Jan Saamna Office
40 दिन बाद गुमशुदा व्यक्ति का मिला कंकाल
इटावा, राहुल तिवारी। जनपद इटावा में 40 दिन से लापता एक व्यक्ति का शव एक खेत से कंकाल के रूप में बरामद किया गया है वहीं इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि महिपाल नाम का एक व्यक्ति भरथना क्षेत्र के ग्राम सरैया का रहने वाला है जोकि 40 दिन से लापता था जिसकी रिपोर्ट परिजनों के द्वारा 19 जुलाई को थाने में दर्ज कराई गई थी तब से ही पुलिस और परिजन महिपाल की तलाश कर रहे थे वहीं परिजनों के द्वारा दी गई रिपोर्ट में 4 लोगों के नाम दर्शाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने चारों लोगों से गंभीरता से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया है कि हमने महिपाल की हत्या कर उसके शव को एक खेत के किनारे गड्ढे में दफना दिया है। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर पहुंची पुलिस ने गड्ढे से महिपाल के शव को बरामद किया। इस मामले में क्षेत्र अधिकारी चंद्रपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिपाल के साथ एक महिला का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था जिसकी वजह से महिला के परिजनों ने महिला के साथ मिलकर महिपाल को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वही सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
सरकार की नीतियों के खिलाफ सोशल साइट्स पर मुहिम, ट्रेंड करते हैस टैग
नौकरियों में आरक्षण का मुद्दा हो या यूपीएससी परिणाम में सीटों का गडबडझाला, लोगों को अखर रही सरकार की नीतियां
बढती बेरोजगारी, स्कूलों में फीस बृद्धि और सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर लोगों के निशाने पर केन्द्र की भाजपा सरकार
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेत्रत्व वाली केन्द्र की भाजपा सरकार देशभर में एक बड़ी आबादी के बीच आंखों की किरकिरी बनी हुई है। कोरोना महामारी के बीच आपदा को अवसर बताकर लगातार सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के विरोध में सरकार को लोग कटघरे में खड़ा कर रहे हैं। राष्ट्रीयकरण के वजाय सरकारी मशीनरी के निजीकरण को बढावा देकर मोदी सरकार के खिलाफ लोग मुखर हो रहे हैं। सोशल साईट्स के जरिए लोग सरकार के विरोध में लामबन्द होकर वर्चुअल विरोध प्रदर्शन कर सरकार की नितियों के विरूद्ध आवाज बुलंद कर रहें हैं। इसके लिए ट्वीटर पर आए दिन हैस टैग ट्रेंड करते देखे जा सकते हैं। फेसबुक पर भी निजीकरण व आरक्षण के जरिए वंचित-पिछङे समाज के प्रतिनिधित्व के खिलाफ सरकार की नीतियां सवालों के घेरे में हैं।
विकास कार्यों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्यवाही : सच्चिदानंद प्रसाद
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। कोरोना महामारी के चलते गरीब मजदूरों के हितों को ध्यान में रखकर मनरेगा योजनांतर्गत हो रहे विकास कार्य किसी भी दशा में ग्राम पंचायतों में बन्द नही होने चाहिए एव कार्य बंद होने से एक सप्ताह पहले ही अगले कार्य की डिमांड कार्यालय में ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी देना सुनिश्चित करे। अन्यथा इस कार्य मे लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वृहस्पतिवार को रसूलाबाद विकास खण्ड सभागार में ग्राम विकास अधिकारियों व ग्राम पंचायत अधिकारियों की बैठक में उक्त चेतावनी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी सच्चिदानन्द प्रसाद ने सभी को चेताते हुए कहा कि मनरेगा योजनान्तर्गत जो भी विकास कार्य हो रहे है वह बन्द नही होने चाहिए सभी कर्मचारी काम बंद होने से पहले सुनिश्चित कर कार्य की डिमांड कार्यालय में दे।
रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश
अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी कोतवाली क्षेत्र में आदर्श नगर पंचायत से डेढ़ किमी दक्षिण में स्थित भैरम बाबा(संकरा बाबा) धार्मिक स्थान के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति उम्र तकरीबन 35 वर्ष की लाश मिली।
ट्रेन ड्राइवर और रेलवे पुलिस अशोक कुमार यादव की सूचना पर अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा मय हमराहियों ने पहुंचकर आसपास के गांव के लोगों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया परन्तु शिनाख्त न होने पर लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
संकरा बाबा देवस्थान के पास दुकान लगाने वाले ने बताया यह बीती शाम बीड़ी मांगकर ले जा रहा था तो उसने पूंछा भी क्या बात है कहाँ जाओगे लेकिन उसने कुछ बताया नहीं बहुत दुःखी दिखाई दे रहा था।
वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे उसके भाई मोहन लाल पुत्र छीटानी निवासी ग्राम बरार थाना किशनपुर जिला फतेहपुर को सूचना मिलने पर पारिवारिक रिश्तेदारों के साथ शिनाख्त कर अपने भाई सोनू पाल के रूप में की और बताया मेरे भाई का इलाज भी चल रहा है मानसिक रूप से बीमार रहता था बिना किसी को बताए बीती शाम को गायब हो गया था।
कबूतरखाना बने शौचालय, धन की बंदरबांट
