Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लोकतंत्र के प्रति मतदाताओं ने निभाई अपनी जिम्मेदारी मनाया चुनाव का पर्व

लोकतंत्र के प्रति मतदाताओं ने निभाई अपनी जिम्मेदारी मनाया चुनाव का पर्व

रायबरेली। लोकतंत्र के इस महापर्व पर युवा और महिलाएं अधिक उत्साह दिखा रही हैं, हालांकि पुरष और वृद्ध एवं दिब्यांग मतदाताओं की भागीदारी भी कुछ कम नहीं है। देश का हर जागरूक मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपना मतदान जरूर करता है और यही सच्ची देशभक्ति है। सोमवार को सुबह से ही मतदाताओं ने अपने पहचान पत्र और वोटर लिस्ट की पर्ची को लेकर पोलिंग बूथ पर प्रवेश किया और मतदान करने के लिए पंक्ति बद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। कई युवाओं और जागरूक मतदाताओं ने मतदान करने के बाद उंगली पर लगे निशान को दिखाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की और मतदान हेतु सभी मतदाताओं का आवाहन भी किया। अवगत हो कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण के लिए आज सोमवार 20 मई को सुबह सात बजे से ही मतदान प्रारंभ हो गया। पांचवें चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर मतदान होना है। पांचवें चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा की लोकसभा सीट पर मतदान हुआ। इस लोकसभा निर्वाचन 2024 के पांचवें चरण में वीवीआईपी सीट रायबरेली और अमेठी पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि यहां से दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

सुबह से शाम तक क्रमवार मतदान प्रतिशत:-

प्रातः 9 बजे तक वोटिंग 10.28% रहा। जिसमें यूपी पांचवें चरण में 14 सीटों पर 9 बजे तक 12.89% वोटिंग हुई। जिसमें अमेठी में नौ बजे तक कुल 13.45 % और रायबरेली में 13.60% मतदान हुआ।

पांचवें चरण में यूपी की 14 सीटों पर 11 बजे तक कुल 27.76% वोटिंग। जिसमें अमेठी 27.20%,रायबरेली में 28.10% मतदान हुआ।

पांचवें चरण में 14 सीटों पर अपरान्ह 1 बजे तक का कुल वोटिंग 39.55% है। जिसमें अमेठी में 38.21%, रायबरेली में 39.69% मतदान हुआ।

यूपी में पांचवें चरण में 14 सीटों पर 3 बजे तक कुल 47.55% वोटिंग हुई। जिसमें अमेठी में 45.13%, रायबरेली में 47.83% मतदान हुआ।

यूपी में पांचवें चरण में 14 सीटों पर 5 बजे तक 55.80% वोटिंग हुई। जिसमें अमेठी में 52.68%, रायबरेली में 56.26% मतदान हुआ।

पांचवें चरण में यूपी में शाम 6:00 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 55.80%, जिसमें अमेठी में 52.68% मतदान और रायबरेली में 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडेय
पूर्व विधायक ऊंचाहार एवं कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिनिधि अजय पाल सिंह उर्फ मुन्ना भैया
भाजपा प्रत्याशी राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह

जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर के अनुसार :-
यहां चुनाव के दरम्यान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मॉक पोल के दौरान 20 कंट्रोल यूनिट,2 बैलेट यूनिट,21 VVPAT सहित कुल 43 ईवीएम मशीन बदली गई। मतदान के दौरान नौ बजे तक कोई भी CU BU परिवर्तित नहीं किया गया, केवल चार VVPAT बदला गया।
वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने आईटीआई गोरा बाजार स्ट्रांग रूम पर ईवीएम सुरक्षा में लगाए गए पैरामिलिट्री फोर्स एवं पीएसी पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।