Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 171)

Jan Saamna Office

26 किशोरियों के बीच गरिमा किट का हुआ वितरण

चकिया/चंदौली, दीपनारायण यादव। कोविड-19 वैश्विक महामारी का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सीमांत एवं गरीब लोग अधिक प्रभावित हो रहे हैं। जहां एक तरफ समाज के गरीब, दलित, मुस्लिम एवं अन्य पिछड़ा वर्ग अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में जूझ रहा है वही परिवार की किशोरियों एवं महिलाओं को अपने व्यक्तिगत सामानों को खरीदने में असमर्थता हो रही हैं। इस कठिनाइयों को देखते हुए ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क के पार्टनर संस्था मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान लहरतारा वाराणसी एवं आजाद शक्ति अभियान के नेतृत्व में चंदौली जिले के विभिन्न गांवों से 26 किशोरियों को चिन्हित किया गया जिनको गरिमा किट का वितरण किया गया।

Read More »

सैफई के सुघर सिंह को फर्जी फंसाए जाने की जांच करेंगे एसपी साउथ कानपुर

डीआईजी कानपुर प्रीतिंदर सिंह ने एसपी साउथ को सौंपी जाँच
राष्ट्रपति प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को फेसबुक पर गाली देने वाले अपराधियो व पुलिस ने मिलकर फंसाया
इटावा। डीजीपी लखनऊ से मिलकर लौट रहे सैफई निवासी सुघर सिंह को फर्जी मुकदमे में फंसाने की जांच डीआईजी कानपुर ने एसपी साउथ को सौंपी है।
पीड़ित सुघर सिंह ने डीआईजी को दिए पत्र में बताया कि 18 मार्च को प्रदेश के डीजीपी से मिलकर लौट रहे थे तो नजीराबाद का पूर्व एसओ को मनोज रघुवंशी जो कि पूर्व परिचित था उसने वीडियो कॉल करके बुलाया और 2 फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया।
सुघर सिंह ने बताया उन्होंने सैफई थाने में पांच मुकदमे दर्ज करा रखे हैं उन मुकदमों की वापसी के लिए अभियुक्त व अधिकारी लगातार जान से मारने की धमकी व फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की धमकी देते आ रहे हैं। इन अधिकारियों इन अभियुक्तों के खिलाफ अमेठी, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, अयोध्या, इलाहाबाद, बनारस में लगभग दो दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं और कई बार जेल जा चुके हैं।

Read More »

क्या अब जय किसान का नारा सार्थक होगा !

हमारे देश का प्रसिद्ध नारा है, ‘जय जवान जय किसान’, अर्थात देश के दो महानायक माने जाते हैं, जवान और किसान। सच कहा जाए तो ये दोनों ही देश की नींव हैं और इनके दम से ही हमारे देश की इमारत सुरक्षित है। इसलिए देश की सरकार को भी इन्हें मजबूत बनाने की बहुत जरूरत है।
देश के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आने के बाद देश से जो सबसे बड़े वादे किए थे, उनमें से एक था वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी को दुगुना करना। मोदी सरकार का मानना है कि यदि खेती से जुड़े कुछ कानूनों में बदलाव कर दिए जाएं तो किसानों की आमदनी दुगुनी हो सकती है। इसके लिए ये जरूरी है कि किसानों को देश में कहीं भी अपनी फसल बेचने का अधिकार हो। इसे ‘एक देश एक बाजार’ के नाम से जाना जाता है। इसके लिए सरकार जो विधेयक लेकर आई है, विपक्षी दल ने उसका विरोध करते हुए इस विधेयक को किसान विरोधी बताया है, और कहा है कि इससे किसान बर्बाद हो जाएंगे और कृषि पर प्राइवेट कंपनियों का कब्जा हो जाएगा। जबकि प्रधानमंत्री ने इन विधेयकों को किसानों के लिए रक्षा कवच बताया है और किसानों को आगाह करते हुए कहा है कि जो लोग बिचौलियों का साथ दे रहे हैं उनसे किसानों को सावधान रहने की आवश्यकता है। साथ-साथ उन्होंने किसानों को उनकी उपज देश में कहीं भी किसी को भी बेचने की आजादी देना एक ऐतिहासिक कदम बताया है।

