हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील मुख्यालयों में आज समाजवादी पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्थाए बढ़ रही मंहगाई और भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सभी जगह जुलूस निकालकर सरकार विरोधी नारे लगाकर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। हालांकि आज होने वाले प्रदर्शन को लेकर सरकार को भी पहले से जानकारी थी। जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पहले से ही चुस्त.दुरुस्त कर दिया गया है। और तहसील परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। तथा पुलिस और पीएसी सहित फायर ब्रिगेड की तैनाती कर दी गई थी। जिले की तहसील मुख्यालय हमीरपुर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बहादुर पालए संजय विश्वकर्मा लोहार जिलाध्यक्ष युवजन सभा तथा जितेन्द्र मिश्रा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के नेतृत्व में सैकड़ों सपाईयों ने एक विशाल जुलूस पार्टी कार्यालय से निकाला गया, जिसके बाद तहसील जा रहे सपाईयों को भरे बस स्टैण्ड महिला डिग्री काॅलेज के सामने में बैरिकेंटिंक व रस्सा लगाकर रोक लिया गया। सपाईयों द्वारा थोड़ी देर धरना प्रदर्शन व सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जमकर नारेबाजी की।
Read More »Jan Saamna Office
टीबी ग्रसित बालक को बीएसए ने लिया गोद
हमीरपुर, अंशुल साहू। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने के लिये प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के उद्देश्य से गत माह जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डीएम के निर्देश के बाद अधिकारियों ने टीबी ग्रसित बच्चों को गोद लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार ने कुरारा ब्लाक के कुसमरा गांव में आठ साल के टीबी ग्रसित बालक को गोद लेकर उसके इलाज और देखरेख का जिम्मा उठाया है। उन्होंने बालक को स्वास्थ्यवर्द्धक किट भी मुहैया कराई, साथ ही उसके परिजनों से वार्ता कर उसके इलाज और दवा के बारे में जानकारी ली। राष्ट्रीय क्षय रोग नियंत्रण अभियान के तहत जिला स्तरीय अधिकारियों को 18 साल तक के टीबी ग्रसित बालक.बालिकाओं को गोद लेकर उनकी देखरेख और उपचार कराने की जिम्मेदारी गत माह आयोजित हुई, जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने सौंपी थी। इसी क्रम में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सतीश कुमार ने क्षय रोग से ग्रसित कुरारा ब्लाक के कुसमरा गांव के आठ साल के बालक अनुज पुत्र रंजीत सिंह से मिलने पहुंचे। उन्होंने बालक से उसके स्वास्थ के साथ ही के माता.पिता एवं भाई बहन से जांच और दवाओं के संबंध में जानकारी ली। बालक का स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड देखते हुए उसके विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी निर्देश दिए कि बच्चे को समय से अच्छा पोषण मिड डे मील में एवं उचित देखरेख की जाए।
Read More »सपाइयों ने सरकार के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
राठ/हमीरपुर, जन सामना। सपाईयों ने प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते बढ़ा कोरोना संकट, किसान, नौजवान,बुनकर और समाज के दूसरे वर्गों की उपेक्षा, आरक्षण, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बिजली, पानी फसलों का मुआवजा समेत अन्य समास्याओं को लेकर धरना प्रर्दान किया। पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला। तहसील गेट पर पहुंचने पर पुलिस ने जुलूस को रोक दिया। जिस पर सपाईयों और पुलिस के बीच जमकर तू तू मैं मैं हुई। बाद में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सपा के राट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेा यादव के आवाहन पर सोमवार को सैकड़ों सपाईयों ने बजरिया चैराहे से जूलुस निकाला। अंबेडकर चैराहा, ब्लाक परिसर से होते तहसील परिसर में पहुंचा। इस दौरान तहसील गेट पर खड़ी पुलिस ने अंदर जाने से रोक दिया। इस पर सपाईयों और पुलिस के जमकर जमकर तूतू मैं मैं हुई। किसी तरह से सपाई तहसील में घुस गए। धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक अम्बेश कुमारी ने कहा कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद लचर हैं। कोरोना संक्रमित लोगों को पर्याप्त उपचार नहीं मिल पा रहा है। कोरोना संक्रमण से मौतें लगातार हो रही हैं। लचार सेवाओं के कारण दिन दूनी रात चैगुनी गति से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं। सपा नेता मृत्युंजय प्रताप सिंहने कहा स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा विभाग होए चाहे पुलिस विभाग हो हर जगह भ्रष्टाचार का बोल बाला है। जनता का अधिकारी उत्पीडन कर रहे हैं। कहा कि 5 वर्ष संविदा भर्ती जैसा काला कानून सरकार लाने जा रही है। मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष दानिश खान ने कहा कि किसानों की दशा अब दुर्दशा में तब्दील हो चुकी है। आए दिन किसान फसल बर्वादए