Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीएनजी बढ़ा बस किराया वापस लेने की मांग

सीएनजी बढ़ा बस किराया वापस लेने की मांग

घाटमपुर, कानपुर। बीती 1 जुलाई को रोडवेज परिवहन विभाग द्वारा घाटमपुर से नौबस्ता का किराया रु. 25 से सीधे रु. 39 किए जाने से क्षेत्रवासियों में नाराजगी व्याप्त है। आज नागरिकों ने समाजसेवी डॉक्टर राम किशन गुप्ता के नेतृत्व में एक ज्ञापन घाटमपुर कार्यक्रम में आए परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि घाटमपुर अति पिछड़ा हुआ गरीब इलाका है। यहां से लोग मजदूरी करने व छात्र पढ़ने के लिए भारी संख्या में कानपुर जाते हैं। सीएनजी बस का किराया बड़ी तादाद में बढ़ाए जाने से उनको भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । जिससे उनकी आर्थिक व्यवस्था डगमगा गई है ।नागरिकों ने मंत्री से किराया पुराने दर पर लिए जाने की मांग की है।