Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » घाटमपुर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

घाटमपुर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

घाटमपुर, कानपुर। नव निर्वाचित एवं निर्विरोध चुने गए बार एसोसिएशन घाटमपुर के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोहंदक धूमधाम से संपन्न हो गया। समारोह में आए अतिथियों व साथी अधिवक्ताओं ने नई कमेटी को बधाई व शुभकामनाएं दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर स्थानीय बार एसोसिएशन हाल में समारोह आयोजित कर पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार उर्फ जैकी ने शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में अधिवक्ताओं की समाज में जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैंने भी अधिवक्ता की डिग्री हासिल की है। एक पीड़ित नागरिक जब वकील की शरण में जाता है, तो बहुत उम्मीद लेकर जाता है, उसे लगता है कि वकील साहब हमें न्याय दिला देंगे इसलिए वकील न्याय के सिपाही कहे जाते हैं। उन्होंने वकीलों की मांग पर अधूरे पड़े हाल को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया विशिष्ट अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन रामगोपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक को न्याय मिले यही कानून की मंशा है। न्याय में अधिवक्ताओं की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए नई कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी। बार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष पद से एडवोकेट श्यामबाबू सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेवालाल कुरील, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र उमराव, महासचिव शिव सिंह परमार, कोषाध्यक्ष गिरीश तिवारी, मंत्री सूर्य प्रताप भान, संयुक्त मंत्री प्रशासन अजय कुमार सोनकर, संयुक्त मंत्री प्रकाशन योगेंद्र कुशवाहा, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय संतोष पाल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बलवान सिंह सचान, उजियारी लाल यादव रामप्रकाश भदोरिया, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रामजी यादव, राजेश सोनकर आशीष अवस्थी व विजय बाबू ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की कार्यक्रम की अध्यक्षता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सीताराम सचान ने तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सचान द्वारा किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार अमित गुप्ता सपा नेता विजय सचान के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम शरण गुरु प्रसाद गौतम, नवीन कमल आदि लगभग 1 सैकड़ा से ज्यादा अधिवक्ता मौजूद रहे।