बैंक का कर्ज और अन्ना मवेशियों द्वारा फसलों को बर्वाद कर देने की वजह से आत्महत्या कर रहा है। महिलाओं व बच्चियों के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाएं घटित हो रहीं हैं। बेराजगारी इस भ्रष्ट सरकार की वजह से अपने चरम पर है। सपा नगर अध्यक्ष रशीद राईन ने कहा कि महोबा में व्यापारी इंद्रकांत त्रिपाठी अपना जीवन कुर्बान कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। सपाईयों ने ज्ञापन के दौरान अतिवृष्टि, ओलावृष्टि, बाढ़ से नष्ट फसलों के लिये किसानों की क्षतिपूर्ति, गन्ना किसानों का बकाया और नियमानुसार देर ब्याज का भुगतान, बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि रोकी जाये, किसानों एवं बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाये, फर्जी एनकाउंटर बंद हो, हिरासत में हो रही मौतों की जांच, छात्रों की पांच माह की लकडाउप अवधि की फीस माफ हो, बड़े स्कूलों में पात्र गरीब छात्रों को प्रवेश दिलाया जाये, बीएड व अन्य पाठयक्रमों में दलित छात्रों को निशुल्क प्रवेश की पुरानी व्यवस्थ्या लागू की जाये, अपराधों की रोकथामए दुष्कर्म की घटनाओं में पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्यवाही करेंए बेरोजगारी भत्ता सहित अन्य समस्याओं को लेकर मांग की है। इस मौके पर सत्यपाल यादव, डाण्शमीम खान शेख इस्लाम, सभासद इमरान खान, सुलेमान अली, मृत्युंजय प्रताप उर्फ शनिए,मेहराज राइन, फरीद चिश्ती, इरशाद बाबू सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता रहे।
Read More »सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते जन अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
राठ/हमीरपुर, जन सामना। केंद्र व प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों, डीजल पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने एवं भाजपा सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग का आरक्षण समाप्त किए जाने को लेकर, जनअधिकार जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पार्टी के मंडल प्रभारी चित्रकूटधाम बांदा ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों के ऊपर हर रोज हत्या, लूट, बलात्कार और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। जिनमें से तमाम घटनाओं को भागीदारी संकल्प मोर्चा ने सरकार के समक्ष रखा है। कहा कि प्रदेश सरकार का प्रशासन पर नियंत्रण बिल्कुल खत्म हो गया है। चारों तरफ त्राही त्राही मची हुई है। डीजलए पेट्रोल की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। मेडिकल प्रवेश में आरक्षण समाप्त कर दिया गया है। पिछले वर्ग के छात्रों की छाद्धवृति खत्म कर दी गई है। कहा कि सरकार कुछ भी सुनने, समझने, मानने और अवांछित तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। कार्यकर्ताओं ने शासन से पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतें तत्काल वापस लेने, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों की हत्याओं एवं उत्पीडन को रोके जानेए मजदूरों को व्यवस्थित होने के लिए उन्हे कम से कम 15 हजार रुपये देने की मांग की। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, गिरजेश कुमार, कुलदीप, राजेंद्र कुमार,मोहनलाल कुशवाहा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read More »सौतेले पिता ने 14 वर्षीय नाबालिक बेटी के साथ किया दुष्कर्म
पिता पुत्री के रिश्ते को किया तार-तार
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जिले में पिता पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक सौतेले पिता द्वारा अपनी 14 वर्षीय पुत्री को हवश का शिकार बनाते हुए, पिता ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित किशोरी ने माँ और मौसी के साथ थाना कोतवाली सदर जाकर अपने साथ हो रही दरिंदगी की पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने सौतेले पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किशोरी को डॉक्टरी परीक्षण कराने को भेजते हुए आरोपी सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें पूरा पिता पुत्री के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामला जिले के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के जलेसर रोड का है।
बेटियों को सुमंगला योजना को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार कटिबद्ध
कानपुर नगर। जनपद की कन्याओं को स्वास्थ्य व शिक्षा का प्रोत्साहन देने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। इस उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार बेटियों को मजबूत बनाने हेतु कन्या सुमंगला योजना चलाकर बालिकाओं को शिक्षा प्रदान कर मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
