पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी पर दिए गये बयान के जवाब में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रायबरेली पंकज तिवारी द्वारा तिलक भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दिनेश प्रताप सिंह पर बड़ा हमला बोला गया। पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि इतिहास गवाह है कि भाजपा और आर.एस.एस. ने हमेशा देश में अशान्ति फैलाई है और उसी पद-चिन्हों पर चलते हुए दिनेश प्रताप सिंह रायबरेली में अशान्ति फैलाना चाहते है। मैं प्रधानमंत्री जी से मांग करता हूं कि पिछले 10 वर्षों में इनके द्वारा अर्जित की गई अकूत धन सम्पत्ति की जांच कर एवं दलित-पिछड़े वर्ग की जमीनों पर किए गये अवैधानिक कब्जा सम्बन्धी रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए और गलत हथकंडे अपना कर जमीन हथियाने के लिए राजस्व अभिलेखों में कराये गये हेर-फेर की जांच अविलम्ब करायी जाये। दलितों-पिछड़ों की बात करने वाले दिनेश प्रताप सिंह ने सिर्फ अपने परिवार को टिकट दिलवाया है, दिनेश प्रताप सिंह को याद रखना चाहिए कि अपने भाई को टिकट दिलाने के लिए टिकट के दावेदार शिव गणेश लोधी को इतना प्रताड़ित किया कि इस सदमें से उनकी जान चली गयी।
Read More »खोजनपुर प्रधान की मेहनत लाई रंग, गांव में जल निकासी के लिए बनेगा एक हजार मीटर पक्का नाला
पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग और गंदा नाला के बीच स्थित खोजनपुर गांव की जल निकासी की समस्या का स्थाई समाधान हो गया है। ग्राम प्रधान राची गुप्ता की मेहनत रंग लाई और करीब पच्चीस लाख रुपए लागत से एक किमी लंबा पक्का नाला का निर्माण होगा। इसकी शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने शुक्रवार को पूजा अर्चना करके की।
पक्का नाला निर्माण हेतु शुक्रवार को आयोजित एक सादे शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रधान ने गांव में जल भराव की समस्या को लेकर कई बार अपनी बात विभिन्न अवसरों पर रखी थी। बरसात के दिनों में यहां प्राथमिक और जूनियर स्कूल परिसर में पानी भर जाता था।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना पर सम्पन्न हुई समीक्षा बैठक
मथुरा। सम्पूर्ण देश के लगभग 01 करोड़ घरों को नवीकरणीय ऊर्जा योजना से रौशन करने के उद्देश्य से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लांच की गयी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जनपद में क्रियान्वयन की कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा करते हुए सीडीओ मनीष मीना ने पाया कि लक्ष्य 20 हजार के सापेक्ष कम प्रगति पर विद्युत विभाग व वैकल्पिक ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक लोगों को योजना के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान कर लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु कोई भी व्यक्ति अपने एण्ड्रायड मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर सम्बन्धित पीएम सूर्य घर पैप व आइओएस पीएम-सूर्य घर पैप को डाउनलोड कर सकते हैं।
Read More »अपनी जमीन पर बुआई कराने के लिए पीड़ित को देना पड़ रहा धरना
चकिया, चंदौली। स्थानीय गांधी पार्क में अपनी जमीन पर फसल की बुआई के लिए मधुबाला देवी और उनके पति लालचंद सिंह एडवोकेट शुक्रवार को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। बताया गया कि पिछले दिनों धरने पर बैठने की पूर्व सूचना पीड़ित ने उप जिलाधिकारी चकिया को लिखित रूप में दिया था। जानकारी के अनुसार पीड़ित की बैनामे की जमीन डोड़ापुर मु०सलैया मौजे में स्थित है, जिसे कुछ लोग बोने और जोतने नहीं दे रहे हैं। जिसकी बुआई के लिए पीड़ित परेशान है और स्थानीय प्रशासन से धरने के माध्यम से मांग करते है कि पुलिस बल के माध्यम से मुझे मेरे खेत की बुआई करने में मदद की जाए। पीड़ित पति-पत्नी का कहना है कि फसल को बोने के लिए जमीन को पानी से सींचा गया था लिहाजा अब जिस फसल की बुआई पहले करनी थी वह अब पिछड़ रही है, ऐसे में अगर देर होगी तो फसल की बुआई नहीं हो पाएगी।
Read More »अंतर्राष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव का आयोजन 15 से 20 नवम्बर तक
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्थान लखनऊ-संस्कृति विभाग उ0प्र0, पर्यटन विभाग, जनजाति विकास विभाग, उ0प्र0 अनुसूचित जाति एवं जनजाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान, भागीदारी भवन, इफ्को, नई दिल्ली और उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में बिरसा मुण्डा जी की जयंती के अवसर पर ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव’’ दिनांक 15 से 20 नवम्बर, 2024 तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर लखनऊ में किया जा रहा है। यह जानकारी शुक्रवार 08 नवम्बर को गोमती नगर स्थित पर्यटन निदेशालय के चतुर्थ तल स्थित सभाकक्ष में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम और समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डा0 हरिओम, ने प्रेसवार्ता में दी। इस अवसर पर ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय जनजाति भागीदारी उत्सव’’ के प्रचार-प्रसार से सम्बन्धित वाहन को भी हरी झण्डी दिखाकर डा0 हरिओम ने रवाना किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अतुल द्विवेदी सहित अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित रहे।
