Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निषादराज गुह व कश्यप मुनि की विराट शोभायात्रा निकाली

निषादराज गुह व कश्यप मुनि की विराट शोभायात्रा निकाली

हाथरसः जन सामना संवाददाता। महाराज निषादराज गुह एवं महर्षि कश्यप, वीर एकलव्य सेवा समिति के तत्वावधान में पुरानी कलैक्ट्रेट सेे निषादराज गुह व कश्यप मुनि की विराट जयंती शोभायात्रा बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ शहर में निकाली गई।
शोभायात्रा में शामिल भव्य झांकियां व बैंडबाजे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे। बैण्ड बाजों के भक्ति गीतों पर लोग झूमते हुये साथ चल रहे थे।
शोभायात्रा का शहर भ्रमण के दौरान जगह-जगह आरती उतार कर व पुष्प वर्षा कर जोरदार व भव्य स्वागत किया गया तथा जयकारे लगाये गये। काली प्रदर्शन में लोग जयकारे लगाते हुए साथ चल रहे थे।
शोभायात्रा की शुरूआत मुख्य अतिथि आंवला के सांसद धर्मेन्द्र कश्यप के प्रतिनिधि जितेन्द्र कश्यप व पूर्व जिला बचत अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद कश्यप ने महाराज निषादराज व कश्यप मुनि की आरती उतार कर व फीता काटकर की।
मेला संयोजक डाॅ. सतीश चंद्र कश्यप के नेतृत्व में मुख्य अतिथियों के अलावा समाज के दूरदराज से आये प्रमुख लोगों का जोरदार स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में मेला संयोजक डा. सतीशचन्द्र कश्यप, मेला उपाध्यक्ष सुरजीत कश्यप, मण्डल प्रभारी नवरत्न तुरैहा व भगवान सिंह कश्यप, जिलाध्यक्ष डा. लक्ष्मीनारायण तुरैहा, जिला महामंत्री रामकुमार तुरैहा, नगराध्यक्ष सियाराम तुरैहा, कोषाध्यक्ष महेशचन्द्र तुरैहा, जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र प्रधान, समाजसेवी लालाराम कश्यप, निरंजनलाल कश्यप, ठेकेदार गोपालदास, देवकीनन्दन तुरैहा, रामशरन सिंह तुरैहा, प्रमोद कुमार दहलवी, रामकुमार कश्यप, प्रमोद कुमार, सोरन सिंह प्रधान, गुडिया देवी तुरैहा, लक्ष्मीदेवी आर्या, मीरा देवी (ग्रीस), सौरभ तुरैहा, राजाबाबू कश्यप, मुन्नालाल कश्यप, बासुदेव नेताजी, बालकिशन हलवाई, रामदास, उमेशचन्द्र कश्यप, राजू प्रधान, पप्पू, आशाराम, तोताराम, ताराचन्द्र तुरैहा, रामधुन कश्यप, इन्द्रपाल सिंह, लाल सिंह, बंगाली सिंह निषाद, प्रताप सिंह, महेन्द्र तुरैहा, राजेन्द्र प्रसाद, के.सी. महाशय, रामकिशन वर्मा, अनिल कश्यप पत्रकार, मनीष कुमार एड., रविन्द्र कुमार निषाद, श्यामलाल, नेम सिंह, किशनलाल, जुगेन्द्र, राजकुमार, सतीशचन्द्र, प्रेम सिंह, ओमवीर सिंह, राजू कश्यप, डा. श्यामबाबू, अशोक कुमार, ओमप्रकाश, देवेन्द्र कुमार, तिलक सिंह, सुरेश, पूरनचंद, बसंतलाल, वीरेन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह, सीताराम, लालाराम, मुरारीलाल, भगवती प्रसाद, केशव प्रसाद, वीदाराम, महावीर प्रसाद, होलूलाला,लाल सिंह कश्यप, रामगोपाल, जगदीश प्रसाद, इन्द्रवीर सिंह, गंगाशरण, राकेश कुमार, डा. रमेशचन्द्र, प्रेमचन्द्र, मूलचन्द्र फौजी, जीवनलाल फौजी, जय प्रकाश, लक्ष्मीनारायण, राजकुमार राजू, बुद्धसैन, दिनेशचन्द्र, ओमवीर सिंह, दयाराम निषाद, रामचरन, कैलाशीराम ताऊ, राजपाल सिंह, जगदीश फौजी, रमेशचन्द्र, कुसुम कश्यप, उर्मिला तुरैहा, उर्मिला कश्यप, कमलेश, विमलेश, रेखा कश्यप, मीना देवी, रेनू कश्यप, कांतीदेवी निषाद, लक्ष्मीनारायण, दिनेश हलवाई, अशोक हलवाई, स्व. बालकिशन हलवाई, बसंतलाल, चरन सिंह, मदनलाल, विनय कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, राजनलाल, जुगल किशोर, जगदीश प्रसाद, अशोक कुमार, राजेन्द्र सिंह, देवीराम, हरपाल सिंह, राजवीर सिंह, रामजीलाल, रामप्रकाश, बेनामी, जुगल किशोर, मंगलिया, सत्यपाल सिंह, राजवीर सिंह, उदयवीर सिंह, राधेश्याम, डा. अशोक, नाथूराम, सत्यपाल, महेन्द्र सिंह, रघुवीर सिंह, महेन्द्र सिंह, सत्यपाल सिंह, विनोद, महेन्द्र सिंह, कमल सिंह, कप्तान सिंह, कालीचरन, बालकिशन, अशोक कुमार, राजवीर सिंह, कंचनलाल, डा. बबलू, बौबी, चन्द्रवीरबाबा, दिनेशचन्द्र, रामकांती, जुगल किशोर, रनवीर सिंह, राजवीर सिंह, भीकम्बर सिंह, पप्पू कश्यप, गणपति सिंह, वीरेन्द्र सिंह, दिगम्बर सिंह, शंकरलाल, मुरारीलाल, अमर पाल, महावीर सिंह, विक्रम सिंह कश्यप, रूपेश कश्यप, हेतराम, राकिशन, श्रीनिवास, शिवकुमार शिव, भगवानदास, कल्यान सिंह, कुंवरपाल आदि शािमल थे।