पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। पूर्व चिकित्साधिकारी डा० आर०पी० मौर्य (सीनियर मेडिकल आफिसर) ने बताया कि आगामी मार्च माह की दिनांक 01/03/2025 दिन शनिवार को निः शुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन अशोका हास्पिटल एवं मौर्या डायग्नोस्टिक सेन्टर, मदारीगंज ऊँचाहार-रायबरेली में किया जा रहा है। इस दिन लोक कल्याण हेतु मरीजों का इलाज निःशुल्क किया जायेगा। इस शिविर में असाध्य रोगों जैसे चर्मरोग, जोड़ों का दर्द (अर्थराइटिस), गठिया, अस्थमा, पीलिया, लीवर बढ़ना, गुर्दे की पथरी, ल्यूकोडर्मा, एक्जिमा, सोराइसिस, ब्लड प्रेशर, ल्यूकोरिया, मानसिक रोग, बाँझपन, महिलाओं की समस्त बीमारी, प्रोस्टेट बढ़ना, ट्यूमर, एसिडिटी, अल्सर, बवासीर, मुहासे, अनिद्रा रोग इत्यादि बीमारियों का इलाज किया जायेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि इस कैम्प में बच्चों के इलाज की विशेष व्यवस्था की गयी है, ऐसे बच्चे जो जन्मजात रोगों से पीड़ित हों जैसे बहरापन, दृष्टि दोष, डाउन सिन्ड्रोम, मिर्गी इत्यादि। ऐसे बच्चों के अभिभावक (माता-पिता) इस शिविर में अवश्य सम्पर्क करें। साथ ही आँख ,खून और म्ब्ळ जाँच की विशेष व्यवस्था है।
पूर्व चिकित्साधिकारी ने बताया कि दिनांक 1 मार्च 2025, दिन शनिवार को समय सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शिविर का लाभ उठाया जा सकता है। मरीज अपने पंजीकरण के लिए इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं मो. 9956007454, 8467847705। इस शिविर में डा० शशी कुमार शर्मा (प्रयागराज), डॉ श्रवण कुमार मौर्य (बी.एच.एम.एस., एम.डी.), डा० आशीष कुमार मौर्य (बी.एच.एम.एस., एम.डी.), डा0 सरिता मौर्या (बी.एच.एम.एस., पीजीसीजीओ), डा० प्रखर अवस्थी ((बी.एच.एम.एस), डा० रोचक मिश्रा बी.एच.एम.एस.(आगरा), डा0 सौमित्र शाक्य बी.एच.एम.एस. (एटा), डा० श्रीनाथ प्रजापति मौजूद रहेंगे।