चंदौली। उत्तर प्रदेश, चंदौली कोतवाली पुलिस और सर्विलांस/स्वाट टीम को मुखबिर की सूचना पर जगदीशसराय ओवर ब्रिज के पास से एक व्यक्ति को पकड़ कर उसके पास से पांच अवैध पिस्तौल वह पांच कारतूस बरामद करने में सफलता मिली है। इस संबंध में बताया गया कि अपर पुलिस महानिदेशक डॉ0 पीयूष मोर्डिया वाराणसी जोन, डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली विनय कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकार पीडीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह के गहन पर्यवेक्षक व मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक गगन राज सिंह और हमराह तथा हरि नारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक सर्विलांस/स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर जगदीश सराय ओवर ब्रिज के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास स्थित पिट्ठू बैग से पांच पिस्टल और पांच कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम राजू यादव ग्राम अमहर थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर बताया है और गिरफ्तार आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 152/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके कब्जे से बरामद पिस्टल खंडवा मध्य प्रदेश से कम मूल्य पर खरीद कर वाराणसी चंदौली व आसपास के जनपदों में अधिक मूल्य पर अच्छे मुनाफे में बेची जाती है। इस दौरान पुलिस टीम में और लोग भी शामिल रहे। जिसमें उप निरीक्षक राघवेंद्र सिंह थाना चंदौली, हेड कांस्टेबल सहजान्नद चौधरी थाना चंदौली, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार थाना चंदौली, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रीतम कुमार, हेड कांस्टेबल रामानंद यादव, हेड कांस्टेबल राणा प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सरोज, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, हेड कांस्टेबल मंटू कुमार सिंह, कांस्टेबल नीरज कुमार मिश्रा, कांस्टेबल मनीष कुमार प्रसाद, कांस्टेबल गणेश तिवारी, कांस्टेबल संदीप कुमार तथा कांस्टेबल मनोज कुमार यादव शामिल रहे।