Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिला अस्पताल में नए निर्माण को चिढा रही ’100 साल पुरानी बिल्डिंग’

जिला अस्पताल में नए निर्माण को चिढा रही ’100 साल पुरानी बिल्डिंग’

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज में कहावत है पुराना सौ साल नया नौ साल। जनपद में हो रहे तमाम निर्माणों पर यह कहावत सटीक बैठती है। दो साल पुरानी पानी की टंकी गिरने के बाद लोगों का ध्यान इस ओर गया है। जनपद में कई ऐसी पुरानी और नई बिल्डिंग और पुल हैं जो एक दूसरे के समानांतर खडे हैं। इनमें कई बिल्डिंग और पुल ऐसे हैं जो 100 साल की आयु बहुत पहले पूरी कर चुके हैं। इन की मजबूती और आकर्षण आज भी लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। जबकि इनके समानांतर खडीं नई बिल्डिंग अपनी गुणवत्ता को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। इनमें से ऐसी ही एक बिल्डिंग मथुरा जिला चिकित्सालय की है। मुख्य बिल्डिंग का निर्माण वर्ष 1916 में हुआ था। अभी भी यह बिडिंग शान से खडी है जबकि इसी परिसर में हुए तमाम नए निर्माणों की गुणवत्ता चर्चा में बनी रहती है। ब्रिटिश काल में बना जिला चिकित्सालय का भवन सौ साल से भी अधिक पुराना हो चला है। इस इमारत के पास ही सर्जिकल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, दवा वितरण, टीकाकरण, दवा स्टोर और होम्योपैथिक कक्ष बना हुआ है, साथ ही सीएमएस सहित कई कार्यालय बने हुए हैं।
विभागीय अभियन्ता को सर्वे कराने के लिए पत्र लिखा गया है, कुछ जगह बरसात के समय नमी आ जाता है। जल्द ही सर्वे करवाकर कोई कमी होगी उसे दूर कराया जायेगा।
-डा. मुकुंद बंसल, सीएमएस जिला चिकित्सालय मथुरा