Monday, May 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, 100 से अधिक आतंकी ढेर

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ पर DGMO की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भारत का पाकिस्तान को करारा जवाब, 100 से अधिक आतंकी ढेर

कमल नैन नारंग: नई दिल्ली। “अगर आज रात हमला हुआ तो पाकिस्तान को देंगे करारा जवाब” — यह बड़ा बयान भारतीय सेना ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।
सेना ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन ‘सिंदूर’ को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन की पूरी जानकारी डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशन लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, डीजी एयर ऑपरेशंस एके भारती और डीजी नेवी ऑपरेशंस वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने साझा की। सेना ने स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान ने आज रात सीज़फायर का उल्लंघन किया या हमला किया, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि, 7 मई की सुबह पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए। इस कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदासिर अहमद जैसे तीन मोस्ट वांटेड आतंकी शामिल हैं। साथ ही, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 7 से 10 मई के बीच पाकिस्तानी सेना के भी 35 से 40 सैनिक मारे गए हैं। इस पूरे ऑपरेशन में भारत को भी नुकसान उठाना पड़ा, जहां सीमा और एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में हमारे 5 जवान शहीद हो गए।
सेना ने यह भी बताया कि 7 मई की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलों के ज़रिए भारत के बॉर्डर स्टेट्स में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणालियों ने उन सभी को हवा में ही मार गिराया। पाकिस्तान का कोई भी हमला सफल नहीं हो पाया। ऑपरेशन सिंदूर थल, वायु और नौसेना के संयुक्त प्रयास से चलाया गया एक बड़ा सैन्य अभियान था, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ढांचे को समाप्त करना था। साथ ही, सेना ने दोहराया कि भारत आतंकवाद और उसके समर्थन में लगे किसी भी तंत्र को बख्शेगा नहीं और हर हमले का जवाब दृढ़ता से दिया जाएगा।