Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अंतरराष्ट्रीय भागीदारी उत्सव में जनजातीय परिधान शो बना आकर्षण

लखनऊ। जनजाति विकास विभाग उत्तर प्रदेश, उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान और उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी द्वारा आयोजित लोक नायक बिरसा मुण्डा की जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के अवसर पर आयोजित “अंतरराष्ट्रीय भागीदारी उत्सव” के चौथे दिन सोमवार 18 को वियतनाम के कलाकारों की विशेष प्रस्तुतियां हुई वहीं भारत के विभिन्न अंचलों से आए कलाकारों की पारंपरिक वेशभूषा के शो ने दर्शकों की प्रशंसा हासिल की। इसके साथ ही गोमती नगर स्थित संगीत नाटक अकादमी उ.प्र., परिसर में स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित “जनजाति स्वास्थ्य पर जागरुकता एवं समाधान” विषयक संगोष्ठी में विभिन्न जनजातियों के लिए खाद्य प्रसंस्करण सम्बंधी सरकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई।
अनिल कुमार त्रिपाठी के मंचीय संचालन में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय प्रस्तुतियों से पहले पारंपरिक वेशभूषाओं का प्रदर्शन आमंत्रित कलाकारों के माध्यम से किया गया। इसमें उत्तराखंड, असम, छत्तीसगढ़, केरल, गोवा, बिहार की पारंपरिक वेशभूषाओं ने इस आयोजन का आकर्षण बढ़ाया। छत्तीसगढ़ के गैण्डी नृत्य में पुरुष कलाकारों ने लकड़ी के डंडों पर चढ़कर डांस किया जिसे वह गैंडी कहते हैं। यह नृत्य उन्नत फसल की कामना के लिए किया जाता है।

Read More »

इस्तीफे के दूसरे दिन भाजपा में शामिल हुए गहलोत

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व परिवहन मंत्री और रविवार तक सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक कैलाश गहलोत आज सुबह भाजपा में शामिल हो गए। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और हर्ष मल्होत्रा की मौजूदगी में प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। श्री खट्टर ने कहा कि विधान सभा चुनाव से पहले श्री गहलोत के पार्टी में शामिल होने को “एक महत्वपूर्ण मोड़” बताया। गहलोत के इस्तीफे पर अरविंद केजरीवाल ने कोई भी टिप्पणी करने से परहेज किया है।
भाजपा में शामिल होते हुए कैलाश गहलोत ने कहा कि गलत धारणा फैलाने की कोशिश की जा रही है कि मेरा फैसला ईडी, सीबीआई के दबाव का नतीजा है, सच्चाई यह है कि आप ने अपने मूल्यों से समझौता किया। अगर सरकार, उसके मुख्यमंत्री और मंत्री केंद्र सरकार से लगातार लड़ते रहेंगे तो दिल्ली का विकास नहीं हो सकता है।

Read More »

शादी की खुशियां मातम में बदलीं, बारात जाने से पहले दूल्हा की मौत से कोहराम

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव भोजपुर में एक परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई, जब दूल्हे की डांस करते समय अचानक शादी से ठीक 1 दिन पहले मौत हो जाने से परिवार में भारी कोहराम मच गया है और परिवार भारी सदमें है। बारात जाने के ठीक 1 दिन पहले शिक्षक दूल्हा की मौत हो गई। शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे ने घर वालों के साथ डांस किया। थकने के बाद भात कार्यक्रम में जाकर बैठ गया, तभी अचानक बेहोश होकर गिर गया। परिजन और रिश्तेदार उसे तुरंत हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर दूल्हे की मां बेहोश हो गई और घर में भारी कोहराम मच गया। जिस घर से बारात जाने वाली थी, उस घर से अर्थी उठते देख पूरा गांव रोने लगा। शादी की खुशियां भरी मातम में बदल गई है।

Read More »

निर्वाचन के नियमों की जानकारी गंभीरता से प्राप्त करेंः मंडलायुक्त

फिरोजाबाद। विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के पुनः निरीक्षण कार्यक्रम में मंडलायुक्त ने तहसीलों व ब्लाकों में प्रचार-प्रसार के लिए वैनर व होर्डिग लगवाने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए है।
सिरसागंज तहसील के सभागार में आयोजित बैठक में मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने फॉर्म 6, 7 व 8 के अंतर्गत आने वाले आवेदनों और उनके निस्तारण एवं संशोधन की समीक्षा करते हुए कहा कि आरओ एवं एआरओ के साथ बीएलओ को भी निर्देशित किया कि इस विशेष तिथियों में ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट बनवाएं। इस अभियान का प्रचार-प्रसार बैनर, होर्डिंग्स, तहसील ब्लाक एवं महत्वपूर्ण कॉलेजो में लगवाकर कराये। साथ ही साथ जागरूकता कैंप भी लगाए जाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग मतदाता बनने हेतु प्रेरित एवं प्रोत्साहित हो सके। इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को और गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।