Read More »यूपी विधान सभा के विशेष सचिव की सड़क हादसे में मौत
अजय कुमारः लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सचिव बृजभूषण दुबे (52) की अयोध्या के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उनके बेटे कृष्णा उर्फ राजा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरूवार की मध्य रात्रि उस समय हुई जब वे अयोध्या से लखनऊ जा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार बृजभूषण दुबे का बेटा कृष्णा गाड़ी चला रहा था। जिले के थाना पटरंगा क्षेत्र के हाईवे चौकी के पास रोजागांव चीनी मिल के पास वाहन ओवरटेक करने के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में आ गई। इसी दौरान सामने से आ रही एक ट्रक से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पटरंगा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने बृजभूषण दुबे को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके बेटे कृष्णा को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है।
छठ महापर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर, सुहागिनों ने व्रत पूरा किया
पवन कुमार गुप्ताः डलमऊ, रायबरेली। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन डलमऊ कस्बे के वीआईपी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। छठ पूजा के प्रथम दिन नहाए खाए के सुहागिनों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके बाद तीसरे दिन प्रातःकाल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर सुहागिनों ने अपना व्रत तोड़ा।
शुक्रवार को डलमऊ कस्बे के वीआईपी घाट पर सुबह के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान कर उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया। इसके पश्चात सुहागिनों ने मां गंगा की विधिवत पूजा अर्चना की। स्नान घाट पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद सुहागिनों ने एक दूसरी महिलाओं से मांग में सिंदूर भरकर सुहाग लिया।
आरेडिका में छठ मैया गीतों की गूँज के साथ की सूर्य पूजा
रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के आवासीय परिसर में छठ पूजा का उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। छठ पूजा के तहत महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने परिवार और देश की सामाजिक, अर्थिक, मानसिक, शारीरिक स्वास्थ्य एवं शान्ति के लिए निर्जला वृत किया तथा शाम को सूर्यास्त के समय जल में खड़े होकर भगवान सूर्य की पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण की मंगल कामना की।
सुबह से आरेडिका में छठ मैया के गीतों की गूँज होती रही लोगों ने घरों में ठेकुआ, पकवान, रंग बिरंगे चावल, गन्ना एवं फलों को पूजा के लिए सजाकर शाम को डीजे एवं बैंड बाजों के साथ आरेडिका प्रशासन द्वारा निर्मित सरोवर पर पहुँचकर सेवा अर्चना की एवं अस्तांचलमें छुपते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया। आज उगते हुए सूर्य की पूजा कर वृत को पूर्ण किया। छठ पूजा के बारे में कई पौराणिक एवं ऐतिहासिक व्याख्यान भी प्राप्त जिसमें भगवान राम एवं सीता मैया ने रावण वध के पाप से मुक्ति हेतु, पाण्डवों द्वारा साम्राज्य प्राप्ति के लिए तथा हर्षवर्धन द्वारा राज्य वैभव प्राप्ति के लिए सूर्य पूजा की और उन सब की मनोकामनाएं पूर्ण हुई।
भाजपा कार्यालय पर सक्रिय सदस्यों की सूची का हुआ प्रकाशन
फिरोजाबाद। भाजपा जिला कार्यालय मोड़ा कनेटा पर ऋषिपाल सिंह एमएलसी, जिला सत्यापन अधिकारी द्वारा सक्रिय सदस्यता फॉर्म सत्यापित किये जाने बाद भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने सक्रिय सदस्यता की पूरे जिले के सक्रिय सदस्यों की सूची का प्रकाशन किया गया। साथ ही जिला कार्यालय पर सूची को चस्पा किया गया। इस अवसर पर डॉ अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी, आकाश शर्मा जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गोपाल कृष्ण सिंह, सुरेन्द्र सावन झा विधानसभा संयोजक जसराना, दिनेश गुप्ता, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजीव दीक्षित गुड्डा, नरेन्द्र कुशवाह आदि मौजूद रहे।
Read More »माथुर वैश्य महासभा का 137 वां जयंती समारोह सम्पन्न
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा का 137 वीं जयंती समारोह फिरोजाबाद क्लब में मिथलेश गुप्ता एवं राम लखन गुप्ता चंद्रवार वालों की स्मृति में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में स्वजातीय बंधुओं द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया। गुरूवार की सुबह जैन मंदिर से प्रतीक चिंह से एकत्रित होकर एक पदायात्रा निकाली गई, जो कि फिरोजाबाद क्लब में पहुंचकर सम्पन्न हुई। उसके बाद मंचीय कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया। इसके बाद गणेश वंदना एवं स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि समाज हित में विभिन्न प्रकार की आयाम चालू है।
Read More »