Read More »

पोशाक पाकर बच्चों के चेहरे खिले

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। बच्चों को विद्यालय की पोशाक वितरित की गई तो पोशाक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। रसूलाबाद विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा रसूलाबाद के विकास नगर में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्या में विद्यालय की प्रधानाचार्य निर्मला कुमारी के द्वारा बच्चों को नई पोशाक वितरित की गई। गौरतलब हो कि महामारी के चलते इन दिनों विद्यालयों में केवल सुंदरीकरण सहित कार्यालय के कार्य हो रहे हैं। सभी अध्यापक विद्यालय में उपस्थित हो रहे हैं। लेकिन बच्चों को विद्यालय नहीं बुलाया जा रहा। वहीं आसपास के बच्चों को बुलाकर उनको ड्रेस वितरित कर घर भेजा गया। इस दौरान प्रबंधक निर्मला कुमारी ने कहा कि एक जैसी पोशाक से बच्चों में हीन भावना नहीं आती है। साथ ही समय से जब उनको पोशाक मिल जाएगी तो जब भी विद्यालय खुलेंगे तो वह अपने विद्यालय की गणवेश में आएंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब बच्चे विद्यालय नहीं आ पा रहे हैं तो ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली से उन्हें शिक्षा दी जा रही है। वहीं पोशाक वितरण के समय प्रमुख रूप से सहायक अध्यापक शोभा यादव, संध्या देवी, साधना कुमारी, दीपा देवी, शैलजा दुबे, रीमा कुमारी सहित अन्य रहे।

Read More »

किसानों के हित में कब विधेयक अध्यादेश लाएगी सरकार-प्रेमचंद

कौशाम्बी, विकास सिंह। किसानों युवाओं के हित में केंद्र एवं प्रदेश सरकार कब अध्यादेश विधेयक लाएगी, ऐसा सवाल समर्थ किसान पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद केशरवानी ने किया। मजरों के भ्रमण के दौरान घोसरा, चन्ना का पूरा भीटी पर, आदि मजरों के किसानों एवं युवाओं के साथ रूबरू हुए। पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द केशरवानी ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं युवाओं के विरोधी कई अध्यादेश विधेयकों का हवाला देते हुए सरकार से सवाल किया कि किसानों एवं बेरोजगार युवाओं के समर्थन में कब अध्यादेश या विधेयक लायेगे। उन्होंने किसानों की दुर्दशा एवं युवाओं के रोजगार छीने जाने सहित नए रोजगार नहीं मिलने पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार को कोसते हुए चेतावनी दी कि जल्द ही किसानों और युवाओं के हित में अध्यादेश या विधेयक न लाया गया तो समर्थ किसान पार्टी आंदोलन करेगी। इस मौके पर राजू सिंह, दीपक सिंह, श्री परिहार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Read More »

डीएम एसपी की अध्यक्षता में 23 शिकायतें पंजीकृत 5 का मौके पर निस्तारण

डीएम ने कम्प्यूटर कक्ष में गंदगी पर साफ सफाई के दिये निर्देश
डीएम एसपी ने कान्हा गौ आश्रय केंद्र पर जाकर गायों को गुड़ केले खिलाकर अच्छी व्यवस्था पर अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल की प्रशन्सा की
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद थाना परिसर में जनपद के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में थाना समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। जहाँ 23 शिकायते पंजीकृत होने के साथ दोनो अधिकारियों के सख्त तेवरों के चलते 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा तहसील के कम्प्यूटर कक्ष का भी निरीक्षण किया गया जहां फाइलों के रख रखाव दुरस्त न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त कर परगनाधिकारी को कम्प्यूटर कक्ष की रंगाई पुताई शीघ्र कराने के निर्देश दिए इसके बाद दोनो अधिकारियों ने कान्हा गौ आश्रय केंद्र में जाकर गायों को गुड़ व केले खिलाकर अच्छी व्यवस्था होने पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल की सराहना की।

Read More »

पर्यटन को बढ़ावा मिलें, पर्यटन स्थलों का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो – मोहित कुमार

