कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय फैशन टैक्नोलाॅजी संस्थान भारत सरकार के निफ्ट कोर्स में एडमीशन हेतु अनुसूचित जनजाति के युवा वर्ग लाभ के लिए राष्ट्रीय फैशन टैक्नोलाॅजी संस्थान लिफ्ट कैम्पस होजखास नई दिल्ली तथा मोबाइल नंबर 911126851259,26564270 आदि पर सम्पर्क के साथ ही जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा से सम्पर्क कर एडमीशन लिया जा सकता है। निफ्ट द्वारा अडर ग्रेजुएड डिग्री प्रोग्राम डुरेशन चार कोस बी.डी.इ.एस, बी.एफ.टैक, जिसमें फैशन, एसरी, लेदर, टैक्सस्टाइल, निट बियर डिजाईन तथा फैशन कमनिकेशन के साथ ही आप्रैल प्रोटेक्शन के कोर्स के साथ ही पीजी प्रोग्राम 2 वर्षीय अवधिक जिसमें मास्टर आफ फैशन मनेजमेन्ट, मास्टर आफ फैशन डिजाइन, मास्टर आफ फैशन टैक्नोलाॅजी के निफ्ट कैम्पस पूरे देश में संचालित है। आॅनलाइन रजिस्टेªशन 20 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक रहंेगा। निफ्ट बेससाइट डब्लूडब्लूडब्लू.निफ्ट.एसी.इन आदि से भी सम्पर्क किया जा सकता है। निफ्ट के महानिदेशक शारदा मुरलीधरन द्वारा दी गयी जानकारी को सहायक निदेशक प्रमोद कुमार ने देते हुए बताया कि इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव लोचन मिश्रा से ली जा सकती है।
Home » मुख्य समाचार » निफ्ट कोर्स एडमीशन हेतु अनुसूचित जनजाति के युवा समाज कल्याण अधिकारी से करें सम्पर्क