कानपुर नगर, जन सामना। कोरोना काल में लगाए गए लॉकडाउन की मार हर किसी पर पड़ी है। मजदूर से लेकर व्यापारी तक सभी लोगों का काम इससे प्रभावित हुआ है, अनलॉक 4 में चीजें धीरे.धीरे ही सही लेकिन पटरी पर लौट रही है। माग़र अभी भी एक ऐसा वर्ग ऐसा है जिसको अनलॉक. 4 के बाद भी कोई राहत नही मिली है न ही अभी दूर दूर तक आशा की कोई किरण नज़र आ रही है। जिसके चलते इनपर संकट का बादल अभी भी मंडरा रहा है। लोगों के यहां शादी-पार्टी व अन्य शुभ अवसरों में हँसी ख़ुशी का माहौल बनाने वाले कलाकार जगत की जो कि अभी भी परेशान हैं। इन कलाकारों में महिला पुरुष गायक संगीत वाधक, म्यूजिशियन मंच संचालन करने वाले एंकर, डान्स ग्रुप, कॉमेडियन, साउंड सर्विसेस, इवेंट ऑर्गनाइज़ जैसी सेवाएं देने वाले प्रदेश के लाखों लोगों को अभी भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Read More »Jan Saamna Office
एयर फोर्स हॉस्पिटल का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
कानपुर नगर, जन सामना। जिलाधिकारी कानपुर नगर एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतिदिन कोविड प्राइवेट एल 2 फैसिलिटी का की व्यवस्थाओं के विषय में औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान संबंधित फैसिलिटी में कोई भी कमी ना हो तथा फैसिलिटी पर लगातार निगरानी रखने के लिए स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की भी निगरानी रखी जा रही है। 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल का जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि गम्भीर मरीजो की लगातार निगरानी रखी जाए। जो मरीज आपके यहाँ आते है उनकी पूरी हिस्ट्री रखते हुए। बेहतर इलाज किया जाए । उन्होंने कहा कि जो भी मृत्यु आपके यहां हुई है उसका कारण क्या रहा। डॉक्टर ने बताया कि अधिकतर मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। जिनकी स्थिति स्टेबल नहीं थी पल्स भी काफी कम था कुछ मरीज ड़ेंगी के भी थे जिनकी मृत्यु हुई। उन्होंने कहा कि 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल की व्यवस्था बेहतर है यह व्यवस्थाएं ऐसे ही संचालित रहे।एयर कोमोडो ने बताया कि 3 आईसीयू बेड की क्षणता को और बढ़ाकर अब 20 आईसीयू किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसीएम 2 उपस्थित रहे।
Read More »नौकरी के नाम पर 11 लाख की ठगी
कौशाम्बी, जन सामना। मामला चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम घूरि का है रिश्ते में जीजा ने हड़पे साली से 11 लाख रुपये पैसा वापस मांगने पर जीजा कर रहा है गाली गलौज। पीड़िता सुनीता कुमारी ने चरवा थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया कि प्रमोद कृपाल भारतीय पुत्र राम कृपाल भारतीय जो निवि साना रहेड़ा का निवासी है, जो रहेड़ा में एक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर नियुक्त है। जो रिश्ते में पीड़िता का जीजा लगता है। साली को बहला फुसलाकर 2018 की परीक्षा, सुपर 2019 की पास कराने एवं सुपर 2019 की भर्ती में नियुक्त कराने के नाम पर 11 लाख रुपये लिये थे। लेकिन रिजल्ट आने पर पीड़िता की भर्ती नहीं हो सकी। तो पीड़िता ने अपने पैसे वापस मांगने उसके विद्यालय गयी, तो उसके जीजा ने उसे अकेले पाकर गाली गलौज साथ में बदतमीजी भी की और जान से मारने की धमकी देने दी। पीड़िता के वहाँ पर शोर मचाने पर आस-पास के काफी लोग इक्कट्ठा हो गए और उसकी जान बचाई। पीड़िता ने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।
Read More »सोलर लाइट की बैटरियों की हो रहीं चोरी
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। कस्बा सुमेरपुर के विभिन्न स्थानों में प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर पंचायत द्वारा लगवाई गयी सोलर लाइट की बैटरियों की चोरी की घटनाएं प्रकाश में आने पर अधिशाषी अधिकारी ने पुलिस को सूचना देकर चोरी की घटनाओं से अवगत कराया है। रवि कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वॉर्ड नंबर 8 तथा अन्य वार्डों में एक सप्ताह से चोरी की वारदातें हो रही है। कस्बा इंचार्ज के के तिवारी ने बताया कि सूचना मिली है कि बस स्टॉप सहित अन्य स्थानों पर लगी सोलर लाइट की बैटरियों की चोरी हो गई है। बैट्री चोरों का पता लगाकर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Read More »विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति दिवस पर मनाया गया कार्यक्रम
हमीरपुर, अंशुल साहू। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रानी लक्ष्मीबाई पार्क हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रधानाचार्य रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जीवन का प्रमुख लक्ष्य शांति और खुशी प्राप्त करना है। जिसके लिए मनुष्य निरंतर कर्मशील है। पूरा विश्व समस्त देशों के बीच शांति स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत 21 सितंबर को हर साल पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है। मुख्य रूप से विश्व स्तर पर शांति बनाए रखने के लिए इस दिवस को मनाए जाने पर मोहर लगी थी परंतु वर्तमान में कहीं भी शांति के हालात नजर नहीं आते। कार्यक्रम के प्रमुख आचार्य बलराम सिंह ने बताया कि विश्व शांति दिवस की शुरुआत 1982 से हुई थी।
