Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में विश्वकर्मा पूजा व गोष्ठी संपन्न

श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में विश्वकर्मा पूजा व गोष्ठी संपन्न

घाटमपुर, कानपुर। निर्माण एवं सृजन के देवता विश्वकर्मा की जयंती को समूचे क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। औद्योगिक संस्थानों के साथ ही वाहनों के शोरुम व कारखानों में लोगों ने हवन पूजन के साथ ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा की क्षेत्र स्थित श्रीशक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहारी में भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न प्रयोगशालाओं में रखे उपकरणों एवं वाहन तथा अन्य मशीनों की पूजा भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करके की गई। इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें भगवान विश्वकर्मा के जीवन एवं उनके कार्यों को बताने वाले ऋग्वेद सहित चारों वेदों की विधिवत पूजा की गई एवं सृष्टि के निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की गई कॉलेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने कहा कि इस वर्ष इस दिन प्रदेश सरकार द्वारा अवकाश घोषित ना कर इस पर्व पर विश्वकर्मा जी के जीवन एवं कार्यों को छात्र-छात्राओं को बताने के लिए कालेज खोलकर ऐसा आयोजन करने के लिए उन्हें धन्यवाद अदा किया जाता है। श्री त्रिवेदी ने देश के प्राचीन धर्म ग्रंथों में वर्णित विश्वकर्मा जी के कार्यों पर शोध करने की आवश्यकता पर बल दिया। बीटीसी प्रवक्ता जितेंद्र पांडे डॉक्टर प्रभाकर डॉक्टर संदीप त्रिपाठी प्राचार्य डॉक्टर भावना शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा जी के वर्णित सिद्धांतों को सिद्ध करने के लिए इस पर बड़े पैमाने पर शोध कार्य किए जाने की जरूरत है। इस अवसर पर डॉक्टर संगीता गौतम, डॉक्टर जय किशोर, डॉक्टर मंजू अग्निहोत्री, देवेश द्विवेदी, राजीव चैहान, सत्येन्द्र अग्निहोत्री, अरविंद कुमार आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।