Friday, February 21, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रायबरेली में रोजगार मेला 21 को

रायबरेली में रोजगार मेला 21 को

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में दिनांक 21-02-2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ACE Hardware Company Pvt Ltd. Ghaziabad, U.P. व JRG Automotive Company Bawal Jaliawas, Haryana अप्रेंटिसशिप एवं FTE स्कीम के लिए क्रमशः 60 व 60 पदों पर भर्ती होगी। इस मेले में व्यवसाय फिटर, मेकेनिकल, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल्स , उतीर्ण अभ्यर्थी जिनकी उम्र सीमा अप्रेंटिस व FTE हेतु 18 से 26 वर्ष है आवेदन कर सकते हैं और वेतन 13000/- रुपये गाजियाबाद के लिये, तथा हरियाणा के लिये उम्र सीमा 18-26 वर्ष वेतन 11000-12000/- रुपये प्रतिमाह देय है। साथ में अन्य सुविधाएं कंपनी के नियमानुसार देय है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना संक्षिप्त बायोडाटा सभी अंक पत्रों एवं तकनीकी प्रमाण पत्रों की छाया प्रति आधार कार्ड, लेकर प्रातः 10:00 बजे से 3:00 बजे तक रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं चयन प्रक्रिया लिखित व साक्षात्कार के माध्यम से होगा।