हाथरस। तहसील सदर में मिशन शक्ति विशेष अभियान 0.5 के अन्तर्गत जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय योजनाओं तथा कार्यक्रम पर चर्चा तथा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उन्हे जन-जन तक पहुॅचाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती स्वेता चौधरी की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। पालिकाध्यक्ष स्वेता चौधरी द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ’ योजनान्तर्ग आंगनवाडी कार्यकत्रियों एवं आशाओं को जागरूक करते हुये वह भी स्वयं दो बहिनें है और महिला शक्ति के रूप में पालिका अध्यक्ष के पद पर आशीन है। महिला कल्याण विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुये सभी योजनाओ को जनजन तक पहुॅचाने हेतु अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराये जाने हेतु प्रेरित किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, स्वास्थ्य विभाग से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चतुर सिंह द्वारा कहा कि बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाया जाये। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष नगर पालिक परिषद द्वारा तहसील सदर परिषद में संचालित वन स्टॉप सेन्टर की कार्य प्रणाली को देखा गया जिसमें वन स्टॉप सेन्टर में हिंसा से पीडित महिलाओं एवं पीडित बालिकाओं को मिलने वाली 05 तरह की सुविधाओं- आश्रय सुविधा, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, कानूनी सहायता एवं मनो-सामाजिक परामर्श के सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष को बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम में कनिष्ठ सहायक श्रीमती अमृता तिवारी, प्रोजेक्ट कोर्डीनेटर चाइल्ड हेल्पलाइन मो0 सईद, केस वर्कर निलम पौरूष, आउटरीच कार्यकर्ता कैलाश चन्द्र व बन्टी कुशवाह, मोहित कुमार एवं विकास खण्ड की आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशाऐं उपस्थिति रहीं।