सीएमएस को किया अभद्र भाषा का प्रयोग
पीएमएस चुनाव की हार या जांच रिपोर्ट से है चिकित्सक आहत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में एक चिकित्सक द्वारा सीएमएस कमरे के बाहर जांच रिपोर्ट को लेकर जमकर हंगामा किया। इतना ही नही लोगो ने बताया कि चिकित्सक द्वारा सीएमएस को अभद्र भाषा को भी प्रयोग किया गया। उक्त मामले में सीएम से ने कहा कि घटना की उनको पूर्ण जानकारी नही है। हंगामा करने की बात से सुनने को मिली है। बताते चले कि जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डा0 शशिकुमार द्वारा विधायक मनीष असीजा पर दबाब बनाने, अनैतिक कार्य कराने का आरोप लगाते हुए। अस्पताल से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उक्त चित्सिक के खिलाफ एक मरीज द्वारा अवैध बसूली करने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच चल रही है। चिकित्सक, नगर विधायक को लेकर राजनैतिक रोटियों को भी सड़क पर उतर कर सेका गया। इतना ही नही सपा, भाजपा नेताओं द्वारा पुतले भी दहन किये गये। चिकित्सक की जांच टीम द्वारा रिपोर्ट शासन को रिपोर्ट भेजी जानी है इसी बात को लेकर चिकित्सक डा0 शशिकुमार ने गुरूवार की दोपहर सीएमएस डा0 आर के पाण्डे के कार्यालय के बार जमकर हंगामा किया इतना ही नही सीएमएस को अभद्र भाषा से भी सम्बोधित किया गया। हड्डी रोग चिकित्सक जांच कार्यवाही से संन्तुष्ट नही हो रहे है। सूत्रो की माने तो सीएमएस व हड्डी रोग विशेषज्ञ के मध्य चिकित्सक चुनाव को लेकर भी मन में एक दूसरे के प्रति दुवेष भावना बतायी जा रही है। क्यो कि पीएमएस के अध्यक्ष पूर्व में डा0 शशि कुमार थे वर्तमान में डा0 आर के पाण्डे है। चुनाव ही हार जांच टीम की रिपोर्ट से आहत होकर शशिकुमार द्वारा हंगामा किया गया।
उक्त घटना के बारे में जब फोन से सीएसएस डा0 आर के पाण्डे से जानकारी की गयी तो उन्होने बताया वह आफिस से किसी काम से निकल आये थे। चिकित्सक द्वारा हंगामा करने की जानकारी तो हुए लेकिन पूर्ण मामले की जांनकारी नही हो सकी है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा अस्पताल में हंगामा किस कारण किया है।