Read More »गल्ला व्यापारियों की हड़ताल से मंडी में पसरा सन्नाटा
सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। किसान अध्यादेश के विरोध में गल्ला व्यापारियों द्वारा 6 दिन की हड़ताल प्रारंभ कर देने से गल्ला मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं पल्लेदारी करने वाले मजदूर घरों में बैठने को मजबूर हो गए हैं।
गौरतलब है कि प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 21 से 26 सितंबर तक सभी गल्ला व्यापारी हड़ताल पर चले गए हैं तो गल्ला मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है। आज कुछ किसान आए किंतु मंडी में खरीद आदि का काम ठप होने से वापस लौट गए। व्यापार मंडल के प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ रामू गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को सभी व्यापारी अध्यादेश के संदर्भ में जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर ग्यापन देंगे। बुधवार को सभी व्यापारी काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन मंडी स्थल में करेंगे। गुरुवार को सभी व्यापारी व्यापार मंडल के साथ मुख्यमंत्री को ग्यापन भेजेंगे। शुक्रवार को मंडी में पल्लेदार आदि धरना प्रदर्शन करेंगे। शनिवार को राजपाल को ग्यापन भेजा जाएगा। इस तरह से लगातार 6 दिन तक मंडी में गल्ले का कारोबार ठप रहेगा और व्यापारी अध्यादेश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। व्यापारियों की हड़ताल से जहां पल्लेदार बेरोजगार हो गए हैं| वहीं किसान अपना अनाज नहीं बेंच पा रहे हैं। गल्ला मंडी में सन्नाटा पसरा हुआ है।
बीस लीटर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। कोतवाली पुलिस ने बीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताते चलें कि कोतवाली पुलिस के एसआई जुबैर अहमद को मुखबिर द्वारा सूचना मिली, कि एक संदिग्ध व्यक्ति कस्बे के स्टेशन रोड अम्बेडकर तिराहे पर खड़ा है।पुलिस ने घेराबंदी करना चाहा तो संदिग्ध व्यक्ति ने भागने का प्रयास किया। कोतवाली पुलिस ने दौड़ाकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। तो पूछने पर युवक ने अपना नाम मोनू उर्फ अब्दुल हसीब पुत्र कल्लू निवासी सूफीनगर इलाही तालाब बताया।और पुलिस ने उक्त युवक के पास से एक प्लास्टिक की कट्टी में बीस लीटर देशी शराब बरामद की। और पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Read More »महिला से पडोसियों ने की मारपीट
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। महिला ने गांव के ही तीन लोगों पर गाली.गलौज और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।कोतवाली क्षेत्र के गांव खण्डेह निवासी राजकली पत्नी विजय ने कोतवाली मौदहा में शिकायती पत्र देकर बताया कि कल जब वह अपने काम से जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के ही कुसमा पत्नी अनुसुईया दीन, रोशनी पुत्री अनुसुइया दीन व दिलीप पुत्र कमतू ने गाली.गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी। कोतवाली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एनसीआर दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
Read More »मामूली विवाद में व्यक्ति को काटा
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। मामुली बात को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने दूसरे को डस लियाए जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाँ पर व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिंदुही निवासी खेमचंद 65 पुत्र रामचरन का गांव में किसी से विवाद हो गया। जिसके चलते व्यक्ति ने खेमचंद को कई जगह काट लिया।गंभीर हालत में व्यक्ति को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है।
Read More »परिजनों की डांट से क्षुब्ध एक किशोरी सहित दो ने खाया जहरीला पदार्थ
मौदहा/हमीरपुर, जन सामना। अलग.अलग दो मामलों में एक युवती सहित दो लोगों ने जहरीला पदार्थ खा लिया, जिन्हें गंभीर हालत में कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवती को सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव सिजवाही निवासी वंशिका 14 पुत्री ओमप्रकाश ने घर में किसी बात से नाराज होकर गेहूं मे रखने वाली दवा सल्फास खा ली। जिसे गंभीर हालत में कस्बे सरकारी अस्पताल लाया गया,डाक्टरों ने युवती की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जबकि कोतवाली क्षेत्र के गांव तिंदुही निवासी सीताराम 19 पुत्र राकेश ने किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया डाक्टरों द्वारा युवक का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है।
Read More »