कानपुर नगर। पर्यटक अधिकारी मोहित कुमार ने बताया है कि पर्यटकों को भ्रमणार्थ तीन मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकता होती है यथा-आवास, जलपान एवं मार्गीय सुविधा जो पर्यटन उद्योग के अन्तर्गत आते है। पर्यटन विभाग का प्रमुख उद्देश्य पर्यटको हेतु उक्त सुविधाओं को प्रदान किया जाना है, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलें तथा पर्यटन स्थलों का विकास एवं प्रचार-प्रसार हो सके।
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के अन्तर्गत होटल उद्योग को प्रोत्साहन दिए जाने हेतु पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने पोर्टल https://hotelcloud.nic.in/HotelDivision/Default.aspx पर सभी अवर्गीकृत (unclassified) होटलो, लॉजों, गेस्ट हाउसों, पेइंग गेस्ट हाउसों, बेड एण्ड ब्रेकफास्टहोम होम आदि अन्य आवासीय ईकाइयों को उक्त पोर्टल पर संकलित कराये जाने हेतु सभी प्रदेशों का निर्देश जारी किये है।

Read More »

सरवनखेड़ा ब्लॉक में बाल संरक्षण समिति की हुई बैठक

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र के निर्देशन में आज अपरान्ह् 11 बजे खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में ब्लाॅक सभागार सरवनखेडा में ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। ब्लाॅक बाल संरक्षण समिति में उपस्थित संरक्षण अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ओझा द्वारा विकासखण्ड के समस्त केन्द्रों से उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम) 2015 नियमावली 2016 के अन्तर्गत बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बच्चों को सुरक्षात्मक वातावरण के विषय में बताया गया। पाक्सो, यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण करने संबंधी अधिनियम 2012 के अंतर्गत बच्चों के प्रति यौन उत्पीड़न और यौन शोषण जैसे जघन्य अपराधों को रोकने के लिए ग्राम सभा स्तर पर गठित ग्राम बाल संरक्षण समिति के माध्यम से समस्त ग्राम सभाओं के परिवरों को जागरूक किया जाना है।

Read More »

जीवन बचाने यातायात के नियमों का पालन जरूरी

समाजवाद परिवार मैं व्यवस्था एवं आचरण बनाए रखने के लिए नियम कायदे कानून बहुत जरूरी होते हैं ठीक ऐसे ही सरकारों को व्यवस्थाएं बनाए रखने के लिए नियमों और कानूनों का निर्माण करना पड़ता है, ताकि व्यवस्था बनी रहे| वैसे तो कोई भी नियम कानून आम जनता की भलाई के लिए ही बनाया जाता है , जैसे हम यातायात के नियमों की बात करें सारे नियम आम जनता की भलाई के लिए बनाए गए हैं | चाहे वह वाहन चालक हो, चाहे वह पदयात्री हो , चाहे सड़क के किनारे रहने वाले लोग हो| सरकार की जिम्मेदारी होती है कि वह अपनी प्रजा की हर हाल में रक्षा करें वर्तमान परिवेश में सड़कों पर यातायात की भरमार देखी जा सकती है|
चाहे शहर छोटा हो या बड़ा चारों तरफ वाहनों की भागमभाग मची हुई है| इस लिहाज से यातायात के नियमों का पालन करना एवं करवाना किसी भी व्यक्ति के लिए या शासन के लिए बहुत ही आवश्यक होता है| इसके लिए शासन द्वारा किसी भी व्यक्ति को एक अनुज्ञप्ति प्रदान की जाती है|

Read More »

डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर सिकन्दरा थाने में सुनी समस्याएं

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चंद्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने जनपद मे कोरोना कॉल के बाद पहली बार पुलिस थानों में आयोजित शनिवार को थाना समाधान दिवस के दौरान थानों का भ्रमण किया। इस दौरान सिकन्दरा थाने में पहुंच शिकायतकर्ताओं के शिकायती पत्र पर सुनवाई की और संबंधित लेखपाल व हलका इंचार्ज को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायती पत्र पर गंभीरता के साथ शिकायत को सुने और उसे समय से निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी थाना समाधान दिवस व तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए गंभीर है तथा आने वाले फरियादियों की समस्यायें ध्यान पूर्वक सुनी जाये व उनका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण की जाये।

Read More »