सासनी, हाथरस। सोमवार को श्री महिला हरी संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में कस्बा में कन्या इंटर कालेज से ठंडी सडक पर स्थित श्री राधारानी मंदिर परिसर से श्री राधारानी की शोभा यात्रा नगर में बडे ही धूमधाम के साथ निकाली गई। श्री राधा रानी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्रीमदभागवत कथा के समापन के बाद देर शाम संगीतमय ध्वनि के साथ श्री राधारानी के भजनो के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिससे नगर भक्तिमय हो गया।
श्री राधारानी जन्मोत्सव के मौके पर राया की नफीरी की मधुर ध्वनि के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो मंदिर परिसर से शुरू होकर मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, शहीद पार्क बस स्टेन्ड एवं कमला बाजार,ठन्डी सडक सेें होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया । नगरवासियो ने शोभायात्रा में पुष्प वर्षा कर श्रीराधारानी का स्वागत किया। देर रात भजन संध्या का आयेाजन किया गया। नरेश अग्रवाल, मंजू अग्रवाल के अलावा पूर्व चेयरमैन चित्रा वाष्र्णेय, नरेन्द्र वाष्र्णेय, उत्तम वाष्र्णेय,कमलेश वाष्र्णेय, साधना, नीलू शर्मा, पूनम वाष्र्णेय, अंजू वाष्र्णेय, गुड्डो ,विमला, कुसुम, रिंकी, पूजा, ममता, स्नेह, विमला, वाष्र्णेय, मीरा, मुन्नीदेवी, सुनीता,गीता, रेखा, कल्पना, श्रीनाथ पाठक, शीला लक्ष्मी, सविता, रिंकी आदि मौजूद थे।
विशाल भंडारे के साथ श्रीमद्भागवत कथा समापन
कस्बा के ठंडी सडक स्थित श्री राधारानी मंदिर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान प्रवचन का विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया। भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। श्रीमद्भागवत कथा समापन के दौरान आचार्य राघव जी महाराज ने राजा परीक्षित बने नरेश कुमार तथा मंजू अग्रलवा के साथ विधि विधान पूर्वक हवन यज्ञ कर पूजा अर्चना की साथ ही छप्पन भोग प्रसाद तथा भंडारे में बने सभी व्यंजनों को लेकर देव-एवं देवी का भोग लगाया तत्पश्चार भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस दौरान चित्रा वाष्र्णेय, मंजू अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, संगीता, संगीता गर्ग, उत्तम वाष्र्णेय, अंजू वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।