कानपुरः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के तत्वावधान में ‘सामाजिक न्याय दिवस’ के रूप में राजर्षि छत्रपति शाहू जी महाराज की 144 जयंती के अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। सरदार पटेल चौक बर्रा 2 से शोभायात्रा रथ को कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा के संयोजक व भाजपा नेता संजय कटियार ने बताया इस यात्रा में 400 से अधिक चार पहिया वाहन और 350 से अधिक दोपहिया वाहनों के साथ 2500 से अधिक कुर्मिक्षत्रिय महासभा के लोग शामिल रहे। शोभायात्रा में शामिल वाहनों की संख्या का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि शोभायात्रा का रथ जब शास्त्री चौक पर था तब उसके पीछे चलने वाले वाहन पटेल चौक तक लाईन में थे। शोभायात्रा में पूरे मार्ग में उत्साहित लोगों ने जगह जगह पुष्पवर्षा की। यात्रा कई चौराहों से भ्रमण करते हुए प्रारंभ स्थल पर ही समाप्ति हुई। विधायक नीलिमा कटियार को संयोजक संजय कटियार, सुरेश सचान डॉ0 अनिल कटियार ने महासभा की ओर से स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। विधायक नीलिमा कटियार ने कहा हमको अपने महापुरुषों को हमेशा याद करते रहना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ियों को संस्कारित करने में समाज को लाभ मिलता है। उपस्थित महिलाओं ने भी विधायक को माल्यार्पण करके स्वागत किया। शोभायात्रा में प्रमुखता से डॉ0 अजीत सचान, कैलाश उमराव, प्रदीप कटियार, शशिकांत सचान, चै0 शैलेन्द्र पटेल, गीता पटेल, संजय सचान, धीरू पटेल, अजय प्रताप वर्मा रहे। शोभायात्रा संयोजक संजय कटियार ने यात्रा के समापन पर आये हुये लोगों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।