घाटमपुर, कानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय सचान गेस्ट हाउस में काव्यांजलि समारोह आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुख्य अतिथि परिवहन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वतंत्र देव सिंह ने अटल बिहारी बाजपेई को युगपुरुष बताते हुए उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं का संरक्षक बताया तथा उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम में कानपुर से आए हास्य कवि हेमंत पांडे वीर रस के कवि अर्पित बाजपेई शिखा सिंह उन्नाव से आए वीर रस व श्रृंगार रस के कवि स्वयं श्रीवास्तव व सुल्तानपुर से आए आलम सुल्तानपुरी ने कार्यक्रम में देश प्रेम व अटल जी की कविताओ को सुनाकर लोगों के अंदर देशभक्ति का जज्बा पैदा किया। कार्यक्रम संयोजक व स्थानीय भाजपा विधायक घाटमपुर कमल रानी वरुण ने कार्यक्रम में आए अतिथियों व कवियों का धन्यवाद अदा करते हुए उन्हें अटल जी के बताए मार्ग पर चलने का आवाहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष बालचंद मिश्रा द्वारा की गई । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण सुशील कटियार, डॉ रामशरण कटियार, कमलेश त्रिवेदी जिला महामंत्री, डॉ रामकरण सचान, पवन प्रताप, उमाशंकर द्विवेदी, कैलाश नारायण, राम कुमार द्विवेदी, वेदव्रत सचान, ओम, नरेंद्र त्रिवेदी, रामजी शुक्ला, उमेश दुबे, श्री कृष्ण मिश्रा, दिनेश यादव, ओम जी तिवारी, विवेक शुक्ला, सत्येंद्र दुबे, दीपू द्विवेदी, दलजीत सिंह, अमोल सिंह, विवेक तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंच पर स्थान ना मिलने से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नाराज
अटल बिहारी बाजपेई की स्मृति में आयोजित काव्यांजलि कार्यक्रम में महिला मोर्चा कि जिला अध्यक्ष कानपुर ग्रामीण शशिप्रभा मांझी को मंच में स्थान न दिए जाने व माल्यार्पण में नजरअंदाज किए जाने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए पत्रकारों से कहा कि महिला मोर्चा की जब जरूरत ही नहीं है । तो उसे भंग कर देना चाहिए । उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हे नजरअंदाज किए जाने को दुखद बताते हुए इसकी शिकायत पार्टी हाईकमान में किए जाने की बात कही है।