Read More »

महावीर जिनालय में 25 नवम्बर से शुरू होगें धार्मिक अनुष्ठान

फिरोजाबाद। आचार्य बसुनंदी महाराज संसघ के सानिध्य में 25 नवम्बर से सात दिसम्बर तक महावीर जिनालय में धार्मिक अनुष्ठान होंगे। वहीं 12 वर्ष के अंतराल के बाद सात दिसम्बर को प्रातः 7 बजे से बाहुबली भगवान का महामस्तिकाभिषेक 1008 कलशो से सम्पन्न होगा।
छदामीलाल जैन ट्रस्ट अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन मुन्ना बाबू ने बताया कि 25 नवम्बर को प्रातः 8 बजे से सिद्व चक्र महामंडल विधान की घटयात्रा अट्टा वाले मंदिर से प्रारम्भ होगी। जो कि गाजे-बाजे के विभिन्न मार्गो होते हुए छदामीलाल जैन मंदिर में पहुंचकर सम्पन्न होगी। जहॉ ध्वजारोहरण, सकलीकरण एवं पंडाल शुद्वि के साथ 11 मंडलीय सिद्व चक महामंडल विधान प्रारम्भ होगा। जो कि तीन दिसम्बर को पूर्णआहूति के साथ सम्पन्न होगा। साथ ही बताया कि 12 वर्ष के अंतराल के बाद बाहुबली भगवान के माहमस्तिकाभिाषेक का आयोजन प्रारम्भ होगा। जिसका आगाज एक रथ से होगा।

Read More »

लखनऊ में बीजेपी कार्यालय के बाहर सुर्खियां बटोरता नेताजी मुलायम सिंह का पोस्टर

अजय कुमारः लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर समाजवादी पार्टी का पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। सपा के पूर्व प्रमुख नेताजी मुलायम सिंह यादव की जयंती पर यह पोस्टर लगाया गया है। होर्डिंग में मुलायम की तस्वीर को देखकर बीजेपी के कार्यकर्ता हैरान रह गए. हालांकि, कहा जा रहा है कि यह होर्डिंग मुलायम की बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने लगवाई क्योंकि होर्डिंग में अपर्णा यादव की भी तस्वीर है।
बीजेपी ऑफिस के बार लगी इस होर्डिंग में नेताजी को उनकी 85वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। इस होर्डिंग को देखकर सपा और बीजेपी में खलबली मच गई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ऑफिस के बाहर नेताजी की तस्वीर लगाकर एक अलग मैसेज देने की कोशिश की गई है। अपर्णा के अलावा इस होर्डिंग में चौधरी विवेक बालियान की भी तस्वीर है।

Read More »

विधान सभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को लगा बड़ा झटका

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। अगले साल दिल्ली विधानसभा के होने वाले चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (आप) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के गृह व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने केजरीवाल को पत्र लिखा है। शीश महल का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है। आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने हालांकि कहा कि गहलोत का इस्तीफा पार्टी के लिए झटका नहीं है। आम आदमी पार्टी का गठन दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने किया है।
कैलाश गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की सीएम आतिशी को इस्तीफा भेजा है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने गहलोत का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। गहलोत ने अपने पद और पार्टी से इस्तीफा देते हुए एक पत्र केजरीवाल को भेजा है। उन्होंने इस्तीफे में यमुना की सफाई और शीशमहल निर्माण का मुद्दा उठाया है। गहलोत ने चिट्ठी में लिखा कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था, लेकिन सफाई नहीं हुई, हम अपना वादा पूरा नहीं कर पाए।
गहलोत ने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि जिस ईमानदार राजनीति के चलते वह आम आदमी पार्टी में आए थे, वैसा अब नहीं हो रहा है। उन्होंने पार्टी के संयोजक व पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को श्शीशमहलश् करार देते हुए कई आरोप भी लगाए हैं। ‘आप’ के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने इस्तीफे में गहलोत ने पार्टी के सामने मौजूद ‘‘गंभीर चुनौतियों’’ की ओर इशारा किया है। गहलोत ने केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए ‘‘शीशमहल’’ जैसे कुछ ‘‘शर्मनाक’’ विवादों को भी उठाया और कहा कि इससे सभी को संदेह होता है कि क्या ‘‘हम अब भी खुद को ‘आम आदमी’ मानते हैं।’’
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अगर उन्हें यह जानकारी थी कि ईडी और सीबीआई के कारण कैलाश गहलोत पद छोड़ देंगे तो उन्होंने (आप) उन्हें मंत्री पद पर क्यों बने रहने दिया? उन्हें उन्हें पहले ही हटा देना चाहिए था। गहलोत ने आप के भ्रष्टाचार को उजागर किया है और भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा भी दिखाया है। जबकि दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव का कहना है, श्श्इसका मतलब साफ है कि कैलाश गहलोत कई राज खोल सकते हैं। यही कारण है कि राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सवालों का जवाब नहीं दिया।श्श् विधायक दुर्गेश पाटक ने इसका जवाब देने का प्रयास किया। इससे साफ पता चलता है कि केजरीवाल डरे हुए हैं और सवालों से बच रहे हैं।
शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद का हवाला देते हुए गहलौत ने लिखा है कि हैं, जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं…अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती।

