हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हाथरस जक्शन क्षेत्र के महौ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गढ़ी धारु निवासी मुंद्रा देवी के बच्ची पैदा हुई थी। दादी ने नवजात बालिका की हत्या कर शव को अस्पताल के क्वाटर के पास फेंक दिया। इस दौरान बच्ची को जानवर ही अपना शिकार बना गये। घटना की जानकारी होने पर गांव व आसपास के लोगों की काफी भीड़ लग गई। शुरू में परिवार वाले बच्ची की मौत का जिम्मेदार स्वास्थ्य कर्मचारियों को ही बता रहे थे लेकिन बाद में पुलिस के पहुंचते ही नवजात बच्ची के पिता ने अपनी माँ पर ही बेटी की हत्या करने का आरोप लगा दिया। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। जबकि हत्यारोपी दादी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जहाँ सरकार एक तरफ करोङ़ों रुपये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर खर्च कर रही है वही दूसरी तरफ महिलायें ही बेटियों को मारने में अव्वल है। यह हृदय विदारक घटना हाथरस जंकशन थाना क्षेत्र के गांव धारू गढ़ी की है जहां दादी पर अपनी नातिन मारने का आरोप है। आपको बता दें नीरज की पत्नी मुंद्रा देवी ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र महौ में तीसरी बेटी को जन्म दिया था।
जो गायब हो गई थी जब मुंद्रा को बेटी नही मिली तो उसकी तलाश शुरू की तो नवजात का जानवरों द्वारा खाया हुआ क्षत विक्षत शव सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पीछे खेतों में पड़ा मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस के आने पर नीरज ने अपनी माँ केला देवी पर ही नवजात को मारने का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने केला देवी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्ची के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=c2X3jzjSp10&feature=youtu.be