सासनी, हाथरस। दूसरी पत्नी की खातिर पहली पत्नी की हत्या करने वाला पत्नी के हत्यारे को उसके साथी सहित पुलिस ने आगरा अलीगढ रोड स्थित शिवांग कोल्ड के सामने स्थित अपनी दुकान से सामान निकालते वक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र धीरजपाल गांव अजरोई को जाने वाले मार्ग व शिवांग कोल्ड स्टोर के सामने चाय और गुटखा आदि की दुकान करता है। दो वर्ष पूर्व जीतू ने रेखा से न्यायालय में शादी कर ली थी। दोनोें पत्नियों को एक ही मकान में रखा तो दोनों में कलह होने लगी। इस पर दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी दीपा से रास्ते से हटाने के लिए 8/9 सितंबर की रात को दूसरी पत्नी रेखा तथा अपने भतीजे भतीजे सचिन पुत्र जयप्रकाश और पडौसी नावालिक किशोर अमित पुत्र शिवराम शर्मा को साथ लेकर दीपा की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को एक बोर में भरकर रात को मौका पाकर अजरोई मोड पर बंद पडे पेट्रोल पंप के एक कमरे में बने गड्ढे ठिकाने लगाने की कोशिश की थी। मगर पर करीब तीन दिन बाद पुलिस को लोगों की मदद से मृतका दीपा की लाश मिल गई। दीपा की हत्या के अरोप में पुलिस ने अमित को बाल सुधार गृह और रेखा को सौतन दीपा की हत्या के आरोप में पूर्व में ही जेल भेज दिया था। एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जीतू और सचिन अपने वकील से मिलने आए थे। जो खर्च चलाने के लिए रात को अपनी दुकान का सामान निकालकर बेचने ले जा रहा था। तभी उन्हें सूचना मिली कि जीतू अपनी दुकान खाली कर उसका सामान ले जा रहा है। एसएचओ ने कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा, कांस्टेबिल स्वदेश, दिनेश, धर्मेन्द्र को साथ लेकर जीतू को उसकी दुकान से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जीतू और सचिन को दीपा की हत्या के आरोप में जेल भेजा है।