Read More »

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सम्मानित किये गये कलमकार

♦ जनपद रत्न मरणोपरांत, पत्रकार रत्न, समाज सुधारक, शिक्षक, डॉक्टर एवं अन्य किए गए सम्मानित
फतेहपुरः जन सामना डेस्क। पत्रकार एवं सामाजिक हितों पर काम करने वाली संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के बैनर तले राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर पत्रकार विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ जिसमें देश के जाने – माने बहुचर्चित व दिग्गज पत्रकारों ने शिरकत करते हुए पत्रकार एवं पत्रकारिता जगत के संरक्षण तथा संवर्धन की बातों पर जोर देते हुए निर्धारित विषय राष्ट्र में मीडिया की भूमिका एवं डिजिटल मीडिया के अवसर पर खूब चर्चा हुई और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की सिफारिशें हुई हैं।
बताते चलें कि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में देश के नामचीन पत्रकार मनोज मिश्रा के साथ ही विशिष्ठ अतिथियों में प्रख्यात पत्रकार नवलकांत सिंहा, हेमंत तोमर, प्रेस कोर काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रपाणि चक्र के साथ ही युवा चर्चित समाजसेवी आशीष तिवारी के साथ ही जनपद फतेहपुर के साथ अन्य जनपदों के पत्रकारों ने भी इस शिरकत किया।

Read More »

महर्षि दयानन्द सरस्वती की जयंती पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर रखें विचार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सिरसागंज में करहल रोड स्थित आर्य गुरूकुल महाविद्यालय में महर्षि दयानन्द सरस्वती की 200 वीं जयन्ती के अवसर पर 16 से 18 नवंबर तक आर्य धर्म महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आर्य धर्म महासम्मेलन के दूसरे दिन यानि रविवार को मंचासीन विद्वत्वजनों ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि व्यक्ति बड़ा नहीं होता उसका भाव, उसका संकल्प बड़ा होता है। इस आयोजन में मंत्री जी ने जो भाव प्रदर्शित किया है, वह उनकी विराट सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्र और सनातन के लिए समर्पित रहूंगा। स्वामी दयानंद सरस्वती में शिव की भांति विषपान करने की क्षमता, राम की मर्यादा और कृष्ण की दूरदर्शिता का समिश्रण था। भारतीय समाज को जात-पात और ऊंच-नीच के जहर से बाहर निकालकर ज्ञान के दीप को प्रज्वलित करने का कार्य किया। इस रूप में उनका योगदान अमूल्य है। साथ ही कहा कि 90 प्रतिशत स्वतंत्रता सेनानी ऐसे थे जो दयानंद सरस्वती के विचारों से प्रभावित थे। आज भारत को जात-पात अगडा पिछड़ा के नाम पर विभाजित करने का जो षड्यंत्र रचा जा रहा है, उसे समाप्त करने की आवश्यकता है। आर्य समाज, सनातन संस्कृति की सबसे सशक्त इकाई है। सनातन एवं समाज को जागृत करने हेतु हम सभी को आर्य समाज के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।

Read More »

तलवारबाजी में मुस्कान ने टॉप 8 में हासिल किया मुकाम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा विश्वविद्यालय से चयनित तलवारबाजी प्रतियोगिता में 4 से 10 नवम्बर तक (जेएंड के यूनिवर्सिटी, जम्मू) में आयोजित की गई थी। ऑल इंडिया तलवारबाजी प्रतियोगिता में मुस्कान शर्मा बी.कॉम पंचम सेमेस्टर (अंतर विश्वविद्यालयी दाऊदयाल महिला पी.जी कॉलेज) की छात्रा ने भाग लेकर उन्होंने टॉप 8 में स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय के साथ-साथ फिरोजाबाद जनपद का भी नाम रोशन किया है।

Read More »