>शौचालय सही ना होने की वजह से उपयोग करने से कतरा रहे ग्रामीण
>शौचालय में पाल रहे कबूतर और रख रहे घरेलू सामान
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम धरा सही हो गए हैं। कम से कम शौचालय के निर्माण में हुई धांधली को देखकर तो इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। स्थिति यह है कि विकासखंड भगवतपुर के अधिकांश ग्राम पंचायतों में बने शौचालय शोपीस बन के रह गये हैं। इन शौचालयों की दशा जर्जर हो चुकी है महज बनने के 1 वर्ष के भीतर और उसका उपयोग ग्रामीण सामान रखने के लिए कर रहे हैं। कागजों में तो शौचालय पूर्ण हो चुके हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है किसी में फाटक नहीं लगा तो कुछ में टंकी नहीं बनी। मजे की बात यह है कि शौचालय निर्माण में जिम्मेदारों द्वारा धन भी निकाल लिया गया। इस बाबत जब सहायक विकास अधिकारी श्रीकांत यादव से बात किया गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देकर सफाई पेश कर दी। ब्लॉक की ग्राम पंचायत काठ गांव का भी हाल कुछ ऐसा ही है वहां सफाई कर्मी के ना आने से बहू बेटियों को खुद ही नाली की सफाई करनी पड़ रही है।
3 महीने से मिट्टी पड़ी, लेकिन सड़क नहीं बनी, गंदगी और फिसलन से लोगों की जान पर बनी
> प्रधान की दबंगई बोले, जब बननी होगी बन जाएगी सड़क, हम नहीं जानते
> यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ती है लिंक रोड, आए दिन गिरकर चुटहिल होते लोग
आगरा, जन सामना संवाददाता। थाना ताजगंज क्षेत्र के गांव महुआ खेड़ा बड़ी पानी की टंकी सामने यमुना एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाली लिंक रोड बेहद बुरी हालात में है। यहाँ से निकलना तो क्या कदम रखना भी मुश्किल है। स्थानीय लोगों कहना है कि जनवरी से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन आज तक पूरा नहीं हुआ है। गत 3 महीना पहले सड़क को ऊँचा करने के लिए मिटटी डाली गई। लेकिन मिटटी जैसी की तैसी पड़ी है, लेकिन सड़क निर्माण का अता-पता नहीं है। बारिश में फिसलन से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए है। जरुरी काम के लिए घरों से निकलना भी जान सांसत में डालना होता है। सड़क की नालियों का ढलान भी मानक विरुद्ध है। नाम न छपने की शर्त पर स्थानीय निवासियों ने बताया की प्रधान की दबंगई है। वह बोलते है कि जब बननी होगी सड़क बन जाएगी, हम नहीं जानते। लोगों का कहना है की आए दिन लोग फिसलन से गिरकर चुटहिल होते है। सड़क निर्माण के नाम पर गड़वड़झाला किया जा रहा है। तकरीबन 150 मीटर सड़क पर सिर्फ मिटटी डाल कर छोड़ दिया है। यह सड़क ग्राम सभा के ज़रिये निर्माणअधीन है। ग्राम के प्रधानपति महाराज सिंह यादव से जन सामना ने वार्ता की तो उनका का कहना है कि सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। दस दिनों में सड़क निर्माण पूरा कर लिया जायेगा।
80 वर्षीय वृद्ध महिला दाने-दाने को मोहताज
कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। कौशांबी जिले के खोपा गांव की एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला के पास खाने-पीने व रहने की कोई व्यवस्था ना होने से कच्चे गिरे घर में भूखे प्यासे जीवन गुजारने को विवश। आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार जहां एक तरफ गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी तरफ जमीनी हकीकत उसके उलट है। इसका सबसे बड़ा प्रत्यक्ष प्रमाण खोपा गांव की वृद्ध महिला ओली शर्मा है। जिनके पास रहने के लिए ना घर है और ना ही खाने के लिए भोजन इतनी अधिक उम्र होने की वजह से वह कुछ करने में समर्थ नहीं है। उनकी सुध लेने वाला जनपद में न शासन है और ना ही प्रशासन। इसकी जानकारी जब बरई, सराय अकिल निवासी रजनीश पांडे को हुई तब रजनीश ने अपने सहयोगी राकेश पांडे के साथ जाकर ओली शर्मा को खाने के लिए कुछ फल इसमें अनार, सेब अमरूद आदि दिया साथ ही आर्थिक मदद भी की। रजनीश ने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी हुई वैसे ही तुरंत पहुंचा और भूखी माता जी को अपने हाथों से फल खिलाया।
Read More »नाले में मिला अधेड़ उम्र के व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप
कानपुर नगर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी हाइवे पर बह रहे गंदे नाले में आज एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया। पास के दुकानदारों शव को देखने के बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने एस 10 के सदस्य देवेंद्र और राजू की मदद से नाले से शव में रस्सी बांध कर शव को निकाला। शव की हालत देखने से शव 24 घंटे पुराना लग रहा है। शव की तलाशी में म्रतक की जेब से आधार कार्ड, लाईसेंस और पेन कार्ड मिला है जिसमे म्रतक का पता अकबरपुर के गजनेर का निवासी पता चला है। जिसमे म्रतक का नाम राम करन सिंह चौहान (40) वर्ष लिखा है। पुलिस ने शिनाख्त के बाद बॉडी सील करके पीएम के लिए भेज दिया है। वही म्रतक के परिवार वालो का पता लगा कर उन्हे भी सूचना पहुंचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Read More »