मांग की

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसानों ने जिला संगठन मंत्री संजीव कुमार उर्फ भोला सूर्यवंशी के नेतृत्व में बिजली विभाग की चल रही मनमानी के खिलाफ बिजलीघर सासनी पर धरना प्रदर्शन कर अधिशासी अभियंता अभिनव तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा।
रविवार को किसानों ने अधिशासी अभियंता को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती को रोका जाए, तथा चाहे गांव का हो या शहर का बिजली के बिल बड़े पैमाने पर गलत आ रहे हैं। जिससे परेशान उपभोक्ता बिजली विभाग की ड्यौढी पर दिन रात दस्तक दे रहे है। और उनके बिल सही नहीं हो रहे। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि पुराना बिल सही नहीं हो पाता तब तक नया बिल आ जाता है और वह भी बेहद रूप से बढा हुआ। विभाग द्वारा सही मीटर रीडर तैनात किए जायें और सही बिल भेजे जायें जिससे उपभोक्ता बिल का समय पर भुगतान कर सके। ज्ञापन में किसानों ने कहा है कि बढे हुए बिलों को शीघ्रातिशीघ्र सुधारा जाए, तथा लाइनमैन बड़े पैमाने पर अवैध वसूली कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Read More »

मत्स्य पालन पट्टा शिविर तहसील सिकंदराराऊ में

हाथरसः जन सामना संवाददाता । उप जिलाधिकारी सि0राऊ ने अवगत कराया है कि मत्स्य पालन हेतु तालाबों को दस वर्षीय पट्टे पर उठाये जाने हेतु पट्टा शिविर का आयोजन सिकन्द्राराऊ तहसील मुख्यालय पर दिनांक 23.11.2024 व 28.11.2024 को प्रातः 11ः00 बजे से किया जायेगा।
उ०प्र० राजस्व संहिता नियमावली 2016 के अनुसार 0.2 हेक्टे0 से 2.00 हेक्टे० तक रू0 2000 प्रति एकड़ लगान के आधार पर 2.00 हेक्टे० से बडे तालाब पर रू0 10,000 हेक्टे० राजस्व कोड की वरीयता के आधार पर सर्वप्रथम मछुआ समुदाय के व्यक्तियों को वरीयता मिलेगी।

Read More »