Saturday, November 30, 2024
Breaking News

डोमरी में चल रहे शिव महापुराण कथा को लेकर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे ने पड़ाव स्थित डोमरी में चल रहे शिव महापुराण कथा को लेकर ट्रैफिक, सफाई एवं सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।
पड़ाव स्थित डोमरी में चल रहे शिव महापुराण कथा में आज प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन हुआ। इस क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया।

Read More »

विद्यार्थियों ने किया संविधान की प्रस्तावना का पाठ

फिरोजाबाद। एमडी जैन इंटर कॉलेज सिरसागंज में विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन एवं प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में संविधान दिवस के कार्यक्रम की श्रृंखला में विद्यालय के 2000 विद्यार्थियों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।
अश्वनी कुमार जैन ने विद्यार्थियों को बताया कि भारत का संविधान, भारत का सर्वोच्च विधान है। भारत का संविधान संविधान सभा द्वारा 26 नवम्बर 1949 को पारित हुआ था। इसलिए 26 नवम्बर को प्रतिवर्ष संविधान दिवस के रूप में सम्पूर्ण देश में मनाया जाता है। संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा, स्थायी अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर थे।

Read More »

संभल में हुई घटना की कांग्रेसियों ने की निंदा

फिरोजाबाद। संभल में हुई घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में गांधी जी प्रतिमा के नीचे कार्यकर्ताओं ने मौन रहकर धरना प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि हम सभी कांग्रेसीजन संभल में हुई घटना की निंदा करते हैं और जो दोषी है उसकी जांच कर तत्काल उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की माँग करते हैं। जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश की सरकार दुवेष की भावना से लोगों को बांटने का काम कर रही है, उसकी जितनी निंदा की जाए कम है।

Read More »

व्यवस्था को शांतिप्रिय और सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ इलाकों में की गश्त

हाथरस। पुलिस कप्तान के आदेशानुसार तथा एएसपी अशोक कुमार तथा सीओ रामप्रवेश के निर्देशन में संभल घटना को लेकर कानून व्यवस्था को शांतिप्रिय और सुदृढ़ बनाये रखने के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में मुख्य बाजारों और चौराहों व संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त की और गश्त कर शांति का संदेश दिया।
सोमवार को प्रभारी निरीक्षक सासनी ने आगरा अलीगढ रोड स्थित न्यू बिजलीघर, जामा मस्जिद, कस्साबान में नूरी मस्जिद, भूरानगला तथा कस्बा के मुख्य बाजारों ओर चौराहों की ओर पैदलगश्त की तथा लोगों से वार्ता कर अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें।

Read More »

पहला मैच वाणिज्य विभाग और दूसरा मैच टी.आर.डी विभाग ने जीता

आगरा। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में आगरा मंडल के गोवर्धन स्टेडियम में चल रहे डीआरएम कप में पहला मैच वाणिज्य विभाग और दूसरा मैच टी.आर.डी विभाग ने जीता।
आज का पहला मैच गोवर्धन स्टेडियम आगरा छावनी में वाणिज्य एवं लेखा के मध्य खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लेखा टीम ने 12.1 ओवर में कुल 45 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज आशीय जनगिद ने सर्वाधिक 17 रन बनाए, वाणिज्य टीम के तरफ से सत्येन्द्र तोमर और शिव ने 3-3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाणिज्य टीम ने 5.3 ओवर में ही 47 रन बनाकर मैच को 8 विकेट से जीत लिया जिसमें ललित कुमार ने 12 गेंदों में शानदार 29 रन बनाए। गेंदबाजी में लेखा की तरफ से गौरव सिंह ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच सतेन्द्र तोमर को प्रदान किया गया।

Read More »

कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की हैः पीएम मोदी

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो चुका है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर से देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘लोकतांत्रिक परंपरा में हर पीढ़ी का काम है कि आने वाली पीढियों को तैयार करें, लेकिन जनता ने जिनको लगातार नकार दिया है, वे न संसद में चर्चा होने देते हैं और वो संसद का काम रोकते हैं। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को कंट्रोल करने की कोशिश की है।’
मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहेगा। पीएम मोदी ने विपक्ष खासकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बिना नाम लिए हुए कहा कि जिनको देश ने नकार दिया है वह संसद को बाधित करने का काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि संसद में बेहतर चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग संसद में अपना योगदान दें। दुर्भाग्य से कुछ लोगों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए जिनको जनता ने अस्वीकार किया है वे संसद में हुड़दंगबाजी कर रहे हैं।

Read More »

बीएलओ ने मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए युवाओं से भरवाएं फार्म नं. 6

फिरोजाबाद। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत रविवार को डीएवी इंटर कालेज में शिविर लगाकर युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े गए।
ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के तहत स्कूल-कॉलेजों में मतदाजा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें युवाओ के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गये है। कस्तूरबा इंटर कॉलेज से पांच विद्यार्थियों के फॉर्म नंबर 6 ऑनलाइन आवेदन कराए गए।

Read More »

नगर विधायक ने भाजपा नेताओं और महापौर संग पुलिया निर्माण कार्य की रखी आधारशिला

फिरोजाबाद। 100 साल पुरानी पेमेश्वर गेट की पुलिया का अब कायाकल्प होगा। इस पुलिया का 10 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण कराया जाएगा। जिसके चौड़े होने के बाद वाहनों के आवागमन में परेशानी नहीं होगी।
रविवार को विधायक मनीष असीजा ने भूमि पूजन कर इस कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने बताया कि यहां अब चार-चार मीटर के दो रास्ते बनेंगे। रेलवे, पीडब्ल्यूडी, जलनिगम, नगर निगम, विद्युत विभाग इस कार्य को पूरा करने में आपस में सामंजस्य बनाकर काम करेंगे। संभवतः इस काम को छह माह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आज से काम शुरू हो गया है।

Read More »

पशुपति नगर में शाखा ने मनाया वार्षिकोत्सव

कानपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश में वार्षिकोत्सव का पर्व मना रहा है इसी श्रृंखला में आज कानपुर नगर की पशुपति नगर शाखा द्वारा वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। जहां खेल, योग प्राणायाम, विभिन्न आसन, सूर्य नमस्कार, गणगीत सामूहिक, सुभाषित, परिचय, अमृत वचन, एकल गीत आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार द्वारा कार्यक्रम को आरंभ किया गया। इस वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिशिर अवस्थी को आमंत्रित किया गया। जिन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, स्वयंसेवकों तथा बाल स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महत्वता पर प्रकाश डाला। संघ द्वारा संचालित कौशल विकास तथा स्वरोजगार के प्रयासों की भी उन्होंने बहुत सराहना की। इसके पश्चात संघ के नगर बौद्धिक प्रमुख कृष्ण कुमार द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का परिचय उपस्थित सभी को दिया गया।

Read More »

सड़क निर्माण कराए जाने पर मंदिर कमेटी द्वारा किया गया पालिका अध्यक्ष का किया सम्मान

हाथरस। जलेसर रोड नयाबास स्थित तथा जैन समाज की आस्था का प्रमुख केंद्र श्री श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र नयावास को जाने वाला मार्ग पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से क्षतिग्रस्त अवस्था में था जिसके कारण दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। श्वेता चौधरी के पालिका अध्यक्ष बनने के पश्चात जैन समाज के लोगों द्वारा उन्हें अपनी इस वर्षों पुरानी समस्या से अवगत कराया गया जिसका संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा आवश्यक कार्रवाई कर इस सड़क का निर्माण कराया गया।

Read More »