जिला प्रोबेशन अधिकारी अभय कुमार ने बताया है कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत अब तक कुल 8798 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थी का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी हो तथा उसके पास स्थायी निवास प्रमाण पत्र हो, जिसमें राशन कार्ड/आधार कार्ड/वोटर पहचान पत्र/विद्युत/टेलीफोन का बिल मान्य होगा, लाभार्थी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम रू0-3.00 लाख हो, किसी परिवार की अधिकतम दो ही बच्चियों को योजना का लाभ मिल सकेगा।
22 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले के अभियुक्तों पर कसा शिकंजा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। खबर चलने के बाद काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्तों पर कसा शिकंजा, आर्थिक अपराध शाखा लखनऊ से गिरफ्तारी आदेश आने के बाद वर्तमान सपा जिला अध्यक्ष युवराज सिंह यादव और 12 अन्य फरार अभियुक्तों के घरों पर पुलिस ने एलाउंसमेंट के माध्यम से की मुनादी। अभियुक्तों के समर्पण न करने पर कहीं अग्रिम कार्रवाई की बात साथ ही फरार अभियुक्तों पर की इनाम की घोषणा। आम जनमानस द्वारा फरार अभियुक्तों का पता बताए जाने पर इनाम देने की घोषणा की गई।
घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड सपा जिलाध्यक्ष है सिकन्दरा राऊ कोतवाली क्षेत्र के रतिभानपुर का निवासी, 2002 में अपने 13 कॉलेजों में किया था 22 करोड़ से अधिक का छात्रवृत्ति घोटाला।
भाजपा सरकार की गलत नीतियों के विरोध में सपा का जोरदार प्रदर्शन
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार जनपद कानपुर देहात के मैथा तहसील में प्रदेश की भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध व निम्न बिंदुओं की मांग पत्र का महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित कर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी मैथा को ज्ञापन सौंप नारे बाजी कर मांग की। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार तहसील मैथा में वर्तमान सरकार की गलत नीतियों का गलत विरोध करते हुए 12 सूत्री मांगों जैसे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, जीएसटी तथा अन्य टैक्स की वसूली, हत्या, लूट, बलात्कार, स्कूलों द्वारा की जा रही छात्रों की फीस वसूली और आवारा पशुओं व बिजली कटौती से किसानों की परेशानी, अमराहट कैनाल परियोजना का द्वतीय चरण शीघ्र प्रारम्भ किये जाने व जनपद कानपुर देहात को सूखा ग्रस्त घोषित किये जाने की मांग आदि बिंदुओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित कर मैथा तहसील उपजिलाधिकारी रामशिरोमणि को समाजवादी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप नारेबाजी कर अपनी मांग पूरे किए जाने की मांग की।
Read More »मैथा ब्लॉक बाल संरक्षण समिति की बैठक
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देशन में आज दिनांक 21.9.2020 को पूर्वाह्न 11 बजे ब्लाॅक सभागार में ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति में उपस्थित अनीता यादव द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अन्तर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं के परिवरोको जागरूक किया जाना है। ये समितियाॅं बाल अपराध को रोकने, मानव तस्करी, प्रवर्तकता कार्यक्रम-जिसके अन्तर्गत ऐसे परिवारों का चयन किया जाना है,। बैठक में उपस्थित सभी को प्रवर्तकता कार्यक्रम व फाॅस्टर केयर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी।
’ब्लॉक टास्क फोर्स बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बैठक
इच्छुक कृषक लाभाविंत हेतु करायें पंजीकरण
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात के कृषक भाइयों को जिला उद्यान अधिकारी सुभाष चन्द्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में संचालित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 30 नान.एन.एच.एम. परियोजना वर्ष 2020-21 में अमरूद नवीन उद्यान रोपण (सा0 कृषक) 25 हे0, ग्लोडियोलस (सा0 कृषक) 2.0हे0, गेंदापुष्प (सा0/अनु0जा0 कृषक) 15 हे0, शिमला मिर्च (सा0/अनु0जा0कृषक) 5.0हे0, संकर टमाटर(सा0/अनु0जा0कृषक) 45हे0, संकर पातगोभी (अनु0जा0कृषक) 22हे0, संकर कद्दू वर्गीय (अनु0जा0कृषक) 10 हे0, मिर्च (सा0/अनु0जा0कृषक) 50हे0, प्याज (सा0/अनु0जा0कृषक) 100हे0, लहसुन (सा0/अनु0जा0 कृषक) 60हे0, धनियां (सा0/अनु0जा0कृषक) 10हे0, के अन्तिम भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुए है। उक्त कार्यक्रमों में 25 से 50 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डी0बी0टी0 माध्यम से प्रथम आवक प्रथम पावक केे आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक कृषक दिनांक 30 सितम्बर 2020 तक आनलाइन पंजीकरण कराते हुए ऑफलाइन आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध करा सकते है। आनलाइन आवेदन कृषि विभाग की वेबसाइट http://www.upagriculture.com/ पर किया जायेगा। ऑफलाइन आवेदन के साथ खतौनी, बैंक पासबुक, आधारकार्ड एवं दो फोटो के साथ कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन, माती, कानपुर देहात में जमा कर सकते है।
Read More »